Question PaperStudy Material

RSMSSB Patwari 24 Oct Morning Shift Question Paper 2021

RSMSSB Patwari 24 Oct 2021 Answer Key

आज इस आर्टिकल में हम आपको RSMSSB Patwari 24 Oct Morning Shift Question Paper 2021 के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप RSMSSB Patwari 24 Oct 2021 Answer Key चेक कर सकते है.

RSMSSB Patwari 24 Oct Morning Shift Question Paper 2021

RSMSSB Patwari 24 Oct Morning Shift Question Paper 2021
RSMSSB Patwari 24 Oct Morning Shift Question Paper 2021

Q. जठरशोथ (गैस्ट्राइटिस) मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है ?

(A) उदर
(B) पैर
(C) त्वचा
(D) फेफड़े

Q. मानव में कितने मेरु तंत्रिका युग्म पाए जाते हैं ?

(A) 37
(B) 31
(C) 12
(D) 10

Q. मशरूम क्या है ?

(A) प्राणी
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) पादप

Q. एन्ज़ाइम जिसकी उपस्थिति में ग्लूकोज़ एवं फ्रक्टोज़ एल्कोहल में परिवर्तित हो जाते हैं/है –

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) इनवर्टेज़
(C) ज़ाइमेज़
(D) माल्टेज़ी

Q. निम्न में से कौन से तत्त्व मानक दाब एवं कमरे के तापमान पर तरल (द्रव) होते हैं ?
1. हीलियम
2. ब्रोमाइन
3. मरकरी
4. क्लोरीन
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें :

(A) यह सभी
(B) 2,3,4
(C) 2,3
(D) 1,2,3

Q. निम्न को सुमेलित करें:
a. न्याय 1. कणाद
b. वैशेषिक 2.  शंकराचार्य
c. योग 3. गौतम
d. वेदांत 4. पतंजलि
दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें।

(A) 3. 4 1 2
(B) 3 1 4 2
(C) 2 3 4 1
(D) 4 1 2 3

Q. दिल्ली पर शासन करने वाले निम्न गुलाम वंश शासकों का कालक्रमानुसार सही क्रम कौन सा है ?

(A) इल्तुतमिश, बलबन, नासिरुद्दीन, रज़िया
(B) रज़िया, नासिरुद्दीन, बलबन, इल्तुतमिश
(C) नासिरुद्दीन, बलबन, रज़िया, इल्तुतमिश
(D) इल्तुतमिश, रज़िया, नासिरुद्दीन, बलबन

Q. डी.पी.टी. टीका इन बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है –

(A) डेंगू, पटुंसिस एवं टायफॉइड
(B) डेंगू, पोलियो एवं टेटनस
(C) डिप्थीरिया, पटुंसिस एवं टायफॉइड
(D) डिप्थीरिया, पर्टसिस एवं टेटनस

Q. 1800 में हम्पी के भग्नावशेष को किसके द्वारा प्रकाश में लाया गया ?

(A) निकोलो डी कोन्टी
(B) कर्नल कोलीन मेकेन्जी
(C) थोमस हिकी
(D) डोमिन्गो पेस

Q. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना में हुई थी।

(A) 1916
(B) 1902
(C) 1906
(D) 1904

Q. निम्न वक्तव्यों पर विचार करें : अकबर ने राजपूतों से सहयोग एवं मित्रता की अपेक्षा की :
1. अफगान विद्रोह को दबाने के लिए।
2. भारत में मुग़ल साम्राज्य की नींव को मज़बूत करने के लिए।
3. फतेहपुर सीकरी में इबादतखाना के निर्माण के लिए
4. भारत पर आक्रमण करने वाली विदेशी जनजातियों को हराने के लिए।
उपरोक्त में से कौन से वक्तव्य सही हैं ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1, 2,4
(C) 2, 3
(D) केवल 2

Q. दिलवाड़ा मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं ?

(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) हिन्दू धर्म एवं जैन धर्म
(D) हिन्दू धर्म

Q. निम्न में से कौन संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ?

(A) जे.बी. कृपलानी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) जे.एल. नेहरू
(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

Q. निम्न घटनाओं का सही क्रम क्या है ?
1. अंतरिम सरकार का गठन
2. कैबिनेट मिशन का आगमन
3. मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्यवाही जिन्ना द्वारा शिमला सम्मेलन को बर्बाद करना

(A) 4, 2, 3,1
(B) 1, 3, 4,2
(C) 2, 4, 3,1
(D) 3,2,4,1

Q. निम्न को मिलाइए :
राष्ट्रपति /कार्यकाल
a. डॉ. ज़ाकिर हुसैन 1. 1987-1992
b. आर. वेंकटरमण 2. 2002-2007
c. डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम 3. 1967-1969
सही उत्तर है:

(A) 1 3 2
(B) 1 2 3
(C) 3 1 2
(D) 2 3 1

Q. ___________ द्वारा भारतीय संविधान से सम्पत्ति का अधिकार विलोपित किया गया।

(A) 71वें संशोधन अधिनियम
(B) 44वें संशोधन अधिनियम
(C) 40वें संशोधन अधिनियम
(D) 86वें संशोधन अधिनियम

Q. केन्द्रीय मंत्री परिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) लोक सभा
(C) राज्य सभा
(D) राष्ट्रपति

Q. नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को अभिकथन (A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया हैं। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
अभिकथन (A) : भारत में न्यायपालिका कार्यपालिका से स्वतन्त्र है।
तर्क (R) : न्यायपालिका सरकार का पक्ष लेती है और उसकी योजनाओं के कार्यान्वयन में सहायता करती है।

(A) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(C) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(D) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।

Q. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 338-A – अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग अन्तःस्थापित किया गया

(A) 89वें संशोधन अधिनियम, 2003 द्वारा
(B) 102वें संशोधन अधिनियम, 2018 द्वारा
(C) 104वें संशोधन अधिनियम, 2020 द्वारा
(D) 105वें संशोधन अधिनियम, 2021 द्वारा

Q. निम्न में से किस अभिनेत्री ने 2019 के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता ?

(A) भूमि पेडनेकर
(B) कंगना रणौत
(C) आलिया भट्ट
(D) तापसी पन्नू

Q. पोषण ज्ञान, स्वास्थ्य एवं पोषण पर राष्ट्रीय डिजिटल भण्डार प्रारम्भ किया

(A) गृह मंत्रालय ने
(B) नीति आयोग ने
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय ने
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने

Q. आर.बी.आई. के निर्देशानुसार, 1 अक्टूबर महीने में दस घंटे से अधिक नकद की अनुपलब्धता के लिए बैंकों पर प्रति ए.टी.एम. ₹ ____दण्ड लगाया जाएगा।

(A) 5,000
(B) 25,000
(C) 10,000
(D) 15,000

Q. निम्न में से कौन भारत का कोविड-19 टीका पाने वाला प्रथम देश है ?

(A) इंडोनेशिया
(B) ब्राजील
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) मालदीव

Q. किन देशों के रेलवे के संयुक्त प्रयासों से बहाल हल्दीबाड़ी – चिलाहाटी रेल मार्ग पर मालगाड़ी (फ्रेट ट्रेन) नियमित रूप से फिर से शुरू की गई ?

(A) भारत – नेपाल
(B) भारत-म्यांमार
(C) भारत-पाकिस्तान
(D) भारत – बांग्लादेश

Q. निम्न में से कौन सा/कौन सी डिजिटल इंडिया फ्लैगशिप स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा शुरू किया गया/की गयी डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव/सेवाएँ है ?

(A) ये सभी
(B) मोबाइल आधारित उमंग सेवाएँ
(C) डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर
(D) डिजी लॉकर

Q. बुद्धदेब गुहा, एक प्रख्यात___________थे, जिनका हाल ही में देहावसान हुआ।

(A) संगीतज्ञ
(B) राजनीतिज्ञ
(C) खिलाड़ी
(D) लेखक

Q. मरियप्पन थंगवेलू और शरद कुमार, जिन्होंने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में पदक जीते थे, किस खेल से संबंधित हैं ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ऊँची कूद (हाई जम्प)
(C) भाला फेंक (जैवलिन थ्रो)
(D) निशानेबाजी

Q. राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की प्रथम आकस्मिक लैन्डिंग सुविधा (हवाई-पट्टी) का उद्घाटन हाल ही में राजस्थान के किस जिले में हुआ ?

(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) उदयपुर
(D) बाड़मेर

Q. डी.आर.डी.ओ. के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सी. विजयाकुमार
(C) डॉ. जी. सतीश रेड्डी
(D) के. सिवन

Q. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं, इन्हें उसके नीचे रखे गये विकल्पों में से किसी एक में उसी क्रम में दिया गया है।
aa_bcb_abccc_bca_abc
सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) abaa
(B) bbab
(C) bbaa
(D) aaba

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
कैंची : कपड़ा :: ______:______

(A) उस्तरा : बाल
(B) कलम : कागज
(C) भट्ठी : कोयला
(D) चट्टान : पत्थर

Q. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।

(A) EIM
(B) MOT
(C) HLP
(D) IMO

Q. अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में दायें छोर से 7वें अक्षर के बायीं ओर का 11वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) P
(B) D
(C) E
(D) I

Q. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में ब्रिक्स सम्मेलन 2021 की परोक्ष रूप से (वर्चुअली) अध्यक्षता की। यह सम्मेलन वार्षिक कार्यक्रम का कौन सा संस्करण था ?

(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 15

निर्देश दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों (35-37) के उत्तर दीजिए :

रेबीज एक रोग है, जो रेबीज़ संक्रमित जानवरों, साधारणतया कुत्ते के काटने से मनुष्यों एवं जानवरों में संचारित होता है । यह संक्रमित जानवर की लार में उपस्थित विषाणु के द्वारा होता है जो पीड़ित के घाव पर जमा हो जाता है और कई गुना बढ़कर मस्तिष्क एवं मेरुरज्जू की ओर बढ़ जाता है । यदि इलाज नहीं कराया गया तो इस प्रकार के लगभग आधे केसों में रेबीज़ विकसित हो जाता है । रोग के लक्षण काटने के एक से तीन महीने बाद शुरू होते हैं । भारत में रेबीज़ के निदान के लिए बहुत कम लैबोरेटरी जाँच उपलब्ध हैं । कुत्ते के काटने से हुए घाव को साबुन और पानी से तत्काल धोना एहतियाती उपायों में शामिल है। घाव का इलाज सेटावायन (Cetavion) : स्प्रिट और आयोडिन का टिंचर (घोल) से भी किया जाता है।

Q. रेबीज़ संक्रमित जानवर के एक स्वस्थ जानवर को काटने का परिणाम निश्चित तौर पर रेबीज़ का फैलाव होता है।

(A) निश्चित सही है।
(B) निश्चित गलत है।
(C) डेटा अपर्याप्त ।
(D) संभवतः सही है।

Q. रेबीज़ की पहचान के लिए घरेलू कुत्तों के लार की समय-समय पर जाँच करानी चाहिए।

(A) निश्चित गलत है।
(B) संभवतः सही है।
(C) निश्चित सही है।
(D) डेटा अपर्याप्त है।

Q. रेबीज़ किसी भी जानवर के खले कटे घावों के द्वारा दूसरे जानवरों को संचारित हो सकता है।

(A) निश्चित गलत है।
(B) संभवतः सही है।
(C) संभवतः गलत है।
(D) निश्चित सही है।

Q. सिमरन ने राहुल को बताया, “वह लड़की मेरे मित्र की माँ के जीजा की सबसे छोटी बेटी है।” वह लड़की सिमरन की दोस्त से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) भतीजा/भान्जा
(B) भतीजी/भान्जी
(C) आँटी
(D) कज़िन

Q. यदि BUS’ को ‘DWU’ कूटित किया गया है तो आप ‘ROBS’ का कूट क्या बनायेंगे ?

(A) TQDU
(B) SPDO
(D) TOCU
(C) SPCD

Q. H, I, J, K, L, M और N केन्द्र की ओर मुख कर एक वृत्त में बैठे हैं। H और K का पड़ोसी है L, M और J के मध्य N नहीं है । M, H के तत्काल दायें है । I, N के बायें दूसरा है। निम्न युग्मों में से किसमें दूसरा व्यक्ति, पहले व्यक्ति के तत्काल बायें बैठा है?

(A) HL
(B) LI
(C) KL
(D) MI

Q. लड़कियों की एक पंक्ति में, पिंकी बायें से 11वीं है और डिंकी दाहिने छोर से 13वीं है । सीमा, पिंकी के दायें से दूसरी और डिंकी के बायें से चौथी है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ हैं ?

(A) 28
(B) 30
(C) 27
(D) 29

Q. महेश पश्चिम की ओर 20 मीटर चला, बायें मुड़कर 20 मीटर चला, फिर वह दायें मुड़कर 20 मीटर चला और दुबारा दायें मुड़कर 20 मीटर चला। अब महेश अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) 90 m/मीटर
(B) 40 m/मीटर
(C) 60 m/मीटर
(D) 80 m/मीटर

Q. प्रश्न चिह्न (?) के लिए सही अक्षर प्रदान करें
XA, ?, DI, GO, JU

(A) CE
(B) VE
(C) WE
(D) AE

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं नाइट्रोजन : गैसीय :: ______:______

(A) नाइट्रोजन : ऑक्सीजन
(B) लेड : पेन्सिल
(C) पंख : डैना
(D) मरक्युरी : तरल (द्रव)

Q. निम्न शब्दों का अर्थपुर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. लकड़ी
2. पुस्तक
3. फैक्टी
4. कागज़
5. मुद्रण

(A) 4,2,3,5,1
(B) 1,3,4,5,2
(C) 2,5,1,4,3
(D) 3,1,4,2,5

Q. अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में दायें छोर से 9वें अक्षर के दायें ओर का चौथा अक्षर कौन सा होगा ?

(A) X
(B) D
(C) V
(D) G

Q. सुनीता का परिचय कराते हुए, निकिता ने कहा, “वह मेरे पिता की इकलौती बेटी की इकलौती बेटी है” । निकिता, सुनीता से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आंटी
(C) कज़िन
(D) नीस

Q. यदि ‘ROME’ को लिखा जाता है ‘MORE’, तो ‘DARE’ को लिखा जाएगा –

(A) RADE
(B) REED
(C) ROAD
(D) RAED

Q. अनिल उत्तर की ओर 10 कि.मी. चला । वहाँ से वह पीछे पलटा और दक्षिण की ओर 6 कि.मी. चला । उसके बाद वह पूर्व की ओर 3 कि.मी. चला । वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर था ?

(A) 9 कि.मी.
(B) 16 कि.मी.
(C) 5 कि.मी.
(D) 17 कि.मी.

Q. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनें।

(A) 10,7
(B) 8,8
(C) 12,4
(D) 3, 13

Q. यदि ‘वर्षा’ है ‘पानी’, ‘पानी’ है ‘सड़क, ‘सड़क’ है ‘बादल’, ‘बादल’ है ‘आकाश’, ‘आकाश’ है ‘समुद्र’ और ‘समुद्र’ है ‘मार्ग’ तो हवाईजहाज कहा उड़ते है?

(A) सड़क
(B) पानी
(C) बादल
(D) मार्ग

Q. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. बीज
2. पौधा
3. पुष्प
4. फल
5. वृक्ष

(A) 1,2,5,3,4
(B) 1,2,3,5,4
(C) 2,3,4,1,5
(D) 1,5,4,2,3

Q. एक स्कूल में पाँच शिक्षक थे । A और B संस्कृत तथा गणित पढ़ाते थे । X और B गणित इतिहास पढ़ाते थे । Y और A हिन्दी तथा संस्कृत पढ़ाते थे। Z और B भूगोल तथा स्पैनिश पढ़ाते थे। निम्न में से कौन सा युग्म गणित और इतिहास दोनों पढ़ाता था ?

(A) B, Y
(B) B, X
(C) A, B
(D) Z,Y

Q. 60 और 90 के मध्य सभी अभाज्य संख्याओं का औसत ज्ञात करें।

(A) 72.55
(B) 74.71
(C) 74.00
(D) 76.22

Q. एक बैग में तीन प्रकार के सिक्के है – 1 रुपये, 50 पैसे, और 25 पैसे के कुल 175 सिक्के हैं । यदि प्रत्येक प्रकार के सिक्कों का कुल मूल्य समान हो, तो बैग में कुल राशि है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ₹ 39
(C) ₹26
(D) ₹75 58

Q. दो शंकुओं की त्रिज्याओं का अनुपात 2 : 1 एवं उनके आयतन समान हैं । उनकी ऊँचाइयों का अनुपात ज्ञात कीजिए।

(A) 1:4
(B) 4:1
(C) 2:1
(D) 1:8

Q. अस्मिता ने ₹ 9,534 की एक राशि 4 प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर से किसी नियत समयावधि पश्चात् कुल ₹ 11,442 की राशि प्राण करने के लिए निवेश किया । कुल राशि प्राप्त की के लिए उसने कितने वर्षों के लिए निवेश किया ।

(A) 5 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Q. चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की गई ₹ 12,000 की राशि 5 वर्षों बाद दुगुनी हो जाती है । 20 वर्षों बाद यह हो जाएगी

(A) ₹ 1,44,000
(B) ₹ 1,40,000
(C) ₹1,96,000
(D) ₹1,92,000

Q. यदि 24 संतरों का मूल्य ₹ 72 है, तो 120 संतरों का मूल्य ज्ञात कीजिए।

(A) ₹580
(B) ₹190
(C) ₹360
(D) ₹182

Q. A का 30% वेतन, B के वेतन के वें के 20% * बराबर है। यदि B का वेतन ₹ 2.400, ता वेतन क्या है ?

(A) इनमें से कोई नहीं ​
(B) ₹ 1,010
(C) ₹960
(D) ₹2,060

Q. एक वस्तु को बेचकर, महेश ने खरीद मूल्य के एक चौथाई के बराबर लाभ अर्जित किया । यदि उसने उसे ₹375 में बेचा तो, लागत मूल्य क्या था ?

(A) ₹281.85
(B) ₹312.56
(C) ₹360.43
(D) ₹300.00

Q. 3120 ÷ 26 + 13 x 30 = ?

(A) 510
(B) 240
(C) 530
(D) 390

Q. एक आयताकार क्षेत्र का परिमाप 480 m है और लम्बाई एवं चौड़ाई के बीच का अनुपात 5 : 3 है। उसका क्षेत्रफल है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 13501 sq.m.
(C) 15501 sq.m.
(D) 13500 sq.m.

Q. 4% चीनी वाले एक 6 लीटर घोल में से एक लीटर पानी वाष्पित हो गया। बचे हुए घोल में चीनी का प्रतिशत है

(A) 1.8%
(B) 3.8%
(C) 4.8%
(D) 5.8%

Q. एक बेईमान दुकानदार आलू को लागत मूल्य पर बेचने का दिखावा करता है, परन्तु वह 1 कि.ग्रा. के स्थान पर 950 ग्राम तौलता है । लाभ का प्रतिशत क्या है ?

(A) 6.06%
(B) 5.44%
(C) 6.66%
(D) 5.26%

Q. यदि 1 आदमी या 2 महिलाएँ या 3 लड़के एक काय क हिस्से को 44 दिनों में कर सकते हैं, तो वही कार्य के हिस्से को 1 आदमी. 1 महिला और 1 लड़का करेंगे

(A) 34 दिन में
(B) 20 दिन में
(C) 24 दिन में
(D) 28 दिन में

Q. यदि 21a + 21b का मान 1134 है, तो a और b का औसत कितना है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 20
(C) 27
(D) 56

Q. एक घनाभ की विमाएँ हैं 7 cm, 11 cm और 13 cm । कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल है

(A) 200 cm
(B) 3110 cm2
(C) 622 cm
(D) 100 cm2

Q. 1540 के 1/7 का 20% कितना

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 44
(C) 88
(D) 22

निर्देश (प्रश्न 73 से 75) : दिये गये प्रश्नों का उत्तर देने हेतु निम्नलिखित सूचना का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें:

शट एवं संख्या विन्यास मशीन को जब शब्दों एवं संख्याओं की निवेश रेखा दी जाती है तब वह प्रत्येक चरण में एक विशिष्ट नियम का अनुसरण कर उन्हें पुनःव्यवस्थित कर देती है । निवेश और पुनःव्यवस्था का एक उदाहरण निम्नलिखित है :
निवेश : goal 63 57 home five task 82 17
चरण I : 82 goal 6357 home five task 17
चरण II : 82 five goal 63 57 home task 17
चरण III : 82 five 63 goal 57 home task 17
चरण IV : 82 five 63 goal 57 home 17 task
और चरण IV अंतिम उत्पाद है।
उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमों के अनुसार निम्न प्रश्नों में दिये गये निवेश के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात करे :

Q. एक निवेश का चरण II है
निम्न में से कौन सा चरण V होगा ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 67 cat 42 dog 25 fight 12 man
(C) 67 cat 42 dog 25 12 fight man
(D) 67 cat 42 dog 12 25 fight man

Q. एक निवेश का चरण III है
81 boat 73 wheel spike dancer 32 59 पुन: व्यवस्थापन को पूर्ण करने के लिए कितने और चरण की आवश्यकता है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Q. निवेश : host 15 32 page 43 over mother 92
निम्नलिखित में से अंतिम से पहला चरण क्या होगा ?

(A) इनमें से कोई नहीं ​
(B) IV
(C) VI
(D) VII

Q. छप्पन का मैदान स्थित है

(A) चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ के बीच
(B) बाँसवाड़ा-डूंगरपुर के बीच
(C) प्रतापगढ़-बाँसवाड़ा के बीच
(D) बाँसवाड़ा-कुशलगढ़ के बीच

Q. सहरिया जनजाति राजस्थान के किस जिले में निवास करती है ?

(A) कोटा
(B) बाराँ
(C) झालावाड़
(D) बूंदी

Q. निम्न में से कौन से कछवाहा शासक ने मीणाओं को हराकर आमेर को अपनी राजधानी बनाया ?

(A) मानसिंह
(B) दूल्हेराय
(C) जयसिंह
(D) कोकिलदेव

Q. ‘राजस्थान उच्च न्यायालय की पीठ (बेंच) निम्न में से कहाँ स्थित है ?

(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Q. सुमेलित कीजिए:
पुस्तक / लेखक
a. हम्मिरायण – 1. बादर
b. वीरमायण – 2. मंछाराम सेवग
c. रघुनाथ रूपक – 3. भांडउ व्यास

(A) 1 2 3
(B) 3 2 1
(C) 2 1 3
(D) 3 1 2

Q. गंगानगर से हनुमानगढ़ जिले का गठन कब हुआ था ?

(A) 12.07.94
(B) 01.08.94
(C) 18.04.96
(D) 18.04.95

Q. राजस्थान में, निम्न में से कौन सा नृत्य केवल पुरुषों द्वारा किया जाता है ?

(A) कत्थक
(B) घूमर
(C) कच्छी घोड़ी
(D) तेरह ताली

Q. कौन सा युग्म असंगत है ?

(A) हर्षनाथ मंदिर सीकर
(B) आथूणा मंदिर बाड़मेर
(C) हर्षत माता मंदिर- आभानेरी, दौसा
(D) विभीषण मंदिर- कैथून, कोटा

Q. 1857 में नसीराबाद में विद्रोह करने वाली बटालियन थी

(A) 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
(B) बॉम्बेलांसर्स
(C) 30वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
(D) मेरवाड़ा बटालियन

Q. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए:
सूची-1 सूची-II
a. कुम्भलगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य 1. सरिस्का
b. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान 2. जैसलमेर
c. मरु राष्ट्रीय उद्यान 3. भरतपुर
d. टाइगर रिजर्व 4. राजसमन्द

(A) 3 1 2 4
(B) 4 3 2 1
(C) 1 4 2 3
(D) 1 2 3 4

Q. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को द्वारा निलम्बित किया जा सकता है।

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(D) राजस्थान के राज्यपाल

Q. चौहान राजवंश के निम्नलिखित शासकों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:
1. पृथ्वीराज III
2. अजयराज
3. अर्णोराज
4. विग्रहराज IV

(A) 2, 3, 1, 4
(B) 1, 3, 2, 4
(C) 1, 4, 2, 3
(D) 2, 3, 4, 1

Q. राजस्थान की प्राचीन रियासत के संदर्भ में कांसा परोसा क्या था ?

(A) भूमि का एक प्रकार
(B) सिंचाई की एक किस्म
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) एक प्रकार की लाग (कर)

Q. निम्नलिखित को सुमेलित करें :
पर्यटन सर्किट/ क्षेत्र
a. ब्रज मेवात सर्किट – 1. अलवर-भरतपुर-सवाई माधोपुर
b. शेखावाटी सर्किट 2.  अजमेर- पुष्कर-मेड़ता नागौर
c. मरु सर्किट 3. चुरू-सीकर-झुंझुनूं
d. मेरवाड़ा सर्किट 4. जोधपुर-जैसलमेर बीकानेर बाड़मेर

(A) 2 1 4 3
(B) 3 2 1 4
(C) 4 2 3 1
(D) 1 3 4 2

Q. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल की कार्यपालक शक्तियों से संबंधित है ?

(A) अनुच्छेद 158
(B) अनुच्छेद 142
(C) अनुच्छेद 154
(D) अनुच्छेद 171

Q. शेखावाटी किसान आंदोलन सन् 1947 में किसके प्रयासों से समाप्त हुआ ?

(A) हीरालाल शास्त्री
(B) जमनालाल बजाज
(C) जयनारायण व्यास
(D) माणिक्यलाल वर्मा

Q. सवाई रामसिंह-II द्वारा किस वर्ष राजस्थान कला विद्यालय की स्थापना की गई ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1882
(C) 1860
(D) 1857

Q. संत पीपा की गुफा कहाँ है ?

(A) गागरोन
(B) पीपाड़
(C) टोडा
(D) धनेरा

Q. ‘अलखिया सम्प्रदाय’ की स्थापना किसने की?

(A) भोलानाथ
(B) संत दासजी
(C) चरण दास
(D) स्वामी लाल गिरी

Q. अलवर जिले के जोगी जाति के लोग निम्न में से किस वाद्य को बजाते हैं ?

(A) जन्तर
(B) रबाज
(C) भपंग
(D) सारंगी

Q. सूची-1 (विरासत) का सूची-II (स्थान) के साथ मिलान करें और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें:
सूची-I सूची-II
a. गजनेर महल 1. बाड़मेर
b. किराडू मंदिर 2. उदयपुर
c. जग मंदिर 3. बीकानेर

(A) 1 2 3
(B) 2 1 3
(C) 3 1 2
(D) 3 2 1

Q. नागौर का ‘बू’ गाँव किस कलात्मक कार्य के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) हस्त निर्मित कागज
(B) जूट पट्टी
(C) कच्ची मिट्टी के खिलौने
(D) मोटी सूती शॉल

Q. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें :
1. राजस्थान में लोकायुक्त संस्था को वर्ष 1973 में स्थापित किया गया था।
2. न्यायमूर्ति आई.डी. दुआ राजस्थान राज्य के प्रथम लोकायुक्त थे ।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?

(A) केवल 1 सही है।
(B) केवल 2 सही है।
(C) 1 एवं 2 दोनों सही हैं।
(D) 1 एवं 2 दोनों गलत हैं।

Q. राजस्थान के वे राज्यपाल जिनका कार्यकाल दौरान निधन हुआ
1. एस. के. सिंह
2. श्रीमती प्रभा राव
3. निर्मल चंद जैन
4. दरबारा सिंह

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 2,4
(D) 1, 2, 3, 4

Q. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल का कालक्रमानुसार सही क्रम है ?

(A) हरिदेव जोशी- भैरोंसिंह शेखावत जगन्नाथ पहाड़िया शिवचरण माथुर
(B) शिवचरण माथुर – जगन्नाथ पहाड़िया – भैरोंसिंह शेखावत- हरिदेव जोशी
(C) जगन्नाथ पहाड़िया – भैरोंसिंह शेखावत – शिवचरण माथुर हरिदेव जोशी
(D) शिवचरण माथुर – हरिदेव जोशी – जगन्नाथ पहाड़िया – भैरोंसिंह शेखावत

Q. निम्न में से कौन सा युग्म सही है
संस्थान – स्थापना

(A) राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी -1980
(B) राजस्थान साहित्य अकादमी – 1969
(C) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी – 1957
(D) राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी – 1982

Q. ‘अशोकाष्टमी’ मनाई जाती है

(A) चैत्र शुक्ल अष्टमी को
(B) चैत्र कृष्ण अष्टमी को
(C) वैशाख शुक्ल अष्टमी को
(D) श्रावण कृष्ण अष्टमी को

Q. राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे ?

(A) श्री इन्द्रजीत खन्ना
(B) श्री एन.के. जैन
(C) श्री अमरजीत सिंह
(D) श्री एम.डी. कौराणी

Q. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति एक उच्च स्तरीय समिति की संस्तुति पर राज्यपाल द्वारा की जाती है। इस समिति के अध्यक्ष होते हैं:

(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्य विधान मण्डल के अध्यक्ष
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Q. नीति निर्माण एक संयुक्त प्रयास होता है जिसमें बहुत सी संस्थाएँ हिस्सा लेती हैं। उन्हें सुमेलित करें:
a. संविधान 1. नीति निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका
b. संसद 2. नीति निर्माण के लिए मुख्य निकाय
c. मंत्रिमंडल 3. नीतियों का मुख्य स्रोत भारतीय संविधान है । प्रस्तावना और निदेशक सिद्धांत उसके प्रेरणा स्रोत हैं।
d. नीति आयोग 4. सरकार की मुख्य संसद द्वारा अनुमोदित की जाती हैं।

(A) 1 4 3 2
(B) 3 4 2 1
(C) 3 2 1 4
(D) 2 1 3 4

Q. किस विकल्प में विलोम युग्म है ?

(A) द्रुत मंद
(B) खोट-खौफ
(C) तीर्थ-तीखा
(D) मरियल-मरीचि

Q. ‘दूध के दाँत न टूटना’ मुहावरे का अर्थ है:

(A) अस्थाई होना
(B) ज्ञान और अनुभव न होना
(C) उम्र सात वर्ष से कम होना
(D) कमजोर होना

Q. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है

(A) षडानन = षट् + आनन
(B) गुरुपदेश= गुरु + उपदेश
(C) सप्तर्षि = सप्त + ऋषि
(D) अत्यावश्यक अती + आवश्यक

Q. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है ?

(A) सुबासिक, अभिमानी
(B) उनतीस, वर्तमान
(C) भुलक्कड़, हँसोड़ा
(D) फिलहाल, अधकचरा

Q. ‘रेलभाड़ा’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?

(A) बहुव्रीहि समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) कर्मधारय समास

Q. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ?
शब्द-युग्म अर्थ-भेद

(A) पवन पावन वायु – पवित्र
(B) गृह ग्राह घर – घड़ियाल
(C) आकार आकर आकृति – रचना
(D) परिमाण परिणाम मात्रा – नतीजा

Q. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए:
(1) साम्प्रदायिक
(2) न्यायाधीश
(3) पारीश्रमिक
(4) अभिसेक
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?

(A) (1) (2) और (4)
(B) (1) और (4)
(C) (2) और (3)
(D) (1) और (2)

Q. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध हैं ?

(A) आज मुझे बाजार जाना है।
(B) सूर्य पूर्व पर उगता है।
(C) राम रोटी खाया।
(D) मैंने भगवद्गीता पढ़ा है।

Q. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है।

(A) हिंसा करने वाला हिंसक
(B) पति धर्म ही जिसका व्रत हो पतिव्रता
(C) शोक की शुरुआत शोकांत
(D) सुंदर आकार वाला- सुडौल

Q. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?

(A) Review- पुनर्विलोकन
(B) Enforcement – अप्रभावशील होना
(C) Maladministration – व्यवस्थित प्रशासन
(D) Overdraft – अतिमात्रा

Q. किस विकल्प में ‘Indorsement’ शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?

(A) अधिरोपण
(B) अविश्वसनीय
(C) आक्षेप
(D) पृष्ठांकन

Q. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं है।

(A) मोक्ष, कैवल्य, मुक्त
(B) राधा, कमला, हरिप्रिया
(C) वस्त्र, वसन, पट
(D) लहर, तरंग, हिलोर

Comprehension

Directions: Read the following passage carefully and answer the questions given below: (118 to 122)

Philosophy of Education is a label applied to the study of the purpose, process, nature and ideals of education. It can be considered a branch of both philosophy and education. Education can be defined as the teaching and learning of specific skills, and the imparting of knowledge, judgment and wisdom, and is something broader than the societal institution of education we often speak of.

Many educationalists consider it a weak and woolly field, too far removed from the practical applications of the real world to be useful. But philosophers dating back to Plato and the Ancient Greeks have given the area much thought and emphasis, and there is little doubt that their work has helped shape the practice of education over the millennia.

Plato is the earliest important educational thinker, and education is an essential element in “The Republic” (his most important work on philosophy and political theory, written around 360 B.C.). In it, he advocates some rather extreme methods: removing children from their mothers’ care and raising them as wards of the and differentiating children suitable to the various castes, the highest receiving the most education, so that they could act as guardians of the city and care for the less able. He believed that education should be holistic, including facts, skills, physical discipline, music and art. Plato believed that talent and intelligence is not distributed genetically and thus is not found in children born to all classes, although his proposed system of selective public education for an educated minority of the population does not really follow a democratic model.

Aristotle considered human nature, habit and reason to be equally important forces to be cultivated in education, the ultimate aim of which should be to produce good and virtuous citizens. He proposed that teachers lead their students systematically, and that repetition be used as a key tool to develop good habits, unlike Socrates’ emphasis on questioning his listeners to bring out their own ideas. He emphasized the balancing of the theoretical and practical aspects of subjects taught, among which he explicitly mentions reading, writing, mathematics, music, physical education, literature, history, and a wide range of sciences, as well as play, which he also considered important

During the Medieval period, the idea of Perennialism was first formulated by St. Thomas Aquinas in his work “De Magistro”. Perennialism holds that one should teach those things deemed to be of everlasting importance to all people everywhere, namely principles and reasoning, not just facts (which are apt to change over time), and that one should teach first about people, not machines or techniques. It was originally religious in nature, and it was only much later that a theory of secular perennialism developed.

During the Renaissance, the French skeptic Michel de Montaigne (1533-1592) was one of the first to critically look at education. Unusually for his time, Montaigne was willing to question the conventional wisdom of the period, calling into question the whole edifice of the educational system, and the implicit university-educated philosophers were necessarily wiser than uneducated farm workers, for example.

Q. Why do educationists consider philosophy a ‘weak and woolly’ field ?

(A) None of these
(B) It is not practically applicable.
(C) Its theoretical concepts are easily understood.
(D) It is irrelevant for education.

Q. What do you understand by the term Perennialism’, in the context of the given comprehension passage ?

(A) It refers to something which existed in the past and no longer exists now.
(B) It refers to something which is of permanent importance.
(C) If refers to something which is quite unnecessary.
(D) It refers to something which is abstract and theoretical.

Q. Were Plato’s beliefs about education democratic?

(A) None of these
(B) No, not at all.
(C) Yes, it was democratic completely.
(D) Yes, it was democratic partially.

Q. What is the difference between the approaches of Socrates and Aristotle?

(A) Aristotle emphasized on the importance of paying attention to human nature; Socrates emphasized upon science.angis
(B) Aristotle felt the need for repetition to develop good habits in students; Socrates felt that students need to be constantly questioned.
(C) Aristotle felt the need for rote learning; Socrates emphasized on dialogic learning.
(D) There was no difference.

Q. Why did Aquinas propose a model education which did not lay mu emphasis on facts ?

(A) Facts are frozen in time.
(B) Facts are not important.
(C) Facts do not lead to holistic education
(D) Facts can change with the changing times.

Q. Which part of the sentence has an error Of the three wild beasts in the cage, this one seems the most ferocious.

(A) No error
(B) Of the three wild beasts in the cage
(C) this one seems
(D) the most ferocious.

Q. Give Synonym of:
Vituperate

(A) Encourage
(B) Abuse
(C) Appreciate
(D) Copy

Q. Give Antonym of:
Reprobate

(A) Lavish
(B) Elevated
(C) Virtuous
(D) Clumsy

Q. Give meaning of Idiom
At loggerheads

(A) very happy together
(B) in difficulty
(C) to be at strife
(D) None of these

Q. Which part of the sentence has an error ? He was not considered for promotion because his performance was not as good as the other members of the organizations.

(A) No error
(B) He was not considered for promotion
(C) because his performance was not
(D) as good as the other members of the organizations.

Q. RAM कहाँ पर स्थित होती है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मदर बोर्ड
(C) एक्सपैनशन बोर्ड
(D) एक्सटरनल ड्राइव

Q. _______ के लिए युज़र के डाटा या प्रोग्राम को स्टोर करने प्रत्यक्ष रूप से प्रयुक्त होता है.

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) फोल्डर
(C) फाइल
(D) रिसाइकिल बिन

Q. एमएस वर्ड में अधिकतम जूम प्रतिशत कितना होता है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 200
(C) 400
(D) 500

Q. निम्न में से कौन सा/से वर्ड प्रोसेसर का/ के उदाहरण है/हैं ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(C) वर्ड परफेक्ट
(D) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एवं वर्ड परफेक्ट दोनों

Q. _______ आपके कंप्यूटर को मैलिशयस सॉफ्टवेयर के विरुद्ध सुरक्षा में सहायता नहीं करता है।

(A) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर
(B) विन्डोज फायरवॉल
(C) विन्डोज डिफेन्डर
(D) ब्राउजर

Q. निम्न में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रथमतः कंप्यूटर मेमोरी में लोड होता है, जब एक कंप्यूटर चालू किया जाता है ?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डिवाइस ड्राइवर्स
(C) लैंग्वेज ट्रांसलेटर
(D) सिस्टम यूटिलिटिज़

Q. निम्न में से कौन सा ठोस अवस्था स्टोरेज डिवाइस का एक उदाहरण नहीं है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) डी.बी. डी. रोम
(C) मेमोरी कार्ड
(D) यू.एस.बी. फ्लैश ड्राइव

Q. डिवाइसेज, जैसे कि मॉनिटर तथा प्रिन्टर, जो कम्प्यूटरों से जुड़े हुए होते हैं, कहलाते हैं

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सिस्टम डिवाइसेज
(C) इनपुट डिवाइसेज
(D) पेरिफेरल डिवाइसेज

Q. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2007 में, एक एकल फाइल या डॉक्यूमेंट को कहते हैं एक __________

(A) नोटबुक
(B) वर्कबुक
(C) वर्कशीट
(D) शीट

Q. एक प्रोग्राम में त्रुटियों का पता लगाने और सुधारने की प्रक्रिया के लिए सही शब्द निम्न में से कौन सा है ?

(A) कम्पाइलिंग
(B) डिबगिंग
(C) ट्रांसलेटिंग
(D) इंटरप्रेटिंग

Q. एक मेगाबाइट वास्तव में _______ किलोबाइट के बराबर है।

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1000
(C) 1024
(D) 1084

Q. कौन सा पॉवर-प्वाइंट व्यू प्रिजेनटेशन के प्रत्येक स्लाइड को एक थम्बनेल के तौर पर डिस्प्ले करता है तथा स्लाइड्स को पुनः व्यवस्थित करने में उपयोगी है ?

(A) स्लाइड मास्टर
(B) स्लाइड डिजाइन
(C) स्लाइड सॉरंटर
(D) स्लाइड शो

Q. निम्न में से कौन सा एक प्वाइंट-एण्ड-ड्रा डिवाइस है ?

(A) कीबोर्ड
(B) स्कैनर
(C) प्रिन्टर
(D) माउस

Q. निम्न में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) टच पेड
(B) ऑप्टिकल स्कैनर
(C) कीबोर्ड
(D) माउस पैड

Q. निम्न में से कौन से राज्य का वनआच्छादित क्षेत्र अधिकतम है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) असम
(D) हिमाचल प्रदेश

Q. भारत के 15 एग्रो-क्लाइमेटिक (कृषि जलवायु) क्षेत्रों में निम्न में से किस क्षेत्र को ‘पश्चिमी शुष्क क्षेत्र’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है ?

(A) पश्चिम बंगाल दूअर्स
(B) उत्तर बिहार शुष्क क्षेत्र
(C) राजस्थान शुष्क क्षेत्र
(D) नेफा (NEFA) क्षेत्र

Q. DTP एक कम्प्यूटर संक्षेपण है, इसका सामान्यतया अर्थ है

(A) डॉक्यूमेन्ट टॉप पब्लिशिंग
(B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(C) डेस्कटॉप प्रोग्रामिंग
(D) डिजिटल टाइप प्रोग्राम

Q. बाणसागर पनबिजली परियोजना कहाँ पर स्थित है ?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) गुजरात

Q. भारतीय गंगीय मैदान को दक्षिणी पठार से विभक्त करने वाली पर्वत शृंखला कौन सी है ?

(A) काराकोरम
(B) विन्ध्य
(C) अरावली
(D) पूर्वांचल

Q. भारत के किस क्षेत्र में श्योक एवं नुब्रा घाटियाँ स्थित हैं?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) काँगड़ा क्षेत्र
(C) लद्दाख क्षेत्र
(D) चम्बा क्षेत्र

Q. असम की जलवायु है

(A) उष्णकटिबंधीय सवाना
(B) उष्णकटिबंधीय मानसून
(C) उष्णकटिबंधीय शुष्क
(D) शुष्क मरूस्थल प्रकार की जलवायु

Q. डायनेमो एक युक्ति है परिवर्तित करने की

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) यांत्रिक ऊर्जा को गति में

Q. सूची – I (चोटी) को सूची – II (पर्वत शृंखला) के साथ सुमेलित करें एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें:
सूची-I / सूची-II
a. गुरुशिखर 1. काराकोरम
b. धूपगढ़ 2. सतपुड़ा
c. डोडा बेट्टा 3. नीलगिरि
d. सासेर काँगरी 4. विन्ध्य
5. अरावली

(A) 5 2 3 1
(B) 4 2 3 1
(C) 5 4 1 3
(D) 4 5 2 3

आज इस आर्टिकल में हमने आपको RSMSSB Patwari 24 Oct Morning Shift Question Paper 2021, RSMSSB Patwari 24 Oct Shift 1 Question Paper 2021, RSMSSB Patwari 24 Oct 2021 Answer Key के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके  पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close