आज इस आर्टिकल में हम आपको साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज से जुड़ी जानकारी दे रहे है.
प्रतिशत अभ्यास के प्रश्न और उत्तर
साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज से जुड़ी जानकारी
ब्याज क्या है?
जब कोई व्यक्ति किसी से उधार लेता है, कोई धन का प्रयोग करने के लिए उस व्यक्ति द्वारा बैंक आदि को कुछ अतिरिक्त धन देना पड़ता है. इसी अतिरिक्त धन को ब्याज कहते हैं. ब्याज दो प्रकार के होते हैं:-
- साधारण ब्याज
- चक्रवर्ती ब्याज
साधारण ब्याज
वह ब्याज और मूलधन पर एक निश्चित समय के लिए एकसमान लगाया जाता है, साधारण ब्याज कहलाता है.
मूलधन
जो धन बैंक अभी से उधार लिया जाता है, उसे मूलधन कहते हैं. इसे p से निरूपित करते हैं.
मिश्रधन
मूलधन वह साधारण ब्याज के योग को मिश्रधन कहते हैं. इसे a से निरूपित करते हैं.
चक्रवर्ती ब्याज
जब एक निश्चित समय के बाद मूलधन के साथ-साथ ब्याज पर ब्याज की गणना की जाती है, तो इस प्रकार प्राप्त ब्याज को चक्रवर्ती ब्याज कहते हैं. यह समय अवधि साधारणतया वार्षिक छमाही या तिमाही होती है. यदि प्रश्न में अवधि में दी गई हो, तब समय अवधि को वार्षिक मान लेना चाहिए.
चक्रवर्ती मिश्रधन
मूलधन तथा चक्रवर्ती ब्याज के योग को चक्रवर्ती मिश्रधन कहते हैं.
चक्रवर्ती मिश्रधन = मूलधन + चक्रवर्ती ब्याज
आज इस आर्टिकल में हमने आपको साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर ज्ञात करना, चक्रवृद्धि ब्याज प्रश्न पीडीएफ, चक्रवृद्धि ब्याज के सूत्र, चक्रवृद्धि मिश्रधन ब्याज का फार्मूला के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments