Sainik School ने AISSEE 2021 का Result जारी कर दिया है जिसको आप ऑनलाइन चेक कर सकते है. AISSEE का Exam 5 Jan 2021 को कई शहरों में आयोजित किया गया. इस एग्जाम का रिजल्ट हर बार की तरह की 25 दिन के बाद जारी कर दिया गया है.
AISSEE 2021 का exam Class 6 और class 9 admission के लिए किया गया जिसका Result जारी कर दिया गया है.
Sainik School का Result डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Sainik School की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद में अपनी Result डाउनलोड कर सकते है. अगर आपको Result डाउनलोड करने के स्टेप्स के बारे में नहीं पता है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को फॉलो करें.
Sainik School AISSEE Result कैसे चेक करें
जिन student ने भी AISSEE 2021 का एग्जाम दिया है वो अपने रिजल्ट को नीचे दिए गए steps को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले Sainik School की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. https://www.sainikschooladmission.in
- इसके बाद में आपको CANDIDATE LOGIN पर क्लिक करना है.
- अब आपको मांगी गयी जरुरी डिटेल भर कर लॉग इन पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद में आपको Result दिखा दिया जाएगा.
Result By School
आज इस आर्टिकल में हमने आपको sainik school entrance exam result 2021 ,sainik school result 2021 class 6, sainik school admission 2020-21, sainik school result 2020-21, sainik school result 2021-22, nta sainik school, nta sainik school result 2021, aissee result 2021 merit list के बारे में बताया है.
अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments