संघीय कार्यपालिका से जुड़े सवाल और उनके जवाब

स्विस राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

एक वर्ष

भारत के राष्ट्रपति पद पर उन्नत किए जाने से पहले श्री प्रणब मुखर्जी किस विभाग पर पदासीन थे?

वित्त मंत्री

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु कितनी है?

25 वर्ष

USA के राष्ट्रपति की पदावधि कितनी है

4 वर्ष

राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह अधिकार प्राप्त है कि वह वित्तीय आपातकाल लागू कर दे?

अनुच्छेद- 360

भारत के राष्ट्रपति को विवेकाधिकार के अंतर्गत क्या प्राप्त है?

प्रधानमंत्री की नियुक्ति

सदन में राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पास करने के लिए कितने सदस्यों का समर्थन चाहिए?

सदन के कुल सदस्यों में से कम से कम 2/3 सदस्य

भारत के किस मुख्य न्यायमूर्ति ने कुछ समय तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया?

न्यायमूर्ति एम हिदायतुल्ला

कौन भारत का उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति भी रहा था?

डॉ एस राधाकृष्णन

वह व्यक्ति कौन था, जिसे भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुना गया?

डॉ संजीव रेड्डी

वह व्यक्ति कौन है, अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं?

भारत के राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति का नाम बताइए, जो सबसे कम आयु के थे?

डॉक्टर आर वेक्टरमण

भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है

संसद द्वारा

राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?

14

किसने दो अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था?

एस  राधाकृष्ण

भारत के उपराष्ट्रपतियों में से किसने राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए?

भैरों सिंह शेखावत

किसने कहा था? संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक मत?

डॉ बी आर अंबेडकर

यदि आंग्ल-भारतीय समुदाय को लोकसभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त हो, समुदाय के सदस्यों को नामित किया जा सकता है

राष्ट्रपति द्वारा

किस वर्ष में भारत के राष्ट्रपति ने आंतरिक अव्यवस्था के कारण आपात स्थिति लागू की थी?

वर्ष 1975

भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की विधि अपनाई गई है

युएसए

संवैधानिक प्रणाली के असफल हो जाने पर, किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन संविधान की किस धारा के अंतर्गत लागू किया जाता है?

धारा 356

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए?

35 वर्ष

राष्ट्रीय एकता परिषद का अध्यक्ष कौन है?

प्रधानमंत्री

भारत के प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना है?

5 वर्ष और जब तक उसे लोकसभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो

भारत में अवशिष्ट शक्तियां निहित है

केंद्रीय सरकार में

लोकतंत्र की महत्वपूर्ण विशेषता, में से किस को प्रमुखता देने की है?

नागरिक

योजना आयोग का अध्यक्ष कौन है?

प्रधानमंत्री

राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए उन व्यक्तियों में से जो कला, साहित्य, सामाजिक सेवा आदि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, कितने व्यक्तियों का नाम कर कर सकते हैं?

12

कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है?

लोकसभा का अध्यक्ष

राष्ट्रपति का अध्यादेश की अवधि के लिए लागू रहता है?

6 महीने

भारत का प्रधानमंत्री किस प्रक्रिया से बनाया जाता है?

नियुक्ति

भारत के उप-राष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था?

डॉ एस राधाकृष्णन

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद एक साथ खाली हो, राष्ट्रपति पद पर अस्थाई रूप से कौन काम करता है ?

भारत का मुख्य न्यायाधीश

किस राज्य में जनवरी, 2009 में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था?

झारखंड

राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है?

तीन बार

उप-राष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है

राज्यसभा का

भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री किसकी इच्छा रहने तक पद संभालते हैं?

भारत के राष्ट्रपति

कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है?

लोकसभा अध्यक्ष

यदि राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करेगा?

उप-राष्ट्रपति को

वित्तीय आपात स्थिति घोषित की जा सकती है

अनुच्छेद 360 लागू करके

संविधान में कितने प्रकार के अपातकालों का प्रावधान है?

3

भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पूर्व निर्वाचन के लिए कितनी बार खड़ा हो सकता है?

 जितनी बार चाहे

भारत सरकार का संवैधानिक अध्यक्ष कौन है?

राष्ट्रपति

केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कहां प्रस्तुत किया जा सकता है?

केवल लोकसभा

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है?

संसद के सदस्यों द्वारा

किस दल ने 2 वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए थे?

जनता दल

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है?

25 वर्ष

मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

प्रधानमंत्री

राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद किस अवधि तक, उसका अनुमोदन संसद के प्रत्येक सदन द्वारा हो जाना चाहिए?

एक माह के भीतर

भारत के वह राष्ट्रपति कौन थे, जो दो बार राष्ट्रपति के पद पर रहे थे?

बाबू राजेंद्र प्रसाद

भारत के राष्ट्रपति का नाम बताइए, जो निर्विरोध चुने गए थे?

डॉ संजीव रेड्डी

भारत के राष्ट्रपति के पास कितने आपातकाल अधिकार है

तीन प्रकार के

वह प्रधानमंत्री कौन थे जिसे संसद ने मतदान द्वारा अपदस्थ कर दिया था?

वी पी सिंह

कौन सा कर संविधान द्वारा केवल और पूर्णता है केंद्र सरकार को सौंपा गया है?

निगम कर

किसने राष्ट्रपति अयूब खान के साथ ताशकंद करार पर हस्ताक्षर किए थे?

श्रीमती इंदिरा गांधी

वह व्यक्ति कौन है, अनुच्छेद 141 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं?

भारत के राष्ट्रपति

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्च न्यायालय को है. यह उसका है

मौलिक अधिकार

भारत का उप-राष्ट्रपति होता है

राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष

भारत का पहला अराजनीतिज्ञ राष्ट्रपति कौन है?

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम

राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर सकता है?

अनुच्छेद-352

अपना पद राष्ट्रपति की संतुष्टि के दौरान धारण करता है

राज्यपाल

भारत संघ के राष्ट्रपति के पास वही संवैधानिक अधिकार है, जो

ब्रिटिश राजा के पास है

वह प्रधानमंत्री कौन है जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संसद के अधिवेशन में भाग नहीं लिया?

चौधरी चरण सिंह

भारत में प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहता है, जब तक उसे प्राप्त है

लोकसभा का विश्वास

राष्ट्रपति द्वारा संसद के लिए एंग्लो इंडियन समुदाय के कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?

दो

भारत के राष्ट्रपति के पद को भरने के लिए निर्वाचन का आयोजन कौन करता है?

भारत का निर्वाचन आयोग

वह व्यक्ति कौन है, जिसे भारतीय संविधान के तहत आपातकाल की घोषणा करने के लिए अंतिम प्राधिकारी माना जाता है?

राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या निर्धारित है?

35 वर्ष

राष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामले को किस को प्रस्तुत किया जा सकता है?

भारत का उच्चतम न्यायालय

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद रिक्त हो, तो कौन सा अधिकारी राष्ट्रपति के स्थानापन्न रूप में काम करता है?

उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति

ऐसी कौन सी आपात स्थिति है, जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है?

अनुच्छेद 360 के अंतर्गत घोषित होने वाली वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है. भारत का राष्ट्रपति देश या राज्य क्षेत्र के किसी भाग में वित्तीय संकट के समय वित्तीय आपात की घोषणा कर सकते हैं. 2 माह के अंदर संसद के दोनों सदनों में दोहरे बहुमत से पारित करवाना जरूरी है.

जनता पार्टी के शासन काल के दौरान भारत के राष्ट्रपति थे?

नीलम संजीव रेड्डी

जब भारत के उप राष्ट्रपति को राष्ट्रपति के स्थानापन्न रूप में काम करना होता है, तो उन्हें किस का वेतन प्राप्त है?

राज्यसभा के सभापति का

कौन सा भारतीय संचित निधि पर भारतीय व्यय नहीं है?

पंचवर्षीय योजनाओं पर व्यय

भारत सरकार के अवशिष्ट अधिकार कौन- से हैं?

केंद्र में निहित

भारत में सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति से कौन संदर्भित होता है?

राष्ट्रपति

किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है?

उपराष्ट्रपति

भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है?

राष्ट्रपति की समिति  लोकसभा

लोकसभा में राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इंडियन समुदाय में कितने सदस्य मनोनीत किए जा सकते हैं?

दो

Leave a Comment