जब भी हम कोई सामान खरीदते है तो हमें कुछ डिस्काउंट मिलता है 5%, 10%, 20%, 25% लेकिन कुछ लोगों को यह नही पता है की डिस्काउंट कैसे निकालते है. अगर आप भी जानना चाहते है की Discount कैसे निकाले? तो हम आपको नीचे इसके formula बता रहे है जिसकी मदद से आप किसी भी वस्तु का डिस्काउंट निकाल सकते है.

More Important Article

डिस्काउंट निकालने का तरीका

डिस्काउंट निकालने के लिए आपके पास दो चीजे होना जरुरी है. पहली उस चीज का मूल्य(List Price) कितना है और दूसरा वह चीज आपको कितने में मिल रही(Selling Price) है. इसके बाद में आप उसका डिस्काउंट price निकाल सकते है. इसके लिए आपको List Price में से Selling Price को घटाना है जिससे आपको उस चीज पर मिल रहे डिस्काउंट का पता लग जाएगा.

Discount= List Price−Selling Price

इसके अलावा आप डिस्काउंट से List Price और Selling Price भी निकाल सकते है.

Selling Price= List Price−Discount

List Price= Selling Price+Discount

Discount Percentage निकालने का Formula

डिस्काउंट को % में निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए फार्मूला का इस्तेमाल करना होगा.

Discount %= Discount/List Price×100

इस प्रकार आप बिना किसी की सहायता के किसी भी खरीदी गयी वस्तु का डिस्काउंट और डिस्काउंट % दोनों निकाल सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में भी लिखकर बता सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 replies on “Discount कैसे निकाले?”

  • Bahadur
    January 30, 2019 at 1:45 pm

    Sir, mujhe samj mein nhi arha hai please help

  • anand yadav
    March 12, 2019 at 6:06 pm

    anandyadav