जब भी हम कोई सामान खरीदते है तो हमें कुछ डिस्काउंट मिलता है 5%, 10%, 20%, 25% लेकिन कुछ लोगों को यह नही पता है की डिस्काउंट कैसे निकालते है. अगर आप भी जानना चाहते है की Discount कैसे निकाले? तो हम आपको नीचे इसके formula बता रहे है जिसकी मदद से आप किसी भी वस्तु का डिस्काउंट निकाल सकते है.
More Important Article
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Important Question and Answer For Exam Preparation
डिस्काउंट निकालने का तरीका
डिस्काउंट निकालने के लिए आपके पास दो चीजे होना जरुरी है. पहली उस चीज का मूल्य(List Price) कितना है और दूसरा वह चीज आपको कितने में मिल रही(Selling Price) है. इसके बाद में आप उसका डिस्काउंट price निकाल सकते है. इसके लिए आपको List Price में से Selling Price को घटाना है जिससे आपको उस चीज पर मिल रहे डिस्काउंट का पता लग जाएगा.
Discount= List Price−Selling Price
इसके अलावा आप डिस्काउंट से List Price और Selling Price भी निकाल सकते है.
Selling Price= List Price−Discount
List Price= Selling Price+Discount
Discount Percentage निकालने का Formula
डिस्काउंट को % में निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए फार्मूला का इस्तेमाल करना होगा.
Discount %= Discount/List Price×100
इस प्रकार आप बिना किसी की सहायता के किसी भी खरीदी गयी वस्तु का डिस्काउंट और डिस्काउंट % दोनों निकाल सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में भी लिखकर बता सकते है.
2 replies on “Discount कैसे निकाले?”
Sir, mujhe samj mein nhi arha hai please help
anandyadav