SSC CHSL Practice Set Hindi- 50 Important Question

आज इस आर्टिकल में हम आपको SSC CHSL Practice Set Hindi- 50 Important Question के बारे में बता रहे है. इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन मिलेगी.

SSC CHSL Practice Set Hindi- 50 Important Question

SSC CHSL Practice Set Hindi- 50 Important Question
SSC CHSL Practice Set Hindi- 50 Important Question

Q. हड़प्पा के लोग किसकी पूजा करते थे?

(A) शिव, पार्वती एवं विष्णु
(B) मातृदेवी एवं विष्णु
(C) पशुपति एवं मातृदेवी
(D) विष्णु एवं इंद्र

Q. महर्षि पतंजलि ने किस ग्रंथ का संकलन किया?

(A) ब्रह्मसूत्र
(B) आयुर्वेद
(C) योगसूत्र
(D) पंचतंत्र

Q. किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका के दास प्रथा को समाप्त किया?

(A) स्टेनले जैक्सन
(B) अब्राहम लिंकन
(C) थॉमस जेफरसन
(D) जॉर्ज वाशिंगटन

Q. अकबर के दरबार में रहने वाले प्रसिद्ध कवि कौन थे?

(A) रहीम खान
(B) बीरबल
(C) बैरम खान
(D) तुलसीदास

Q. अमीर खुसरो किसके समकालीन थे?

(A) इब्राहिम लोदी
(B) अकबर
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) जहांगीर

Q. किसने धर्म को अफीम कहां है?

(A) लेनिन
(B) हिटलर
(C) मार्क्स
(D) चर्चिल

Q. निम्न में से सुमेलित नहीं है?

(A) लॉर्ड लिटन- प्रथम आंग्ल अफगान युद्ध
(B) लार्ड डफरिन- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(C) लॉर्ड डलहौजी- अवध का विलय
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक- चार्टर एक्ट 1833

Q. द्वितीय विश्व युद्ध का तत्कालीन कारण क्या था?

(A) जापान द्वारा भारत पर आक्रमण
(B) जर्मनी द्वारा पोलैंड पर आक्रमण
(C) हिरोशिमा पर एटम बम फेंका जाना
(D) कोई नहीं

Q. ग्लोब पर वह कौन सा स्थान है, जहां 0 डिग्री अक्षांश एवं 0 डिग्री देशांतर रेखाएं मिलती है?

(A) प्रशांत महासागर
(B) अफ्रीका
(C) अटलांटिक महासागर
(D) उत्तरी अमेरिका

Q. किसी स्थान का मानक समय निर्धारित किया जाता है?

(A) देशांतर रेखा
(B) प्रधान मध्यान्ह रेखा
(C) अक्षांश रेखा
(D) अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा

Q. रूपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति किस चट्टानों से होती है?

(A) आग्नेय
(B) तलछटी
(C) आग्नेय और तलछटी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. सर्व शिक्षा अभियान निम्नलिखित में से किस वर्ग के आयु के लिए है?

(A) 3 से 10 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए
(B) 4 से 8 वर्ष के आयु के सभी बच्चों के लिए
(C) 5 से 15 आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए
(D) 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए

Q. कौन सा सिद्धांत केंद्रीय बैंक के निर्देशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?

(A) मुद्रा चलन का अधिकार
(B) जनता के प्रत्यक्ष बैंकिंग क्रियाएं
(C) मौद्रिक नीति-निर्धारक
(D) साख नियंत्रण

Q. एक देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन का सहारा लेता है?

(A) व्यापार शेष को ठीक करने के लिए
(B) आयातित वस्तुओं और सेवाओं की लागत को ठीक करने के लिए
(C) देश में मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति को कम करने के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. कौन सी विधि गुणात्मक नियंत्रण की परिधि में नहीं आती?

(A) नैतिक अनुनयन
(B) खुले बाजार की क्रियाएं
(C) प्रचार
(D) प्रत्यक्ष कार्यवाही

Q. वायुमंडल के विभिन्न संस्तरों का नीचे से ऊपर की ओर सही अनुक्रम है?

(A) क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, आयनमंडल
(B) क्षोभमंडल, मध्यमंडल, समतापमंडल, आयन मंडल
(C) समतापमंडल, क्षोभमंडल, आयनमंडल, मध्यमंडल
(D) समतापमंडल, क्षोभमंडल, मध्यमंडल, आयन मंडल

Q. सभी वृहत ज्वारों में सबसे ऊंचा ज्वार किस समय घटित होता है?

(A) दक्षिण अयनांत के साथ पूर्णिमा या अमावस्या
(B) विषुव के साथ पूर्णिमा या अमावस्या
(C) उत्तर अयनांत के साथ पूर्णिमा या अमावस्या
(D) दक्षिण अयनांत और वैसे ही उत्तर अयनांत

Q. ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलेंस कहां स्थित है?

(A) चिली
(B) जापान
(C) फिलिपिंस
(D) USA

Q. भूमि संपूर्ण है?

(A) बर्फीली हवाओं के प्रभाव से मृदा के धीमी गति का संचलन
(B) धुर्वी और उपधुर्वी के विस्तृत क्षेत्र
(C) हिमांक बिंदु के ऊपर प्रतिदिन ऋतू विशेष के तापमान का उतार-चढ़ाव
(D) भूमि का बहुत भाग सामूहिक रूप से पर्वत और पहाड़ी पंचायत होकर संगठित होता है.

Q. निम्नलिखित कथनों में से सही नहीं है?

(A) अधिन्कांश भित्ति निर्माण प्रवाल 17 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस तापमान का अधिमान देते हैं.
(B) प्रवालों की उत्पत्ति समुंदर के 25 या 30 मीटर तक सीमित है.
(C) प्रवाल जंतु फाइलम पोरीफेरा के जीवो की श्रेणी में आते हैं.
(D) प्रवाल जंतु शैवाल वालों के साथ सहोपाकारिता संबंधण में रहते हैं.

Q. एक अंतरिक्ष में 30 डिग्री सेल्सियस पर पानी से भरी एक बोतल चंद्रमा पर ले जाई गई है, यदि चंद्रमा की सतह पर बोतल खोल दी जाए तो

(A) पानी उबलने लगेगा
(B) पानी जम जाएगा
(C) कुछ नही होगा
(D) इसमें से कोई नहीं

Q. दिल्ली में मुगल सम्राट की पत्नी ने अंग्रेजों को सूचना देकर विद्रोहियों की योजना कर दी थी, उसका नाम क्या था?

(A) हजरत महल
(B) जीनत महल
(C) मुमताज महल
(D) फातिमा बेगम

Q. अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर बम कब गिराया था

(A) 6 अगस्त 1945
(B) 5 अगस्त 1939
(C) 7 अगस्त 1945
(D) 8 अगस्त 1945

Q. विश्व की सबसे लंबी भ्रंश घाटी है?

(A) सैन एंड्रियास घाटी
(B) जॉर्डन से जाम्बेजी नदी तक
(C) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के स्पेन्सर खाड़ी
(D) मेरियाना गर्त

Q. राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है?

(A) अल्पसंख्यक
(B) एंग्लो इंडियन
(C) विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति
(D) राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है.

Q. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने दी थी?

(A) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(C) डॉक्टर बी आर अंबेडकर
(D) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा

Q. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था?

(A) 26 जनवरी 1950 में
(B) 26 नवंबर 1949 में
(C) 11 फरवरी 1948 में
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. जम्मू और कश्मीर का संविधान किसने बनाया?

(A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत का संविधान का निर्माण किया.
(B) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष विधान सभा द्वारा
(C) एक विशेष संविधान सभा का गठन किया गया.
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारतीय लोकतांत्रिक मॉडल के धारणीयता का विशेषता नहीं है?

(A) सामाजिक सांस्कृतिक विविधता में एकता
(B) धारित आर्थिक विकास, विशेषकर 1990 के दशक के पश्चात
(C) केंद्र तथा राज्यों में 1950 के दशक से निरंतर चुनाव
(D) एक जीवंत संघीय संरचना के साथ शक्तिशाली औद्योगिक आधार

Q. प्रथम विश्वयुद्ध की शांति स्थापना हेतु ‘राष्ट्रसंघ’ की स्थापना की गई थी?

(A) वर्ष 1920 में
(B) वर्ष 1921 में
(C) वर्ष 1928 में
(D) वर्ष 1924 में

Q. हम सूर्य को संध्या के समय, इसके क्षैतिज के नीचे हो जाने के थोड़े बाद तक देखते हैं, यह परिणाम है?

(A) पूर्ण परावर्तन का
(B) अपवर्तन का क्योंकि पृथ्वी के निकट की वायु ऊपरी आयु से अधिक सघन है.
(C) प्रकीर्णन का
(D) सूर्य के प्रकाश के प्रकीर्णन का

Q. एक सूरजमुखी का फूल सूर्य की तरफ मुड़ जाता है, यह दिशा प्रदर्शित करती है?

(A) सूरजमुखी का फूल सूर्य के समान होता है.
(B) सजीव गति करते हैं.
(C) सूरजमुखी के फूल को आकर्षित करता है.
(D) सजीव श्वसन करते हैं.

Q. केंद्रीय सरकार के लिए आगम की दृष्टि से दूसरा प्रमुख कर है?

(A) सामाजिक एवं सुरक्षा अभियदान
(B) निगम कर
(C) वस्तुओं और सेवाओं पर घरेलू कर
(D) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का लेन देन पर कर

Q. कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन अम्लीय होता है क्योंकि इस लवण का?

(A) अपोहन होता है.
(B) विद्युत अपघटन होता है.
(C) जल अपघटन होता है.
(D) प्रकाश अपघटन होता है.

Q. प्रकाश संश्लेषण में पौधों द्वारा निम्न में से कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है?

(A) अमोनिया
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) क्लोरिन
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Q. निम्नलिखित सिल्वर लवणों में से किसको कृत्रिम वर्षा उत्पन्न करने के लिए प्रयोग किया जाता है?

(A) सिल्वर क्लोराइड
(B) सिल्वर आयोडाइड
(C) सिल्वर ब्रोमाइड
(D) सिल्वर नाइट्रेट

Q. रेडॉक्स अभिक्रिया में होता है?

(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) ए और बी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. मधुमक्खी दंश से एक अम्ल छूटता है, जिसके कारण दर्द और जलन होती है, वह अंत: अमल कौन सा है?

(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) मेथेनोइक अम्ल

Q. किसी वस्तु का भार?

(A) पृथ्वी तल पर सभी स्थानों पर समान होता है.
(B) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है.
(C) ध्रुवों पर निबंध निम्नतम होता है.
(D) ध्रुवों पर अधिकतम होता है.

Q. निम्नलिखित में से कौन सी मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?

(A) वोमर
(B) स्टेपिज
(C) मैलियस
(D) इन्कस

Q. सितारों के अक्षय उर्जा के स्त्रोत का कारण है?

(A) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
(B) हीलियम का हाइड्रोजन में परिवर्तन
(C) रेडियोधर्मी पदार्थों का क्षय
(D) ऑक्सीजन की अधिकता जो जलने में सहायक तथा ऊर्जा उत्पन्न करती है.

Q. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है?

(A) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(B) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(C) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(D) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया

Q. टमाटर का लाल रंग का कारण है?

(A) कैप्सेसिन
(B) लाइकोपीन
(C) जैन्थोफिल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. पलाचीमाडा जो पर्यावरण की अपार क्षति के कारण चर्चा में था, अवस्थित है?

(A) कर्नाटक में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) तमिलनाडु में
(D) केरल में

Q. मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं?

(A) एन्थ्रोपोजेनिक
(B) परजैविक
(C) प्रतिजैविक
(D) ह्यूमलिन

Q. विटामिन सी का मुख्य स्रोत है?

(A) कच्चे ताजा फल
(B) दूध
(C) घी
(D) दालें

Q. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध स्थान कहां स्थित है?

(A) नागपुर में
(B) पुणे में
(C) लखनऊ में
(D) नई दिल्ली में

Q. अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे क्योंकि?

(A) स्थानीय शासकों ने क्रांतिकारियों का साथ नहीं दिया.
(B) शिक्षित मध्य वर्ग अंग्रेजों का समर्थन कर रहा था.
(C) छावनियों के सैनिक राजपूताना से बाहर के क्रांतिकारियों का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं थे.
(D) समाचार पत्र क्रांतिकारियों के सही उद्देश्य को नहीं दर्शा पाए.

Q. निम्न में से कौन सा एक प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारण है?

(A) सागर प्रदूषण
(B) सागरों में लवणता की वृद्धि
(C) सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि
(D) रोगों और महामारियों का फैलना

Q. 1857 ई. की क्रांति का प्रतीक निम्नलिखित में से क्या था?

(A) कमल और चावल
(B) कमल और गेहूँ
(C) कमल और रोटी
(D) कमल और दाल

Leave a Comment