यह आर्टिकल SSC Computer Questions Hindi List है इसमें हम आपको 50 सवाल दे रहे है.
SSC Computer Questions Hindi List
Q. विश्व व्यापी वेब (वर्ल्ड वाइब वेब )पर सबसे अधिक प्रयुक्त की जाने वाली दुसरे स्थान वाली भाषा है
A) चीनी (चाइनीज)
B) इंगलिश (अंग्रेजी )
C) जर्मन
D) फ़्रांसीसी (फ्रेंच )
Q. कंप्यूटर पर क्या पिक्चर फ़ाइल का विस्तार नही हैं ?
A) jpeg
B) png
C) gif
D) mdb
Q. मैमोरी का कौन-सा माप सबसे बड़ा है ?
A) मेगाबाइट (MB)
B) गीगाबाइट(GB)
C) टेराबाइट(TB)
D) किलोबाइट (KB)
Q. कम्प्यूटर में द्वितीयक संग्रहण सिस्टम के रूप में निम्नलिखित में से किसे प्रयोग किया जाता है ?
A) रोम
B) रैम
C) फ्लॉपी
D) एपरोम
Q. यूनिक्स (UNIX) प्रचालन सिस्टम किसके लिए उपयूक्त होता है ?
A) एकल प्रयोक्ता
B) बहु प्रयोक्ता
C) वास्तविक समय संसाधन
D) वितरित संसाधन
Q. संकेत भाषा का सम्बन्ध किससे है ?
A) अंगुली- छाप
B) टेलीप्रिंटर
C) पेरम्बूलेटर
D) धान्य
Q. एक किलोबिट कितने बिट के बराबर होता है?
A) 512
B) 1000
C) 1024
D) 1042
Q. कंप्यूटर पर सेव की गई फ़ाइल् को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प को सेलेक्ट किया जाता है.
A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
D) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना
Q. लेज़र प्रिंटरो की तुलना में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कैसे होते है.
A) धीमे
B) तेज
C) कम महगें
D) अधिक महगें
Q. किसी संकर कंप्यूटर में, निम्न में से किन विशेषताओं का समन्वय होता है?
A) सुपर तथा माइक्रो कंप्यूटरों का
B) मिनी तथा माइक्रो कंप्यूटरों का
C) अनुरूप तथा अंकीय कंप्यूटरों का
D) सुपर तथा मिनी कम्प्युटरों का
Q. जब कोई कंप्यूटर कोई क्र्मादेश लागु करता हैं , तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है ?
A) रैम (RAM)
B) रोम (ROM)
C) अनम्यिका (हार्ड डिस्क )
D) नम्यिका (फ्लॉपी डिस्क )
Q. प्रोग्रामिंग में, कुछ कथनों की बार बार पुनरावृत्ति को प्राय: क्या कहते हैं ?
A) कण्ट्रोल स्ट्रक्चर
B) कम्पाइलिंग
C) स्ट्रक्चर
D) लूपिंग
Q. सिलिकॉन किसका पॉलीमर है ?
A) सिलेन
B) टेट्राएल्किनल सिलेन
C) सिलिकॉन ट्रेटाक्लोराइड
D) डाइऐल्किल डाक्लोरो सिलेन
No Comments