SSCStudy Material

SSC GD Exam Practice Set in Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको SSC GD Exam Practice Set in Hindi के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

SSC GD Exam Practice Set in Hindi

SSC GD Exam Practice Set in Hindi
SSC GD Exam Practice Set in Hindi

Q. भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया है

Ans. मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा

Q. आनुपातिक कर प्रणाली के संबंध में सही उत्तर का चयन करें

Ans. आय के सभी स्तरों पर समान दर से कर लगाया जाता है

Q. विजन-2020 है

Ans. भारत सरकार का एक कार्यक्रम सभी क्षेत्रों में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने का

Q. रेडियो का कार्य सिद्धांत आधारित है

Ans. वैद्युत चुंबकीय अनुनाद पर

Q. हाइड्रोजन क्लोराइड एवं सोडियम हाइड्राॅक्साइड बिलियन के पुराने उदासीनीकरण के प्राप्त बिलियन का PH मान क्या होगा?

Ans. 7

Q. पश्चिम एशिया में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

Ans. सऊदी अरब

Q. किस दिन भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है?

Ans. 15 जुलाई

Q. मृदा अपरदन को रोका जा सकता है

Ans. वनारोपण द्वारा

Q. किसने कहा एक धर्म एक जाति और मानवता के लिए एक ईश्वर है?

Ans. श्री नारायण गुरु

Q. आयोडीनीकृत नमक क्या है?

Ans. पोटैशियम आयोडाइड और साधारण नमक का मिश्रण

Q. वह बंगाली नेता कौन था जिसने सामाजिक धार्मिक सुधारों का विरोध किया और रूढ़िवादिता का समर्थन किया?

Ans. राधाकांत देव

Q. किस अभिलेख में कालिदास एवं भारवि के नाम का उल्लेख मिलता है?

Ans. पुलकेशिन का ऐहोल अभिलेख

Q. द इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस 1857 नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?

Ans. वी डी सावरकर

Q. उपनिषद पुस्तकें हैं

Ans. दर्शन पर

Q. दलित वर्गों का संघ स्थापित किया गया था

Ans. डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा

Q. कौन सा राजवंश, शैलकृत मंदिरों के निर्माण में अपने योगदान के लिए प्रख्यात है?

Ans. राष्ट्रकूट

Q. चंबल घाटी के खंडों के निर्माण का कारण किस प्रारूप का अपरदन करता है?

Ans. अवनालिका

Q. बलू मून परिघटना है

Ans. 1 सौर वर्ष में 12 चंद्रमाओं से कुछ अधिक दिन होने के कारण घटित घटना

Q. भारत की नागरिकता प्राप्त करने तथा समाप्त करने से संबंधित विस्तृत प्रावधान

Ans. 1955 में भारतीय संसद द्वारा पारित आध्यादेश में उपलब्ध है

Q. पाल वंश के शासक गोपाल की ख्याती का मुख्य कारण था

Ans. वह जनता द्वारा निर्वाचित शासक था ना कि अनुवांशिक आधार पर निर्धारित

Q. ब्राजील कीन दो फसलों का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक है?

Ans. गन्ना एवं कहवा

Q. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है?

Ans. राज्य के नीति निदेशक प्रवर्तनीय नहीं है, जबकि मूल अधिकार प्रवर्तनीय है

Q. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावकों एवं अनुमोदकों की कम से कम कितनी संख्या होनी चाहिए?

Ans. 50-50

Q. भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए कौन सी बात अयोग्यता मानी जाएगी?

Ans. कोई लाभ का पद ग्रहण किए हुए हो

Q. लवणों से सागरीय जल की लवणता में किसका योगदान अधिकतम है?

Ans. सोडियम क्लोराइड

Q. किसने पंजाब के लिए कुतुबुद्दीन ऐबक का संग्रह किया?

Ans. ताजुद्दीन यल्दौज

Q. देव समाज के संस्थापक कौन था?

Ans. शिवनारायण अग्निहोत्री

Q. कौन सा कर केवल राज्य सरकार ही लगा सकती है?

Ans. राजस्व कर

Q. मेरीकॉम को मिला है

Ans. अर्जुन पुरस्कार

Q. दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का वह कौन सा नगर है, जो अपनी चौड़ी सड़कों के कारण दक्षिण अमेरिका का पेरिस कहा जाता है?

Ans. रियो डी जेनेरो

Q. भारत में रैली फॉर वैली प्रोग्राम का आयोजन किस एक समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था?

Ans. पर्यावरण विकृति

Q. हरितगृह(Green House) प्रभाव क्या है?

Ans. कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि में पृथ्वी का गर्म होना

Q. किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम स्वराज्य शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना?

Ans. स्वामी दयानंद

Q. जनजातीय लोगों के संबंध में आदिवासी शब्द का प्रयोग किया गया था.

Ans. ठक्कर बापा ने

Q. राममोहन राय को राजा की उपाधि किसने दी थी?

Ans. अकबर द्वितीय ने

आज इस आर्टिकल में हमने आपको SSC GD Exam Practice Set in Hindi, SSC GD practice set, GD ssc question answer, GD Question paper, SSC GD important Question के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close