इस आर्टिकल में हम आपको History से जुड़े कुछ Important Question शेयर कर रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है. यहाँ पर आपको कुछ सवाल दिए गए है जो बार बार एग्जाम में पूछे जाते है.

History Important Question Hindi

History Important Question Hindi
History Important Question Hindi

Q. सिन्धु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियाँ थी?

(A) चौड़ी और सीधी
(B) तंग और मैली
(C) फिसलन वाली
(D) तंग और टेड़ी

Q. मोहनजोदडो में सबसे बड़ा भवन कौन सा है?

(A) विशाल स्नानागार
(B) धान्यागार
(C) सस्तम्भ हाल
(D) दो मंजिला

Q. देवी माता की पूजा सम्बन्धित थी?

(A) आर्य सभ्यता के साथ
(B) भूमध्यसागरीय सभ्यता के साथ
(C) सिन्धु घाटी सभ्यता के साथ
(D) उत्तर वैदिक सभ्यता के साथ

Q. प्रसिद्ध “गायत्री मन्त्र” कहाँ से लिया गया है?

(A) यजुर्वेद
(B) अर्थवेद
(C) ऋग्वेद
(D) सामवेद

Q. सिन्धु घाटी सभ्यता का पतन नगर कौन सा है?

(A) कालीबंगन
(B) लोथल
(C) रोपड़
(D) मोहनजोदडो

Q. आरम्भिक वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था आधारित थी?

(A) शिक्षा पर
(B) जन्म पर
(C) व्यवसाय पर
(D) प्रतिभा पर

Q. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण “सत्यमेव जयते” लिया गया है?

(A) ऋग्वेद से
(B) मत्स्य पुराण से
(C) भगवदगीता से
(D) मुंडकोपनिषद से

Q. धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हे थे?

(A) हडप्पा सभ्यता में
(B) उत्तर वैदिक काल में
(C) बुध्द के काल में
(D) मौर्यों के काल में

Q. ऋग्वेदिक आर्य पशुचारी लोग थे, यह इस तथ्य से पुष्ट होता है, कि

(A) ऋग्वेद में गाय के अनेक संदर्भ है.
(B) अधिकांश युद्ध गायों के लिए लड़े गए थे.
(C) पुरोहितों को दिए जाने वाला उपहार प्राय: गायें होती थी, न कि जमीन
(D) उपरोक्त सभी

Q. आर्य, आर्य-पुर्वों के साथ अपने संघर्षों में सफल रहे, क्योंकि

(A) उन्होंने बड़े पैमाने पर हाथियों का प्रयोग किया.
(B) वे अधिक लम्बे और अधिक बलवान थे.
(C) वे एक उन्नत शहरी संस्कृति से थे.
(D) उन्होंने घोड़ो द्वारा चले जा रहे रथों का प्रयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *