आज इस आर्टिकल में हम आपको स्थिर विद्युत से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

स्थिर विद्युत से जुड़े सवाल और उनके जवाब

स्थिर विद्युत से जुड़े सवाल और उनके जवाब
स्थिर विद्युत से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. पदार्थों को परस्पर रगड़ने से उस पर आवेश की जो मात्रा संचित होती है, उसे क्या कहते हैं?

Ans. स्थिर वैद्युत

Q. स्थिर विद्युत आवेश कैसा रहता है?

Ans. स्थिर

Q. आवेशों को धनात्मक आवेश व ऋन्नात्मक आवेश नाम किसने दिया था?

Ans. बेंजामिन फ्रैंकलिन

Q. समान प्रकाश के आवेशों का क्या गुण है?

Ans. परस्पर प्रतिकर्षण

Q. विपरीत प्रकार के आवेशों का क्या गुण है?

Ans. परस्पर आकर्षण

Q. वस्तुओं का अन्वेषण किस के फल स्वरुप होता है?

Ans. इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण के

Q. चालक के इकाई क्षेत्रफल पर स्थित आवेश की मात्रा को उस चालक का क्या कहते हैं?

Ans. पृष्ठ घनत्व

Q. चालक का पृष्ठ घनत्व किस पर निर्भर करता है?

Ans. चालक के आकार एवं चालक के समीप स्थित अन्य चालक या विद्युतरोधी पदार्थों पर

Q. सबसे अधिक पृष्ठ घनतव चालक के किस भाग पर होता है और क्यों

Ans. चालक के नुकीले भाग पर क्योंकि नुकीले भाग का क्षेत्रफल सबसे कम होता है

Q. जिन पदार्थों से होकर विद्युत आवेश सरलता से प्रभावित होता है उन्हें क्या कहते हैं?

Ans. चालक

Q. विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या है?

Ans. चांदी (दूसरा तांबा)

Q. जिन पदार्थों से होकर आवेश का प्रभाव नहीं होता है, उन्हें क्या कहते हैं?

Ans. अचालक

Q. दो आवेशों के बीच लगने वाले बल की गणना किस नियम के अनुसार की जाती है?

Ans. कूलाम के नियम से

Q. किसी आवेश का आवेशित वस्तु के चारों ओर का स्थान जहां उसके प्रभाव का अनुभव किया जा सके क्या कहलाता है?

Ans. विद्युत क्षेत्र

Q. विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर स्थित एकांक धनावेश पर क्रियाशील बल को क्या कहा जाता है?

Ans. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता

Q. किसी खोखले चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र कितना होता है?

Ans. शून्य

Q. किसी धनात्मक आवेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में किए गए कार्य (w) एवं आवेश के मान (q) के अनुपात को उस बिंदु का क्या कहा जाता है?

Ans. विद्युत विभव

Q. विद्युत विभव का S.I मात्रक क्या है?

Ans. वोल्ट

Q. विद्युत विभव किस प्रकार की राशि है?

Ans. अदिश राशि

Q. एक कूलाम धनात्मक आवेश को विद्युत क्षेत्र में एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किए गए कार्य को उन बिंदुओं के मध्य क्या कहते हैं?

Ans. विभवांतर

Q. विभवांतर का S.I मात्रक क्या है?

Ans. वोल्ट

Q. विभवांतर किस प्रकार की राशि है?

Ans. अदिश राशि

Q. चालक को दिए गए आवेश (Q) तथा उसके कारण चालक के विभाग में होने वाले परिवर्तन (V) के अनुपात को क्या कहते हैं?

Ans. चालक की धारिता (C)

Q. विद्युत सेल मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. दो (प्राथमिक सेल, द्वितीयक सेल)

Q. रासायनिक ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में किस सेल के द्वारा परिवर्तित किया जाता है?

Ans. प्राथमिक सेल

Q. किस सेल में पहले विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में और फिर रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?

Ans. द्वितीयक सेल

Q. प्राथमिक सेल के प्रमुख उदाहरण कौन-कौन से हैं?

Ans. वोल्टीय सेल, लेक्लांची सेल, डेनियल सेल, शुष्क सेल

Q. वोल्टीय सेल का आविष्कार किसने किया था?

Ans. प्रोफेसर एलीजण्डो वोल्टा

Q. विद्युत घंटी और टेलीफोन में किस सेल का प्रयोग किया जाता है?

Ans. लेक्लांशे सेल

Q. किस सेल में एनोड के रूप में कार्बन की छड़ एवं कैथोड के रूप में जस्ते की छड़ का प्रयोग किया जाता है?

Ans. लेक्लांशे सेल

Q. लेक्लांशे सेल में एनोड के रूप में प्रयुक्त कार्बन की छड़ के बीच रखी जाती है?

Ans. मैंगनीज डाइऑक्साइड कार्बन के मिश्रण के बीच

Q. लेक्लांशे सेल का विद्युत वाहक बल यानी विभव लगभग कितना होता है?

Ans. 1.5 वोल्ट

Q. शुष्क सेल किसका बना होता है?

Ans. जस्ते का

Q. शुष्क सेल में जस्ते के बर्तन में किसका मिश्रण भरा होता है?

Ans. मैंगनीज डाइऑक्साइड, अमोनिया क्लोराइड ( नौसादर) एवं कार्बन

Q. शुष्क सेल का विद्युत विभव कितना होता है?

Ans. 1.5 V

आज इस आर्टिकल में हमने आपको स्थिर विद्युत से जुड़े सवाल और उनके जवाब, किसी खोख्ले चालक के अंदर विधयुत क्षेत्र कितना होता है, विद्धुत वेभव का S.I मात्रक क्या है, विधुत धारा से जुड़े सवाल और उनके जवाब, घरों में विद्धुत ऊर्जा किसमें मापी जाती है, विद्धुत उत्पन्न करने के लिए किस धातु का प्रयोग करते है, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *