1. कौन सा ‘गढवाल का प्रवेश’ द्वार है?

(A) चमोली
(B) कोटद्वार ( पौड़ी)
(C) रूद्रप्रयाग
(D) हल्द्वानी

2. स्न्कन्द पुराण में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख किया गया है?

(A) केदारखंड
(B) मानसखंड
(C) नेपाल
(D) इन सभी का

3. निम्नलिखित में से किसे वोईस बॉक्स के नाम से पुकारा जाता है?

(A) ह्दय
(B) मुख
(C) गला (कंठ)
(D) यकृत

4. निम्नलिखित में से कौन सा संश्लेषित रेशे का उदाहरण है ?

(A) नायलोन
(B) पोलीथीन
(C) बैकेलाइट
(D) इनमें से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सबसे पुराना शेयर बाजार है?

(A) कलकता
(B) मद्रास
(C) दिल्ली
(D) बोम्बे (बंबई)

6. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर कौन है?

(A) रघुराम राजन
(B) उर्जित पटेल
(C) डी सुब्बाराव
(D) शक्तिकान्त दास

7. तीन संख्याओं का औसत 135 है. इनमें सबसे बड़ी संख्या 180 है तथा अन्य दो संख्याओं के बीच अंतर 25 है. सबसे छोटी संख्या का मान क्या होगा?

(A) 125
(B) 110
(C) 100
(D) इनमें से कोई नहीं

8. A की आय, B की आय से 150% अधिक है B की आय A की आय से कितना प्रतिशत कम है।

(A) 50%
(B) 60%
(C) 33-1/2%
(D) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से किसे उत्तराखण्ड में ‘गिर्दा’ के नाम से जाना जाता है?

(A) गौरी दत्त पाण्डे
(B) गिरीश तिवाड़ी
(C) नरेन्द्र सिंह नेगी
(D) इनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से कौन सी एक भाषा जनजातीय भाषा नहीं है?

(A) जौनसारी
(B) माछा
(C) अस्कोटी
(D) इनमें से कोई नहीं

11. मंगल और बहस्पति ग्रह के कक्षक के बीच रिक्तस्थान को क्या कहते हैं?

(A) कॉमेट
(B) ऐस्ट्राइड
(C) उल्का
(D) इनमें से कोई नहीं

12. पृथ्वी का वह भाग जो जैव विविधता को सहारा देता है, ………….. कहलाता है।

(A) जैविक समुदाय
(B) पारिस्थितिकी तन्त्र आरक्षित
(C) अभ्यारण
(D) जीव मण्डल (बायोस्फीयर)

13. लाल तिकोना (त्रिभुज) ………… का चिन्ह है।

(A) रेडक्रास
(B) स्वास्थ्य विभाग
(C) परिवार नियोजन
(D) खतरा

14. निम्नलिखित में से बंगलौर का उपनाम क्या है?

(A) सिलिकॉन वैली ऑफ इण्डिया
(B) इलैक्ट्रॉनिक सिटी ऑफ इण्डिया
(C) गार्डेन सिटी ऑफ इण्डिया
(D) उपरोक्त सभी

15. यदि 16 पुरुष एक कार्य को 10 दिन में कर सकते है, तो 10 पुरुष इसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

(A) 20 दिन
(B) 16 दिन
(C) 12 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

16. एक आयत की लम्बाई तथा परिमाप का अनुपात 5:16 है तो इसके लम्बाई तथा चौड़ाई का अनुपात क्या होगा?

(A) 5:3
(B) 5:4
(C)5:8
(D) इनमें से कोई नहीं

17. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तराखण्ड की सबसे ऊँची चोटी है?

(A) त्रिशूल
(B) कॉमेट
(C) नन्दा देवी
(D) चौखम्बा

18. कल्पनाथ बुग्याल कहाँ पर स्थित है ? 

(A) रूद्रप्रयाग
(B) पिथौरागढ़
(C) बागेश्वर
(D) चमोली

19. कोशिका का पावर हाउस, …… को कहते हैं।

(A) केन्द्रक
(B) राइबोजोम्स
(C) कोशिका भित्ती
(D) माइटोकॉन्ड्रिया

20. पुआल (भूसा) से अनाज के दाने को अलग करने को ………… कहा जाता है।

(A) कटाई
(B) चुनाई
(C) थ्रेशिंग
(D) फालो

21. देवधर ट्राफी …………. के खेल के लिए दिया जाता है।

(A) फुटबाल
(B) हॉकी
(C) गोल्फ
(D) क्रिकेट

22. किस देश को ‘यूरोप के खेल का मैदान’ कहा जाता है।

(A) स्विट्ज़रलैण्ड
(B) स्पेन
(C) वाटर लू
(D) इनमें से कोई नहीं

23. एक षट्भुज (हेक्सागॉन) के बाह्य कोणों का योग ज्ञात कीजिए।

(A) 180°
(B) 360°
(C) 540°
(D) इनमें से कोई नहीं

24. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 18, 27 तथा 36 से अलग-अलग भाग दिया जाता है तो क्रमशः 5, 14 तथा 23 शेष बचता है

(A) 108
(B) 95
(C) 69
(D) इनमें से कोई नहीं

25. ‘वशिष्ठ’ गुफा कहाँ पर स्थित है?

(A) टिहरी
(B) पौड़ी
(C) चमोली
(D) उत्तरकाशी

26. निम्नलिखित में से कौन सी नदी रूपिन-सुपिन ग्लेशियर से निकलती है? ‘.

(A) टोंस
(B) कोसी
(C) काली
(D) भागीरथी

27. हवाई जहाज की आकृति एक ………… के समान होता है। 

(A) कार
(B) बस
(C) कुत्ता
(D) चिड़िया

28. …………… द्वारा थायरोक्सिन उत्पन्न होता है।

(A) पिट्यूटरी ग्रन्थि
(B) एडरीनल ग्रन्थि
(C) थायरॉयड ग्रन्थि
(D) यकृत

29. निम्नलिखित में से किसका प्राथमिक लक्ष्य बाल कल्याण है?

(A) UNESCO
(B) UNICEF
(C) UNCTAD
(D) UNCITRAL

30. 10 दिसम्बर ……. के रूप में मनाया जाता है।

(A) रेडक्रास दिवस
(B) विश्व स्वास्थ्य दिवस
(C) शिक्षक दिवस
(D) मानव अधिकार दिवस

31. यदि एक धनराशि 1,42,136 को 163 व्यक्तियों के बीच बराबर-बराबर बाँटा जाता है तो प्रत्येक व्यक्ति को कितनी धनराशि मिलेगी ?

(A) ₹ 862
(B) ₹ 872
(C) ₹ 882
(D) इनमें से कोई नहीं

32. सबिता ने 8 किलो अंगूर ₹ 76 प्रति किलो की दर से तथा 9 किलो आम ₹ 58 प्रति किलो की दर से खरीदे। सबिता ने दुकानदार को कितनी धनराशि का भुगतान किया ?

(A) ₹ 980
(B) ₹ 1120
(C) ₹ 1130
(D) इनमें से कोई नहीं

33. निम्नलिखित में से कौन सा खिलाड़ी क्रिकेट से सम्बन्धित है?

(A) अरूण जखमोला
(B) तारा रावत
(C) अशोक कुमार शाही
(D) जसपाल राणा

34. महास जिसे भगवान शिव के समानी माना जाता है, किस जनजाति के देवता हैं?

(A) बुक्सा
(B) भोटिया
(C) जाद
(D) जौनसारी

35. जब एक कांच की छड को सिल्क के साथ रगड़ा जाता है तो काँच की छड़ पर ………… आवेश उत्पन्न होता है।

(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) धनात्मक तथा ऋणात्मक
(D) उदासीन

36. वैद्युत लेपन, वैद्युत के………….. किस पर आधारित है।

(A) भौतिक
(B) ऊष्मीय
(C) रासायनिक
(D) चुम्बकीय

37. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी ?

(A) सुचेता कृपलानी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) विजय लक्ष्मी पण्डित
(D) प्रतिभा पाटिल

38. मलाला यौसफ्जाई किस देश से सम्बन्धित है?

(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) इंग्लैण्ड
(D) बांग्लादेश

39. रीमा ने एक टी.वी. सेट अंकित मूल्य से 20 प्रतिशत छूट पर खरीदा। उसने इसे ₹ 16800 में बेच दिया तथा उसे ₹ 800 का लाभ हुआ। टी.वी. सेट काअकित मूल्य क्या होगा?

(A) ₹ 24000
(B) ₹ 22000
(C) ₹20000
(D) इनमें से कोई नहीं

40. एक त्रिभुज का भुजाआ का अनुपात 3:4:5 है, यह त्रिभुज ……………. त्रिभुज होगा।

(A) न्यून कोण
(B) समकोण
(C) अधिक कोण
(D) ऋजुकोण

41. ‘लड़ी धुरा’ मेला कहाँ पर लगता है?

(A) बेरीनाग (पिथौरागढ़)
(B) रानीखेत (अल्मोड़ा
(C) बाराकोट (चम्पावत)
(D) घाट (पिथौरागढ़)

42. निम्नलिखित से कौन सी महिला गढ़वाली गायिका है?

(A) कल्पना चौहान
(B) मीना राणा
(C) अनुराधा निराला
(D) उपरोक्त सभी

43. एक वैद्युत लैम्प (बल्ब), …………..प्रभाव के कारण जलता है।

(A) रासायनिक
(B) ऊष्मीय
(C) चुम्बकीय
(D) रस्टिंग

44. दो आवेशित पिण्ड के बीच लगने वाला बल …….. कहलाता है।

(A) चुम्बकीय
(B) गुरुत्वाकर्षण
(C) वैद्युत स्थैतिक
(D) मांसपेशीय

45. रिहन्द बाँध ………… में स्थित है।

(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब

46. गुजरात में सोमनाथ मन्दिर को किसने नष्ट किया था?

(A) तैमूर लंग
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद गौरी
(D) चंगेज खान

47. एक बाग में एक पंक्ति में पेड़ों की संख्या, इस बाग में  लगे पेड़ों की सम्पूर्ण पंक्तियों की संख्या के बराबर है। यदि बाग में सम्पूर्ण पेड़ों की संख्या 11025 है तो बाग में पंक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 95
(B) 115
(C) 105
(D) इनमें से कोई नहीं

48. एक बेलन तथा एक शंकु के ऊँचाई का अनुपात 2:3 है तथा इनके त्रिज्या का अनुपात 3 : 4 है तो इनके आयतनों का अनुपात क्या होगा?

(A) 9:8
(B) 3 :8
(C) 2:9
(D) इनमें से कोई नहीं

49. उत्तराखण्ड, भारत का ………. राज्य है।

(A) 25 वां
(B) 26 वां
(C) 27 वां
(D) 28 वां

50. उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे?

(A) न्यायमूर्ति अशोक ए. देसाई
(B) न्यायमूर्ति एम. माथुर
(C) न्यायमूर्ति एल.पी. नैथानी
(D) इनमें से कोई नहीं

51. फल जमीन पर ……… बल के कारण गिरता है।

(A) चुम्बकीय
(B) वैद्युत स्थैतिक
(C) मांसपेशीय
(D) गुरुत्वाकर्षण

52. निम्नलिखित में से किसके विकास की अवस्था टैडपोल है?

(A) बिल्ली
(B) मेढ़क
(C) कुत्ता
(D) मानव

53. किसने कहा कि ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) महात्मा गाँधी

54. चरक, …… के दरबारी वैद्य (चिकित्सक) थे।

(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त मौर्या

55. एक धन का 4 वर्ष में साधारण ब्याज उस धन का 1/10  हो जाता है, तो प्रतिवर्ष ब्याज की दर क्या होगी?

(A) 5%
(B) 2-1/2%
(C) 7-1/2%
(D) इनमें से कोई नहीं।

56. एक पुरुष तथा उसके पुत्र की आयु का योग 88 वर्ष है। इनके आयु का अनुपात क्रमशः 31 : 13 है। उसके पुत्र की आयु क्या है?

(A) 26 वर्ष
(B) 39 वर्ष
(C) 13 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

57. मिस कैथरीन हेलीमेन को किस नाम से जाना जाता था?

(A) सीता बहन
(B) राधा बहन
(C) सरला बहन
(D) तीनचरी माई

58. उत्तराखण्ड राज्य में कितने जिले हैं?

(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 10

59. C.E.C. का तात्पर्य है

(A) कार्बन फ्लोरोक्लोरीन
(B) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
(C) कार्बन फ्लोरो कैल्शियम
(D) क्लोरो फ्लोरो कार्बोनेट

60. वैद्युत आवेश का मात्रक ………. है।

(A) ओम
(B) जूल
(C) कूलम्ब
(D) एम्पियर

61. श्रीलंका का पुराना नाम है

(A) सिलोन
(B) सिलिका
(C) कांस्टेंटिनोपल
(D) क्रिस्टियानिया

62. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात कहाँ पर स्थित है?

(A) श्रीलंका में
(B) वेनेजुएला में
(C) अर्जेन्टिना में
(D) भारत में

63. निम्नलिखित में से कौन सी गढ़वाली भाषा की पहली फिल्म है?

(A) मेघा-आ
(B) जोहर
(C) जग्वाल
(D) इनमें से कोई नहीं

64. निम्नलिखित में से कौन सा आभषण गले में पहना जाता है?

(A) झाँवर
(B) हँसुली
(C) तुग्यल
(D) तगड़ी

65. 18225 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए।

(A) 125
(B) 135
(C) 155
(D) इनमें से कोई नहीं

66. 4913 का घनमूल ज्ञात कीजिए।

(A) 27
(B) 23
(C) 17
(D) इनमें से कोई नहीं

67.x का मान ज्ञात कीजिए।
(x-4)/5 = (x+2)/7

(A) 19
(B) 18
(C) 38
(D) इनमें से कोई नहीं ।

68. ‘झिलमिल ताल’ कहाँ पर स्थित है?

(A) चम्पावत
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) इनमें से कोई नहीं

69. उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम मुख्यमंत्री कौन था ? 

(A) भगत सिंह कोशियारी
(B) नारायण दत्त तिवारी
(C) नित्यानन्द स्वमी
(D) इनमें से कोई नहीं

70. चीन की सीमा का सीमांकन रेखा, …………..कहलाता है।

(A) डूरण्ड रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) रेडक्लीफ रेखा
(D) 24 वाँ समानान्तर रेखा

71. ‘यथा शक्ति’ में कौन सा समास है?

(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

72. ‘विद्यार्थी’ में कौन सी सन्धि है ?

(A) दीर्घ सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) यण सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि

73. ‘कुशासन’ का सन्धि विच्छेद है –

(A) कुशा+आसन
(B) कुश+आसन
(C) कुशा+सन
(D) कुश+असान

74. ‘अनुरूप’ में कौन सा उपसर्ग है –

(A) अ
(B) अन्
(C) अनु
(D) इनमें से कोई नहीं

75. ‘चतुराई’ में कौन सा प्रत्यय है?

(A) आई
(B) ई
(C) अई
(D) इनमें से कोई नहीं

76. वह जिसका कोई शत्रु न हो के लिए एक शब्द है –

(A) अवध्य
(B) अजेय
(C) अजातशत्रु
(D) इनमें से कोई नहीं

77. निम्नलिखित में अशुद्ध भाग का चयन कीजिए –
विनोबा जी कहता है, भूदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। कोई अशुद्धि नहीं

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

78. सही वाक्य का चयन कीजिए –

(A) लहराते खेत हरे-भरे।
(B) हरे-भरे लहराते खेत।
(C) खेत हरे-भरे लहराते।
(D) हरे लहराते खेत भरे।

79. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए –

(A) अक्क्षर
(B) अच्छर
(C) अवर
(D) अक्षर

80. पार्थ नाम एक पाण्डु पुत्र था, में रेखांकित शब्द के लिए उपयुक्त शब्द के लिए उपयुक्त अर्थ वाले शब्द का चयन कीजिए

(A) सहदेव
(B) भीम
(C) अर्जुन
(D) युधिष्ठिर

81. प्रेरणा का अर्थ है –

(A) खीचना
(B) धक्का देना
(C) भेजना
(D) उकसाना

82. ‘चोरी का माल मोरी में’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) चोरी का सामान बेचना।
(B) चोरी का सामान गरीबों को बाँट देना।
(C) मुफ्त की कमाई बर्बाद ही होती है।
(D) चोरी के माल का पकड़ा जाना।

83. निम्नलिखित में देशज शब्द का चयन कीजिए –

(A) पुस्तक
(B) खटिया
(C) विद्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं

84. ‘अश्व’ का पर्यायवाची है

(A) तुरंग
(B) घोटक
(C) बाजि
(D) उपरोक्त सभी

85. ‘सुलभ’ का विलोम है –

(A) कठिन
(B) कष्टसाध्य
(C) दुर्लभ
(D) अप्राप्य

86. निम्नलिखित में शुद्ध रूप का चयन कीजिए –

(A) जाती
(B) जाति
(C) जात
(D) जिआति

87. ‘प’ वर्ग का अन्तिम व्यंजन है –

(A) फ
(B) ब
(c) म
(D) न

88. अंगुली का तद्भव रूप कौन सा है?

(A) अंगुल
(B) उंगली
(C) अंगुठी
(D) इनमें से कोई नहीं

89. कहै कवि बेनी, बेनी व्याल की चुराई लीनी।
रति रति सोभा सब रति के शरीर की।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) यमक अलंकार
(D) इनमें से कोई नहीं

90. वीर रस का स्थायी भाव क्या है?

(A) भय
(B) क्रोध
(c) विस्मय
(D) उत्साह

91. In the in the following sentence the bold word is misspelt. Find the correct spelt option:
We will have our summer vecation on June 15.

(A) Vaccation
(B) Vcation
(C) Vocation
(D) Vacation

92. The following idiom is followed by some options. Choose the meaning to idiom in bold.
The old man gave up the ghost tonight.

(A) died
(B) made false appearance
(C) saw the ghost
(D) terrified others

93. Choose the word which is nearest in meaning to the word in bold. The dank hand is always repulsive.

(A) wet
(B) dirty
(C) clean
(D) unclean

94. Choose the word opposite in meaning to word in bold.
He was quite docile in his behavior.

(A) gentle
(B) polite
(C) rowdy
(D) indifferent

95. Choose the error part in the following sentence.
The judgement has been pronounced and the murderer will be hung next month.

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Direction – (Question No. 96 to 100): Choose the correct option to complete the sentences.

96. ……………. you approach them for help last month?

(A) Do
(B) Does
(C) Did
(D) Where

97. ……………. sky and ……………. earth seem to meet there.

(A) The, a
(B) A, an
(C) A, the
(D) The, the

98. The candle was pu t ……………… quite early.

(A) in
(B) out
(C) up
(D) down

99. …………, candidate will be allotted a roll number.

(A) Some
(B) Any
(C) Both
(D) Each

100. I did not come ……………….. you did not invite me.

(A) when
(B) while
(C) because
(D) or

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *