उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले एवं उत्सव से जुड़े सवाल

उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले एवं उत्सव से जुड़े सवाल, UP के प्रमुख मेले एवं उत्सव, उत्तर प्रदेश के प्रमुख महोत्सव, भारत के सभी मेले, up के प्रमुख मेले, उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सर्वाधिक मेले लगते हैं, मध्य प्रदेश के प्रमुख मेले, उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मेले, up का सबसे बड़ा मेला, उत्तर प्रदेश में लगने वाले मेले

More Important Article

उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले एवं उत्सव से जुड़े सवाल

नौचंदी मेला कहाँ लगता है?

मेरठ में

बटेश्वर मेला किस जिले में लगता है?

आगरा

कैलाश मेला कहाँ लगता है?

आगरा

राज्य में सबसे कम मेले कहाँ लगते हैं?

पीलीभीत

रामनगरिया मेला कहाँ लगता है?

फर्रुखाबाद

सोरो मेला कहाँ लगता है?

कागंज

मुंडिया मेला प्रतिवर्ष कहाँ लगता है?

बाराबंकी

कालिंजर मेला कहाँ लगता है?

बांदा

गंगा महोत्सव प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?

वाराणसी

कजली महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?

महोबा

सैफई महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?

इटावा

गुड फ्राइडे किस समुदाय का त्यौहार है?

इसाई

उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की स्थापना कब की गई थी?

1957

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक सुलहकुल उत्सव उत्तर प्रदेश के किस शहर में आयोजित किया जाता है?

आगरा में

उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होली को उत्सव के अवसर पर लठमार होली का आयोजन किस स्थान पर होता है?

बरसाना में

स्वामी हरिदास जयंती प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के किस नगर में मनाई जाती है?

वृंदावन में

उत्तर प्रदेश में किस जनपद में सर्वाधिक मेले लगते हैं?

हमीरपुर में

नैमिषारण्य कहाँ स्थित है?

सीतापुर में

नक-कटेया मेला कहाँ लगता है?

वाराणसी में

किस स्थान पर बाल सुंदरी मेला का आयोजन किया जाता है?

अनूप शहर में

सहारनपुर जनपद में स्थित शाकुंभरी देवी मंदिर में किस समय मेले का आयोजन होता है?

नवरात्रा में

Leave a Comment