Exam Result

UP 69,000 Teacher Result Download

यूपी के असिस्टेंट टीचर का 69000 पदों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसको ऑनलाइन ATRE की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको UP 69,000 Teacher Result Download करने के बारे में बता रहे है.

यूपी के परीक्षा नियामक प्राधिकारी (ERA) ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (ATRE) के परिणाम आज (13 मई, 2020) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। हालांकि मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया था, उम्मीदवार अपने यूपी सहायक शिक्षक के रिजल्ट और मार्कशीट को ATRE की वेबसाइट पर देख सकते हैं। – atrexam.upsdc.gov.in

UP 69,000 Teacher Result Download
UP 69,000 Teacher Result Download

उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (ATRE) 6 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, जिसमें सहायक अध्यापक पद के 69,000 रिक्त पद भरे गए थे।

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल 4,31,466 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जबकि 4,09,530 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और कुल 1,46,060 ने परीक्षा पास की है।

Higher Authority Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Department Basic Education Department, Uttar Pradesh
Job Type Govt. Jobs
Name of Post Assistant Teacher (Sahayak Adhyapak)
No. of Vacancies 69000 Vacancies
Written Exam Date 6th January 2020
Result Declaration Date 13 May 2020 (Today)
Job Location Uttar Pradesh
Article Category Assistant Teacher Results
Official Website atrexam.upsdc.gov.in, www.upbasiceduboard.gov.in

ATRE की आधिकारिक उत्तर कुंजी 18 जनवरी, 2020 को अपने आधिकारिक पोर्टल पर जारी की गई थी। परीक्षा में पूछे गए 150 में से 142 प्रश्नों पर लगभग 22,000 अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। छानबीन के बाद, विशेषज्ञों ने देखा कि परीक्षण में पाठ्यक्रम के तीन प्रश्न पूछे गए थे।

जो उम्मीदवार यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। परिणामों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

UP 69,000 Teacher Result Download

  • सबसे पहले आपको ATRE की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद में आपको परीक्षा परिणाम देखें पर क्लिक करना है.

    UP Teacher Result Download
    UP Teacher Result Download

  • क्लिक करने के बाद में आपको अपना रोल नंबर भर के photo में दिखाये गए code को भरना है.

    UP 69,000 Teacher Result Download
    UP 69,000 Teacher Result Download

  • इसके बाद में आपको आगे बढ़ें/Proceed पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद में आपका रिजल्ट दिखा दिया जाएगा.

UP Teacher Cut Off

  • General Category : 97 Marks (65%)
  • OBC Category : 90 Marks (60%)
  • SC Category : 90 Marks (60%)
  • ST Category : 90 Marks (60%)

आज इस आर्टिकल में हमने आपको UP 69,000 Teacher Result Download के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close