UPPSC APO Pre Exam 16-02-2020 Solved Question Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको UPPSC APO Pre Exam 16-02-2020 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है. इसका एग्जाम 16-02-2020 को हुआ था. इस आर्टिकल में हम आपको पूरी answer key दे रहे है.

UPPSC APO Pre Exam 16-02-2020 Solved Question Paper

UPPSC APO Pre Exam 16-02-2020 Solved Question Paper
UPPSC APO Pre Exam 16-02-2020 Solved Question Paper

1. 1977 में चेचक का अंतिम प्राकृतिक रोगी निम्नांकित में से किस देश में प्रतिवेदित किया गया था ?

(a) कीन्या
(b) नाइजीरिया
(c) सोमालिया
(d) वियतनाम

2. अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी दिखाई पड़ती है, मुख्यत:

(a) नीली
(b) भूरी
(c) पीली
(d) लाल

3. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :

सूची – I
(पदार्थ)
सूची – II
(उपयोग)
A. इओसिन1. कवकनाशी
B. सेल्युलोस ऐसिटेट2. कृत्रिम वर्षा
C. सिल्वर आयोडाइड3. चलचित्रों की फिल्म
D. कॉपर सल्फेट4. लाल स्याही

कूट :

(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 1 2 3
(d) 1 3 4 2

4. इन्द्रधनुष के सीमान्त वर्णपट्ट होते हैं

(a) नीला और लाल
(b) लाल और बैंगनी
(c) हरा और बैंगनी
(d) पीला और नीला

5. निम्नांकित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(उष्णकटिबंधीय चक्रवात) (महीना एवं वर्ष)

(a) फानी – अप्रैल – मई 2019
(b) बुलबुल – नवम्बर 2019
(c) वायु – जून 2019
(d) पाबुक – जनवरी 2019

6. निम्नलिखित में से कौन-सा नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला, 2020 का मूल विषय था ?

(a) नया भारत
(b) गाँधी : लेखकों के लेखक
(c) किताब कुंभ
(d) डिजिटल क्रांति

देशों के नए व पुराने नाम

7. निम्नांकित में से किस देश को विश्व पर्यटन दिवस, 2019 समारोह के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा चयनित किया गया था ?

(a) भारत
(b) तुर्की
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) मेक्सिको

8. अपने देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में रिक्त पदों को विदेशी डाक्टरों और नौं द्वारा भरे जाने के उद्देश्य से किस देश ने 19 दिसम्बर 2019 को फास्ट ट्रैक वीज़ा प्रणाली की स्वीकृति दी है ?

(a) ब्राजील
(b) ब्रिटेन
(c) पोलैंड
(d) यू.एस.ए.

9. दिसम्बर 2 – 13, 2019 के दौरान सम्पन्न हुए कोपा – 25 में भाषण देने वाली सबसे कम उम्र की महिला मौसमपरिवर्तन कार्यकर्जी कौन थी ?

(a) ग्रेटा थमबर्ग (स्वीडन)
(b) लिकीप्रिया कन्गुजम (भारत)
(c) रिधिमा पांडे (भारत)
(d) शाल्वी साक्षी (फिजी)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. संविधान के अनुच्छेद 108 द्वारा लोक सभा एवं राज्य सभा की संयुक्त बैठक का अनुमोदन किया गया है ।
2. लोक सभा एवं राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक वर्ष 1961 में सम्पन्न हुई थी।
3. उपराष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाते हैं ।

(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवलं 2 और 3

11. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(a) संविधान का भाग II – मौलिक अधिकार
(b) संविधान का भाग III – नागरिकता
(c) संविधान का भाग V – निर्देशक सिद्धांत
(d) संविधान का भाग VIII – संघ राज्य क्षेत्र

12. 25 दिसंबर, 2019 को भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार निम्न में से किस भारतीय राज्य ने बेहतर सुशासन सूचकांक की समेकित सूची में पहला स्थान अर्जित किया है ?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

13. पूरा (ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान) माडल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह विकास का गांधीवादी दृष्टिकोण है।
2. 5 फरवरी, 2004 को डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा इसकी अवधारणा दी गयी।
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

14. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची -I सूची – II

A. टूंड्रा 1. कंगारू
B. सवाना 2. पेंगविन
C. पश्चिमी आस्ट्रेलिया 3. ज़ेबरा
D. अंटार्कटिका तट 4. रेडियर
कूट :

(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1
(d) 2 1 4 3

15. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन (A) : ओज़ोन छिद्र केवल अंटार्कटिका के ऊपर दृष्टिगत है।
कारण (R) : ओज़ोन परत वायुमण्डल के समताप मण्डल के निचले भाग में पाया जाता है।
कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है

16. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नांकित में से किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम था ?

(a) मिज़ोरम
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश

17. निम्नांकित में से किस दशक में भारत के कुल नगरीय जनसंख्या की वृद्धि दर कुल ग्रामीण जनसंख्या की वृद्धि दर से अधिक रही ?

(a) 1951 – 1961
(b) 2001 – 2011
(c) 1991 – 2001
(d) 1901 – 1911

18. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?

(a) दी आइडिया आफ हिस्ट्री – आर.जी. कालिंगवुड
(b) डिक्लाइन आफ दी वेस्ट – कार्ल मार्क्स
(c) वॉट इज हिस्ट्री ? – ई.एच. कार .
(d) ए स्टडी आफ हिस्ट्री – ए.जे. टायनबी

19. निम्नांकित में से कौन-सा स्तूप स्थापत्य का अंग नहीं है ?

(a) जंघा
(b) अण्ड
(c) मेधि
(d) हर्मिका

20. विजयनगर साम्राज्य के शासक कृष्णदेवराय का सम्बन्ध किस वंश से था ?

(a) संगम वंश
(b) तुलुव वंश
(c) अराविदु वंश
(d) सलुव वंश

21. निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. अकबर ने हिन्दुओं पर लगे जिज़िया मार्च 1565 में उठाया था ।
2. अकबर ने हिन्दुओं पर लगे जिज़िया मार्च 1564 में उठाया था ।
निम्न में से सही उत्तर नीचे दिए कूट के आधार पर अंकित करें :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

22. “थाट्स आन पाकिस्तान” पुस्तक के लेखक कौन थे ?

(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) एस. ए. लतीफ
(c) खुशवंत सिंह
(d) हकीम अजमल खान

23. निम्न घटनाओं पर विचार कीजिए और इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:
I. इलाहाबाद की संधि
II. अमृतसर की संधि
III. सालबाई की संधि
IV. मंगलौर की संधि
निम्न कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

(a) I III II IV
(b) II I III IV
(c) I III IV II
(d) I II IV III

24. निम्न में से कौन 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह के दूसरे सत्याग्रही थे ?

(a) विनोबा भावे
(b) महात्मा गाँधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अच्युत पटवर्धन

25. निम्न घटनाओं पर विचार कर उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. मोपला विद्रोह
II. तेभागा आंदोलन
III. बारदोली सत्याग्रह
IV. चंपारण सत्याग्रह
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :

(a) I III IV II
(b) II I IV III
(c) III I IV II
(d) IV I III II

26. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पाचन तंत्र में भोजन की गति अनैच्छिक होती है ।
2. हृदय स्पन्दन का नियन्त्रण हमारी इच्छा के अधीन है ।
3. मस्तिष्क का बायां भाग भाषा से संबंधित होता है ।
4. मस्तिष्क का दायां भाग संगीत के रसास्वादन से संबंधित होता है।
इन कथनों में

(a) केवल 1, 3 तथा 4 सही हैं
(b) केवल 1, 2 तथा 3 सही हैं
(c) केवल 2, 3 तथा 4 सही हैं
(d) सभी 1, 2, 3 तथा 4 सही हैं

27. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(a) एन्जाइम – पेप्सिन
(b) विटामिन – बायोटिन
(c) बहुलक – आर.एन.ए.
(d) हार्मोन – कोलेस्ट्राल

28. निम्नांकित में से कौन-सा “स्वच्छ और हरित ईंधन” है/हैं?
1. पेट्रोल
2. डीजल
3. सी.एन.जी.
4. जैव-ईंधन
नीचे दिए गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुने :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 4
(d) केवल 3 और 4

29. 60 वाट के दो बल्ब तथा 40 वाट के दो पंखों को प्रतिदिन 6 घंटे ऑन रखा जाता है । यदि विद्युत शुल्क 57 प्रति यूनिट हो, तो 30 दिन का विद्युत बिल होगा रु.

(a) 180
(b) 90
(c) 900
(d) 1,800

30. मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का कार्यकाल है

(a) सितम्बर 2019 से दिसम्बर 2019
(b) दिसम्बर 2019 से मार्च 2020
(c) नवम्बर 2019 से फरवरी 2020
(d) अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020

31. दिसम्बर 2019 में भारतीय वायु सेना ने अपने किस लड़ाकू विमान को 27 दिसम्बर, 2019 से सेवामुक्त करने की घोषणा की ?

(a) मिग – 21
(b) मिग – 29
(c) मिग – 27
(d) मिग – 31

32. निम्नांकित कथन सुरेना IV, मानव सदृश रोबोट से सम्बन्धित है :
1. इसे तेहरान विश्वविद्यालय ने बनाया है।
2. यह 100 ध्वनि आदेश को पहचान सकता है।
3. यह 100 विभिन्न वस्तुओं को पहचान सकता है।
4. यह एक घण्टे में 1 कि.मी. चलने में सक्षम है।
इनमें से सही कथन हैं :

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 1 और 2

33. किस फुटबाल खिलाड़ी को 2 दिसम्बर 2019 को छठी बार ‘बैलोन डिओर अवार्ड’ प्राप्त करने के समय विश्व का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी माना गया ?

(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लुका मोदरिच
(c) लियोनल मेसी
(d) वर्जिल वान डिक

34. ‘मिस युनिवर्स 2019’, ज़ोज़िबिनी टुंजी किस देश की हैं ?

(a) जमैका
(b) मेक्सिको
(c) फिलीपीन्स
(d) दक्षिण अफ्रीका

35. निम्नांकित में से उत्तर प्रदेश पंचायतों की आय के स्रोतों का कौन-सा अपवाद है ?

(a) पशु कर
(b) स्थानीय व्यापार कर
(c) भवन कर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

36. निम्नांकित में से किस प्रकार की समानता का प्रयास संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 17 व 18 के द्वारा किया है ?

(a) आर्थिक समानता
(b) सामाजिक समानता
(c) राजनीतिक समानता
(d) धार्मिक समानता

37. निम्नांकित बोर्ड को उनके मुख्यालय से जोड़िये :

सूची -I
(बोर्ड)
सूची – II
(मुख्यालय)
A. भारतीय कॉफी बोर्ड1. गुन्टूर
B. तम्बाकू बोर्ड2. हैदराबाद
C. राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड3. बेंगलुरु
D. राष्ट्रीय जूट बोर्ड4. कोलकाता

(a) 3 1 4 2
(b) 3 1 2 4
(c) 1 2 3 4
(d) 2 3 4 1

38. निम्नांकित में से कौन-सा वीज़ा यू.एस. कंपनियों में विदेशी नागरिकों द्वारा विनियोग को प्रेरित करने के उद्देश्य से लाया गया ?

(a) J – 1
(b) H – 3
(c) E – B5
(d) H – 1B

39. निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(देश) (राजधानी)
(a) स्लोवेनिया – वडूज
(b) आस्ट्रिया – वियना
(c) स्लोवाकिया – ब्रातिस्लवा
(d) क्रोएशिया – ज़ाग्रेब

40. निम्नांकित में से कौन-सा तट मच्छर तट के नाम से जाना जाता है ?

(a) कैरिबीयन सागर से लगा हुआ होन्डुरास तथा निकारगुआ का तटीय क्षेत्र
(b) प्रशान्त महासागर से लगा हुआ निकारगुआ का तटीय क्षेत्र
(c) प्रशान्त महासागर से लगा हुआ होन्डुरास का तटीय क्षेत्र
(d) प्रशान्त महासागर से लगा हुआ होन्डुरास तथा निकारगुआ का तटीय क्षेत्र

41. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात क्या था ?

(a) 946 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(b) 945 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(c) 940 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(d) 933 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर

42. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(राज्य) (2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व)

(a) बिहार – 1106
(b) उत्तर प्रदेश – 829
(c) तमिलनाडु – 555
(d) केरल – 760

43. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?

(a) हाथीगुम्फा – उड़ीसा
(b) एलोरा – महाराष्ट्र
(c) बाघ – मध्य प्रदेश
(d) नागार्जुन पहाड़ी – पश्चिमी बंगाल

44. निम्नांकित में से कौन-सा शासक मौर्य राजवंश से सम्बन्धित नहीं है?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिम्बिसार
(c) अशोक
(d) बृहद्रथ

45. ‘बादशाह नामा’ के लेखक कौन थे ?
(a) अबुल फज्ल
(b) मुहम्मद काजिम
(c) गुलबदन बेगम
(d) अब्दुल हमीद लाहोरी

46. महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को पूर्व में व्यापार करने हेतु राजकीय अध्यादेश कब जारी किया था ?

(a) 31 दिसम्बर 1609
(b) 31 दिसम्बर 1606
(c) 31 दिसम्बर 1600
(d) 31 दिसम्बर 1601

47. सूची – I को सूची – II से मिलान कीजिए और सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट की सहायता से कीजिए।

A. गायकवाड 1. ग्वालियर
B. होल्कर 2. नागपुर
C. सिंधिया 3. बड़ौदा
D. भोसले 4. इन्दौर

(a) 3 4 1 2
(b) 1 3 2 4
(c) 4 2 1 3
(d) 3 2 1 4

48. वायकोम सत्याग्रह के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह त्रावनकोर में शुरू हुआ था ।
2. यह केरल में नमक कर के खिलाफ था ।
निम्न कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

49. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?

(संधि) (वर्ष)

(a) सूरत की संधि – 1775
(b) मद्रास की संधि – 1769
(c) बेसिन की संधि – 1802
(d) लाहौर की संधि – 1846

50. ‘ए हिस्ट्री आफ दी आर्य समाज’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?

(a) लाला लाजपत राय
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी श्रद्धानंद
(d) पंडित लेखराम

Leave a Comment