Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
आज इस आर्टिकल में हम आपको UPSESSB PGT Biology 01-02-2019 Solved Question Paper दे रहे है जो की Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board के द्वारा 01-02-2019 Morning Shift को अलग अलग सेंटर पर लिया गया था.
UPSESSB PGT Biology 01-02-2019 Solved Question Paper
सवाल न. 1. स्तनियों में आँवल बनता है।
(A) अपरापोषिका द्वारा
(B) उल्व द्वारा
(C) जरायु द्वारा
(D) (A) और (C) दोनों के द्वारा
सवाल न. 2. ऐग्नैथा के अंत:कर्ण में अर्धवृत्ताकार कुल्याओं की संख्या है केवल
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं
सवाल न. 3. भारतीय पादप भ्रूण विज्ञान के जनक हैं।
(A) प्रो. बीरबल साहनी
(B) प्रो. आर. पी. रॉय
(C) प्रो. एम. ओ. पी. आयंगार
(D) प्रो. पंचानन माहेश्वरी
सवाल न. 4. अर्थवर्म (केंचुआ), लीच और सेंटिपीड में क्या समानता है ?
(A) सभी में मैलपीघी नलिकाएँ होती हैं।
(B) सभी में नालवत तंत्रिका रज्जु अधर में होती है।
(C) सभी द्विलिंगी है।
(D) सभी में पैर नहीं होते
सवाल न. 5. निम्नलिखित में कौन स्टार फिश की लार्वल अवस्था नहीं है ?
(A) प्लेनुला
(B) डाइप्लुरुला
(C) बाईपिन्नेरिया
(D) ब्रेकियोलेरिया
सवाल न. 6. सूची-I को सूची-से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये :
सूची-I – सूची-॥
(आशंकित श्रेणी) (लाल डाटा पुस्तक में प्रदर्शन)
a. संकटापन्न (E) 1. श्वेत पत्र
b. सुभेद्य (V) 2. अम्बर पत्र
c. दुर्लभ (R) 3. हरित पत्र
d. संकट से बाहर (O) 4. लाल पत्र
कूट :
. a b c d
(A) 4 2 1 3
(B) 4 2 3 1
(C) 3 2 1 4
(D) 1 3 4 2
सवाल न. 7. एपोप्लास्ट-सिम्प्लास्ट की संकल्पना की थी
(A) ई. मुन्च ने
(B) रेबिनोविच ने
(C) जेलिट्च ने
(D) बोस ने
सवाल न. 8. निम्नलिखित में से कौन प्रतिरक्षाग्लोबुलिन अणु सर्वाधिक विशाल है?
(A) IgA
(B) IgM
(C) IgD
(D) IgE
सवाल न. 9. पुंजायांगधर पाया जाता है
(A) क्लीओमी गाइनेन्द्रा में
(B) मुसांडा फ्रान्डोसा में
(C) रवेनला मेडागास्करलेन्सिस में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सवाल न. 10. किसमें, जलीय जीवन अनुकूलन द्वितीयक होता है ?
(A) व्हेल में
(B) सील में
(C) पॉरपॅसस में
(D) उपरोक्त सभी में
सवाल न. 11. निम्न में से कौनसी भ्रूणीय झिल्ली, भ्रूणीय मूत्राशय का कार्य करती है ?
(A) अपरापोषिका
(B) पीतक कोष
(C) उल्ब
(D) जरायु
सवाल न. 12. किसमें केन्द्रक अनुपस्थित होता है ?
(A) चालनी नलिकाएँ में
(B) सखि कोशाएँ में
(C) पोषवाह मृदूतक में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सवाल न. 13. अकशेरुकी प्राणियों में हीमोग्लोबिन पाया जाता है।
(A) लालरुधिर कणिका में
(B) श्वेतरुधिर कणिका में
(C) रक्त प्लाज्मा में
(D) थॉम्बोसाईट्स में
सवाल न. 14. बर्हिजनित विष वह होते हैं जो
(A) बाह्म पर्यावरण से जीव में प्रविष्ट होते हैं।
(B) जीव के शरीर के बाहर प्रभावी होते हैं।
(C) एक जीव उत्पादित करता है और दूसरे जीव को नुकसान पहुँचाता है।
(D) शरीर के द्रव के अन्दर उत्पादित होते हैं।
सवाल न. 15. पादप जगत की सबसे लम्बी कोशिका पाई जाती है।
(A) एफिड्रा में
(B) कारा में
(C) एक्ट्रोकार्पस में
(D) मारकैन्शिया में
सवाल न. 16. विषम शब्द खोजिये
(A) LD50
(B) LC50
(C) EC50
(D) LE50
सवाल न. 17. क्लेमाइडोमोनास की किस प्रजाति में पामेला अवस्था की कोशिकाएँ हीमेटोक्रोम विकसित करती हैं और अचल सुप्तबीजाणु बन जाती है।
(A) क्ले. कॉडेटा
(B) क्ले. यूगेमिटास
(C) क्ले. क्लीनियाई
(D) क्ले. निवेलिस
सवाल न. 18. केपीटुलम पुष्पक्रम पाया जाता है।
(A) एजेरेटम में
(B) हिबिस्कस में
(C) साइसर में
(D) प्लुमेरिया में
सवाल न. 19. डी.एन.ए. के आर एल माडल का सुझाव किसने दिया था ?
(A) एम.एच.एफ. विल्किन्स
(B) एच. जी. खुराना
(C) शशिशेखरन
(D) शरगाफ़
सवाल न. 20. किसे प्रसव हार्मोन कहते हैं।
(A) वैसोप्रेसिन
(B) पैन्क्रियोजाईमिन
(C) ऑक्सीटोसिन
(D) प्रोजेस्टिरॉन
Update Soon—–Stay With us
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114