आज इस आर्टिकल में हम आपको ऊष्मा से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है. इस आर्टिकल की मदद से आप ushma se jude question, science se jude swaal, science ke question, science ke swaal, science question in hindi की जानकारी पा सकते है.
वह पिण्ड जो ऊष्मा का अच्छा अवशोषक होता है, कौन सा गुण वाला होता है?
अच्छा विकिरक
थर्मामीटर में आमतौर पर पारे का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें
ऊंच चालकता होती है
खाना पकाने के बर्तनों में लकड़ी अथवा बेकेलाइट का हैंडल होता है, क्यों
लकड़ी और बेकेलाइट उष्मा के खराब संवाहक चालक होते हैं
रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योंकि
इसमें न्यूनतम तापमान पर जीवाणु और फफूंद भी निष्क्रिय होते हैं
तूफान की भविष्यवाणी की जाती है, जब वायुमंडल का दाब
अचानक कम हो जाए
प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, कि
उच्च जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है
पहाड़ की चोटियों पर आलू को पकाने में अधिक समय लगता है, क्योंकि
वायुमंडलीय दाब कम होता है
शरीर की कैलोरी की आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती है, क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक है
शरीर का ताप बनाए रखने के लिए
ओजोन परत के न होने पर वायुमंडल में कौन सी किरणें प्रवेश कर जाएगी?
पराबैंगनी
वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा मापी जाती है
आर्द्रता के रूप में
काले के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?
उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे में परिवर्तित कर देते हैं
शीतकाल में हैंडपंप का पानी गर्म होता है, क्योंकि
पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है
कोई पिंड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, वह हो
काला और खुरदरा
तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
इस की विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
जल वाष्पीकृत नहीं होगा, यदि
आर्द्रता 0% हो
मध्य में वर्तुल छिद्र वाली धातु की एक प्लेट को गर्म किया गया है, छिद्र के क्षेत्रफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
बढ़ेगा
समुंद्र के जल को किस प्रक्रिया द्वारा शुद्ध किया जा सकता है?
आसवन द्वारा
वातावरण के अंदर क्षैतिज ऊष्मा अंतरण को क्या कहा जाता है?
संवहन
वह तापमान जिस का पाठ्यांक फारेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है
– 40 डिग्री
बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
तापमान
चावल पकाना कठिन होता है
पर्वत के शिखर पर
वैश्विक तापमान के फलस्वरूप हो सकता है
समुंदर तल में वृद्धि, फसल के स्वरुप में परिवर्तन, तट रेखा में परिवर्तन
पहाड़ों पर दल कम तापमान पर उबलता है, क्योंकि
वायु का दाब कम होता है
भीषण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइप फट जाती है क्योंकि
जमने पर पानी फैलता है
शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीज हमें अधिक गर्म क्यों रख सकती है?
दो कमीजों के बीच वायु की प्रतिरोधी माध्यम के रूप में काम करती है.
जलवाष्प में भंडारित ऊष्मा है
अपेक्षित ऊष्मा
भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि
उसमें अधिक क्षमता होती है और उसे ईंधन की बचत होती है
किस एक में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
जल
पृथ्वी के वायुमंडल की कौन सी परत पर है रेडियो तरंगों को वापस पृथ्वी के पृष्ठ पर परिवर्तित करती है?
आयन मंडल
थर्म किसकी यूनिट है?
ऊष्मा की
किसकी उष्मा धारिता अधिक है?
जल
यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि हो, तो अपेक्षित आर्द्रता
घटती है
आर्द्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
स्लिंग साइक्रोमीटर
सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुंचती है?
विकिरण
अधिक जलन किस से पैदा होती है?
भाप
बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए हम प्रयोग करते हैं
ताप विद्युत तापमापी
वायुमंडलीय दाब में सहसा पतन किस बात का संकेत है?
तूफान का
वायुमंडल में प्रायः गर्मी कहां से आती है?
सूर्य ताप
कार रेडिएटर में पानी का प्रयोग उसके किस कारण से किया जाता है?
उच्च विशिष्ट ऊष्मा क्षमता
कार्यजेनीक किस से संबंधित विज्ञान है?
निम्न तापमान
कांच की कौन सी किस्म तापरोधी होती है?
पाइरेक्स कांच
शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि वह
शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं.
द्रव तापमापी की अपेक्षा के गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है क्योंकि यह गैस
द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है
रेफ्रिजरेटर में शीतल किस प्रकार होता है?
वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
दाब बढ़ाने से बर्फ का गलनांक
घटता है
किसी कमरे में एक कोने में सेट की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे के सभी भागों में फैल जाती है. ऐसा किस कारण से होता है?
वाष्पन
सूर्य के प्रकाश का कौन सा भाग सौर कुकर को गर्म करता है?
अवरक्त
वायु की अपेक्षा आर्द्रता का मापन एवं रिकॉर्ड करने वाला उपकरण है
हाइग्रोमीटर
ऊनी कपड़े शरीर को गर्म रखते हैं, क्योंकि
उन ब्राह पदार्थों से विकिरण ऊष्मा का अवशोषण कर लेती है
भिन्न-भिन्न तारों के भिन्न-भिन्न रंग किसकी विविधता के कारण होते हैं?
तापमान
कुहासा किसके द्वारा बनता है?
निम्न तापमान पर जल वाष्प
कौन सा पदार्थ ऊष्मा का सुचालक है, परंतु विद्युत का कुचालक है?
अभ्रक
रात में तथा कुहासे और कोहरे में फोटोग्राफी करना किसका प्रयोग करते हुए संभव है?
अवरक्त विकिरण
किसी प्रशीतित्र में शीतलन प्रणाली सदैव
शीर्ष पर होनी चाहिए
डीजल इंजन में ईंधन को ज्वलित करने के लिए आवश्यक उच्च तापमान किसके द्वारा प्राप्त किया जाता है?
सिलेंडरों में वायु को संपादित करके
फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजन किस पर आधारित होता है?
ऑटो चक्र
दो रेल पटरियों के बीच धातु के किस प्रयोजन के लिए गैप छोड़ा जाता है?
रेखीय प्रसार के लिए
निर्वात में ऊष्मा विकिरण का वेग होता है.
प्रकाश के बराबर
एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एक समान है, उन्हें 300 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करके एक कमरे में छोड़ दिया गया. इनमें से सबसे धीमी गति से कौन सा ठंडा होगा?
गोला
एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है, उसके
पृष्ठीय ताप पर
मानव शरीर का साधारण तापमान होता है
36.9 डिग्री सेल्सियस