UTET Result 2019 Released : UK विद्यालयी शिक्षा परिषद ने UTET 1st एवं 2nd का रिजल्ट जारी कर दिया है। UTET के रिजल्ट को चेक करने के लिए आप बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार यूटीईटी प्रथम और द्वितीय का रिजल्ट 41.76% रहा। UTET Exam 2019 के लिए कुल 61692 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे.
यूटीईटी के एग्जाम में 53641 का Result out किया गया, जिसमें से कुल 15446 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। यूटीईटी 1st का Result 28.71% रहा। यूटीईटी 2nd का result 13.05 प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के अंकपत्र डाक से भेजे जाएंगे और परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंक सह प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।
UTET Result 2019 Released – UTET Result Download
- UTET के रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले http://www.ubse.uk.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद में आपको DEPARTMENTAL EXAM/ UTET पर क्लिक करना है.
- अब आपको UTET (I & II) RESULT 2019 के नीचे रिजल्ट का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपको UTET 1 या UTET 2 को सेलेक्ट करना है.
- अब आपको लॉगिन आईडी और कैलकुलेशन डाल कर रिजल्ट देखें के ब्लू बटन पर क्लिक कर देना है.
- इस प्रकार आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
- अगर आपको लिंक नहीं मिल रहा है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने रिजल्ट को चेक करें.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको uk tet result 2019 के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी को अन्य जानकरी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.
No Comments