आज इस आर्टिकल में हम आपकोविश्व इतिहास से सम्बधित प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q . “जहां कानून नहीं , वहां स्वतंत्रता नहीं “यह किसने कहा था ?
(A) प्लेटो
(B) मेकियाविली
(C) जोन लाक
(D) लारल माकर्स
Q . सुधारान्दोलन क्या हैं ?
(A) विवेचनात्मक ज्ञान का पुन प्रवर्तन
(B) पोप के प्रभुत्व के खिलाफ विद्रोह
(C) परम राजसी का उदय
(D) मनुष्य के आचार व्यवहार में परिवर्तन
Q . लोकतांत्रिक समाजवाद की विधियां है –
(A) क्रांति
(B) आम हड़ताल
(C) तोड़ – फोड़
(D) समझाना और प्रचार करना
Q . रूस के पपुलिस्ट आंदोलन ‘अराजकतावाद ‘के सहस्थापक सदस्य कौन था ?
(A) मिखाइल बैक्युनिन
(B) गोर्की
(C) लियो टोलस्टाय
(D) तुर्गनेव
Q . समाजवाद मुलत किसका आंदोलन है ?
(A) बुध्दिजीवी
(B) गरीब लोग
(C) मध्य वर्ग
(D) कामगार
Q . चीन की ग्रेट वाल का निर्माण किसके कराया था ?
(A) ली-ताई-पु
(B) शिह हुआंग-ती
(C) लाओ-त्जे
(D) कंफ्युशियम
Q . मार्केपोलो किस लिए विख्यत है ?
(A) ग्रीनलैंड की खोज करने के लिए
(B) चीन,भारत और एशिया की यात्रा करने के लिए
(C) गुड डोप केप का चक्कर लगाने के लिए
(D) कनाडा की खोज करने के लिए
Q . कार्ल मार्क्स की पुस्तक ‘दास कैपिटल’ प्रकाशित हुई थी –
(A) 1857 में
(B) 1862 में
(C) 1867 में
(D) 1872 में
Q . 19वी शताब्दी के अंत में कौन-सा देश सबसे बड़ी ओपनिवेशिक शक्ति के रूप में उभरा ?
(A) फ़्रांस
(B) स्पेन
(C) ब्रिटेन
(D) जर्मनी
Q . निम्नलिखित में से किस लड़ाई में नेपोलियन , फ़्रांस की अंतिम हर हुई ?
(A) ट्रफलगर की लड़ाई
(B) वागराम की लड़ाई
(C) पिरामिड की लड़ाई
(D) ऑस्टरलिटज की लड़ाई
Q . निम्न में से कौन-सा व्यक्ति इटली के एकीकरण से संबंधित नहीं था ?
(A) केवुर
(B) गेरिबल्डी
(C) मुसोलिनी
(D) मैजिनी
Q . द्वितीय विशव युध्द के दौरान जापान के किन शहरों में परमाणु बम गिराए गए ?
(A) टोक्यो एवं हिरोशिमा
(B) नागासाकी एवं मियाजाकी
(C) सेंदई एवं हिरोशिमा
(D) हिरोशिमा एवं नागासाकी
Q . निम्नलिखित में से कुसके पतन से ‘फ्रेंच क्रांति’ का आरभं हुआ ?
(A) बसतील
(B) कोम्युन्ज
(C) जैकोबिन क्लब
(D) पिलनिटज
उत्तराखंड राज्य का सामान्य ज्ञान
Q . शीत युध्द का अभिप्राय क्या है ?
(A) पूर्व और पशिचम के बीच तनाव
(B) पूंजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच वैचारिक दुश्मनी
(C) महाशक्तियों के बीच तनाव
(D) उपर्युक्त सभी
Q . रुसी क्रांति किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1905 ई.
(B) 1911 ई.
(C) 1917 ई.
(D) 1929 ई.
Q . बोस्टन चाय पार्टी की घटना का संबंध किससे है ?
(A) द्वितीय विशव युद्ध में अमेरिका का शामिल होना
(B) फ्रांसीसी क्रांति
(C) अमेरिकी सिविल वार
(D) अमेरिकी स्वतंत्रता युद्ध
Q . क्रीमियन युध्द का समापन किस प्रकार हुआ था ?
(A) ट्रीयनॉन समझौता
(B) वर्साय समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) सेंट जर्मेन समझौता
Q . 1854-1856 में क्रीमियन युध्द किनके बीच लड़ा गया था ?
(A) रूस और तुर्की
(B) यु.एस.ए. और इंग्लैंड
(C) रूस और जापान
(D) इंग्लैड और फ़्रांस
Q . प्रथम विशव युध्द में जापान किसकी ओर से लड़ा?
(A) किसी की ओर से नहीं , वह तटस्थ था |
(B) यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ जर्मनी के साथ
(C) अपनी ओर से रूस के खिलाफ
(D) जर्मनी ऐ खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
Q . किस संधि से प्रथम विशव युध्द समाप्त हुआ ?
(A) ताशकंद संधि
(B) वर्सेल्स संधि
(C) तिल्सित संधि
(D) बर्लिन संधि
Q . ‘यूनाइटेड नेशन्स’ शब्द किसने गढ़ा था ?
(A) लेनिन
(B) चर्चिल
(C) स्टालिन
(D) रूजवेल्ट
Q . दुसरे विशव युध्द के दौरान निम्न में से कौन-सा देश उन तीन धुरी शक्तियों में एक नहीं था , जिन्होंने मित्र राष्ट्र शक्तियों के विरुध्द युध्द किया था ?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) चीन
(D) जापान
Q . ‘मेन कंप‘ का लेखक कौन है ?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) बिस्मार्क
(D) मैजिनी
Q . राज सिहांसन पर बैठने वाला अधिक आयु का ब्रिटिश राजा/रानी कौन है ?
(A) क्वीन विक्टोरिया
(B) क्वीन एलिजाबेथ
(C) क्वीन मेरी टयुडर
(D) क्वीन ऐनी
आज इस आर्टिकल में हमने आपको विश्व इतिहास से सम्बधित प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments