आज इस आर्टिकल में हम आपको वित्त आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
वित्त आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. संविधान के कौन से अनुच्छेद में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है?
Ans. अनुच्छेद 280 में
Q. वित्त आयोग के गठन का अधिकार किसको दिया गया है?
Ans. राष्ट्रपति को
Q. वित्त आयोग में राष्ट्रपति द्वारा कितने लोगों को नियुक्त किया जाता है?
Ans. एक अध्यक्ष एवं उपचार अन्य सदस्य
Q. राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद द्वारा किया जाता है?
Ans. अनुच्छेद 243 (1)
वित् आयोग के अध्धक्ष
Q. पहला वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. के. सी नियोगी (1951)
Q. दूसरा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. के. स्ंथनम (1956)
Q. तीसरा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. ए. के. चन्दा (1960)
Q. चौथा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. डा. पी. वी. राजमन्नार (1964)
Q. पांचवा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. महावीर त्यागी (1968)
Q. छठा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. पी. ब्रह्मानन्द रेड्डी (1972)
Q. सातवां वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. जे. पी. सेलट (1977)
Q. आठवा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. वाई. पी. चौहान (1982)
Q. नौवा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. एन. के. पी. सालवे (1987)
Q. दसवाँ वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. के. सी. पंत (1992)
Q. ग्यारहवा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. प्रो. ए. एम. खुसरो (1998)
Q. बारहवा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. डा. सी. रंगराजन (2003)
Q. तेरहवा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. डा. विजय एल केलकर (2007)
Q. चौदहवा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. वाई. वी. रेड्डी (2012)
Q. पन्द्रहवा वित्त आयोग अध्यक्ष कौन था?
Ans. एन. के. सिंह (2017)
वित् आयोग की अवधि
Q. पहला वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1952 या 1957
Q. दूसरा वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1957 या 1962
Q. तीसरा वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1962 या 1966
Q. चौथा वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1966 या 1969
Q. पांचवा वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1969 या 1979
Q. छठा वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1979 या 1984
Q. सातवाँ वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1979 या 1984
Q. आठवाँ वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1985 या 1989
Q. नौवाँ वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1989 या 1995
Q. दसवाँ वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 1995 या 2000
Q. ग्यारहवां वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 2000 या 2005
Q. बारहवाँ वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 2005 या 2010
Q. तेरहवाँ वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 2010 या 2015
Q. चौदहवाँ वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 2015 या 2020
Q. पंद्रहवाँ वित्त आयोग की अवधि कितनी थी?
Ans. 2020 या 2025
आज इस आर्टिकल में हमने आपको वित्त आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब, vit aayog kya hai?, vit aayog kab se laagu hua?, pahle vit aayog ke adhyksh koun the? के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments