आज इस आर्टिकल में हमने आपको अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग-1 से लेकर भाग 6 तक के बारे में बताया है.
Q. संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
Ans. 448
अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग- 7 से लेकर भाग 12 तक
अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग-1 से लेकर भाग 6 तक

भाग 1 (संघ और उसके राज्य क्षेत्र)
Q. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा?
Ans. अनुच्छेद-1
Q. अनुच्छेद-1 में वर्णित है?
Ans. संघ का नाम और उसका राज्य क्षेत्र
Q. कौन से अनुच्छेद में नए राज्यों का प्रवेश व स्थापना का वर्णन है?
Ans. अनुच्छेद- 2 में
Q. भारतीय संविधान में भारत को कैसे वर्णित किया गया है?
Ans. राज्यों का संघ
Q. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसको है?
Ans. संसद को
Q. नए राज्य का गठन अथवा उसकी सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है?
Ans. संसद को
Q. 500 से अधिक देशी रियासतों को भारत में विलय करने का श्रेय किसको दिया जाता है?
Ans. सरदार पटेल को
Q. भारत में इस समय कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं?
Ans. 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश
Q. भारतीय संसद किसी राज्य के नाम या सीमा में परिवर्तन कर सकती है?
Ans. सामान्य बहुमत द्वारा
Q. संविधान में किस शब्द का उल्लेख नहीं है?
Ans. संघीय शब्द का
Q. किस अनुच्छेद में नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों सीमाओं या नामों में परिवर्तन का उल्लेख है?
Ans. अनुच्छेद 3 में
Q. पहली अनुसूची और चौथी अनुसूची के संशोधन तथा अनुपूरक अनुवांशिक और परिणाम एक विश्व का उपबंध करने के लिए अनुच्छेद 2 और 3 के अधीन बनाई गई विधि किस अनुच्छेद में दी गई है?
Ans. अनुच्छेद 4 में
Q. रियासतों को भारत में विलय करने के लिए किसके नेतृत्व में मंत्रालय का गठन किया गया था?
Ans. सरदार पटेल के नेतृत्व में
Q. संविधान लागू होने के बाद कौन सा भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था?
Ans. सिक्किम
Q. किस संशोधन द्वारा सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला?
Ans. 35 वें
भाग 2 (नागरिकता)
Q. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला कार्य कौन-सा है?
Ans. संसद
Q. संविधान में किन अनुच्छेदों में नागरिकता से संबंधित प्रावधान है?
Ans. अनुच्छेद 5-11
Q. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा कहां से अपनाई गई है?
Ans. ब्रिटेन से
Q. संविधान के किस भाग में नागरिकता का विवरण दिया गया है?
Ans. भाग 2
Q. नागरिक बनने के लिए आवश्यक शर्त क्या है?
Ans. राज्य की सदस्यता
Q. किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार है?
Ans. अनुच्छेद 2 में
Q. नागरिकता किस प्रकार छीनी जा सकती है समाप्त हो सकती है?
Ans. देशद्रोह का आरोप सिद्ध होने पर
Q. किस देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान है?
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. भारत में नागरिकों को कितने प्रकार से नागरिकता प्राप्त है?
Ans. एक
Q. यदि कोई व्यक्ति दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है तो वह ?
Ans. भारत का नागरिक नहीं होगा
Q. कितने वर्षों तक बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है?
Ans. 7 वर्ष
Q. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब लागू किया गया था?
Ans. 1955 में
Q. नागरिकता प्राप्त होने के विषय की विस्तार से चर्चा कहां पर है?
Ans. 1955 के अधिनियम में
Q. संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता कब थी?
Ans. अनुच्छेद 5
Q. पाकिस्तान से भारत को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के आधार हैं?
Ans. अनुच्छेद 6
Q. पाकिस्तान को भारत के पद पर रहने वाले भारतीय उद्भव के कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के आधार हैं?
Ans. अनुच्छेद 8
Q. विदेशी राज्य की नागरिकता स्वेच्छा से अर्जित करने वाले व्यक्तियों को का नागरिक नहीं होना था?
Ans. अनुच्छेद 9
भाग 3 (मूल अधिकार)
Q. मूल अधिकार की परिभाषा?
Ans. अनुच्छेद 12
Q. मूल अधिकारों से असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियां?
Ans. अनुच्छेद 13
Q. विधि के समक्ष समता
Ans. अनुच्छेद 14
Q. धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
Ans. अनुच्छेद 15
Q. लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता
Ans. अनुच्छेद 16
Q. अस्पृश्यता का अंत
Ans. अनुच्छेद 17
Q. उपाधियों का अंत
Ans. अनुच्छेद 18
Q. वाक स्वातंत्र्य आदि विषयक कुछ अधिकारों का संरक्षण
Ans. अनुच्छेद 19
Q. सूचना का अधिकार
Ans. अनुच्छेद 19 क
Q. अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
Ans. अनुच्छेद 20
Q. प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
Ans. अनुच्छेद 21
Q. शिक्षा का अधिकार
Ans. अनुच्छेद 21 क
Q. कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध के संरक्षण
Ans. अनुच्छेद 22
Q. मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध
Ans. अनुच्छेद 23
Q. कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
Ans. अनुच्छेद 24
Q. अंतकरण की और धर्म के अवैध रूप से मानने आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता
Ans. अनुच्छेद 25
Q. धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
Ans. अनुच्छेद 26
Q. किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करो के संदाय के बारे में स्वतंत्रता
Ans. अनुच्छेद 27
Q. कुछ शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता?
Ans. अनुच्छेद 28
Q. अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
Ans. अनुच्छेद 29
Q. शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
Ans. अनुच्छेद 30
Q. संवैधानिक उपचारों का अधिकार
Ans. अनुच्छेद 32
भाग 4 (राज्य के नीति-निदेशक तत्व)
Q. राज्य की परिभाषा
Ans. अनुच्छेद 36
Q. इस बार में अंतर्विष्ट तत्वों का लागू होना
Ans. अनुच्छेद 37
Q. राज्य लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाएगा
Ans. अनुच्छेद 38
Q. पुरुष और स्त्री सभी नागरिकों को समान रुप से जीविका के पर्याप्त साधन व समान कार्य के लिए समान वेतन
Ans. अनुच्छेद 39
Q. समान न्याय और निशुल्क विधिक सहायता
Ans. अनुच्छेद 39 क
Q. ग्राम पंचायतों का संगठन
Ans. अनुच्छेद 40
Q. कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार
Ans. अनुच्छेद 41
Q. काम की न्याय संगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध
Ans. अनुच्छेद 42
Q. कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि
Ans. अनुच्छेद 43
Q. उद्योगों के प्रबंध में कर्मकारों का भाग लेना
Ans. अनुच्छेद 43 क
Q. नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता
Ans. अनुच्छेद 44
Q. 6 वर्ष से कम आयु के बालकों के प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा का उपबंध
Ans. अनुच्छेद 45
Q. अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जातियों और अन्य दुर्लभ वर्गों के शिक्षा और अर्थ संबंधी हितों की अभिवृद्धि
Ans. अनुच्छेद 46
Q. पोषाहार 70 और जीवन स्तर को ऊंचा करने तथा लोक स्वास्थ्य का सुधार करने का राज्य का कर्तव्य
Ans. अनुच्छेद 47
Q. राज्य, कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करने का प्रयास करेगा और विशेषता गाय और बछड़ा तथा ने दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के परीक्षण और सुधार के लिए और उनके वध का प्रतिशत करने के लिए कदम उठाएगा
Ans. अनुच्छेद 48
Q. पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा
Ans. अनुच्छेद 48 क
Q. राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण
Ans. अनुच्छेद 49
Q. कार्यपालिका और न्यायपालिका का पृथक्करण
Ans. अनुछेद 50
Q. अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि
Ans. अनुच्छेद 51
भाग 4 क (मूल कर्तव्य)
Q. भारत के प्रत्येक नागरिकों का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें?
Ans. अनुच्छेद 51 क
Q. स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखें और उनका पालन करें?
Ans. अनुच्छेद 51 क
Q. भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे 10 के
Ans. अनुच्छेद 51 क
Q. भारत के सभी लोगों में समरसता और समान प्रभावित की भावना का निर्माण करें जो धर्म भाषा और पर्यावरण पर आधारित सभी भेदभाव से परे ही ऐसा प्रथाओं का त्याग करें जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है?
Ans. अनुच्छेद 51 क
Q. हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें और उसका परीक्षण करें?
Ans. अनुच्छेद 51 क
Q. प्राकृतिक पर्यावरण की जिसके अंतर्गत मंजिल नदी और वन्य जीव है रक्षा करें और उनका संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखें?
Ans. अनुच्छेद 51 क
Q. वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें?
Ans. अनुच्छेद 51 क
Q. सार्वजनिक संपत्ति और सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहे?
Ans. अनुच्छेद 51 क
Q. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें जिससे राष्ट्र नियंत्रण बढ़ते हुए पर्यटन और उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छू ले?
Ans. अनुच्छेद 51 क
Q. माता-पिता या संरक्षण जैसी भी स्थिति हो अपने उस बच्चे को शिक्षा देने का अवसर प्रदान करेगा जिसकी आयु 6 से 14 वर्ष के बीच है?
Ans. अनुच्छेद 51 क
भाग 5 (संघ)
Q. भारत का राष्ट्रपति
Ans. अनुच्छेद 52
Q. संघ की कार्यपालिका शक्ति
Ans. अनुच्छेद 53
Q. राष्ट्रपति का निर्वाचन
Ans. अनुच्छेद 54
Q. राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीति
Ans. अनुच्छेद 55
Q. राष्ट्रपति की पदावधि
Ans. अनुच्छेद 56
Q. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए पात्रता
Ans. अनुच्छेद 57
Q. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएं
Ans. अनुच्छेद 58
Q. राष्ट्रपति के पद के लिए शर्ते
Ans. अनुच्छेद 59
Q. राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
Ans. अनुछेद 60
Q. राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
Ans. अनुच्छेद 61
Q. राष्ट्रपति के पद मेरे गीत को बढ़ने के लिए निर्वाचन करने का समय और आकस्मिक 21 को बढ़ने के लिए निर्वाचित व्यक्ति की पदावधि
Ans. अनुच्छेद 62
Q. भारत का उपराष्ट्रपति
Ans. अनुच्छेद 63
Q. उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
Ans. अनुच्छेद 64
Q. राष्ट्रपति के पद में आकस्मिक क्रिकेट के दौरान या उसकी अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति का राष्ट्रपति के रूप में कार्य करना क्या उस के कृतियों का निर्वहन
Ans. अनुच्छेद 65
Q. उप राष्ट्रपति की पदावधि
Ans. अनुच्छेद 67
Q. उपराष्ट्रपति के पद मेरे गीत को बढ़ने के लिए निर्वाचन करने का समय और अकास्मिक लिखित को बढ़ने के लिए निर्वाचित व्यक्ति की पदावधि
Ans. अनुच्छेद 68
Q. उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
Ans. अनुच्छेद 69
Q. अनियमितताओं में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
Ans. अनुच्छेद 70
Q. राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित या संस्कृत विषय
Ans. अनुच्छेद 71
Q. क्षमा आदि की और कुछ मामलों में दंड आदेश के निलंबन परिहार्य लघुकरण की राष्ट्रपति की शक्ति
Ans. अनुच्छेद 72
Q. संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
Ans. अनुच्छेद 73
Q. राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
Ans. अनुच्छेद 74
Q. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा?
Ans. अनुच्छेद 75 (1)
Q. मंत्री राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपने पद धारण करेगा?
Ans. अनुच्छेद 75 (2)
Q. मंत्री परिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदाई होगा?
Ans. अनुच्छेद 75 (3)
Q. कोई मंत्री जो निरंतर इतिहास की किसी अवधि तक संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं है?उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा
Ans. अनुच्छेद 75 (5)
Q. भारत का महान्यायवादी
Ans. अनुच्छेद 76
Q. भारत सरकार की समस्त कार्यपालिका कार्यवाही राष्ट्रपति के नाम से हुई कहीं जाएगी
Ans. अनुच्छेद 77
Q. राष्ट्रपति को जानकारी देने आदि के संबंध में प्रधानमंत्री के कर्तव्य
Ans. अनुच्छेद 78
Q. संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) से मिलकर बनेगी
Ans. अनुच्छेद 79
Q. राज्य सभा की संरचना
Ans. अनुच्छेद 80
Q. लोकसभा की संरचना
Ans. अनुच्छेद 81
Q. संसद के सदनों की अवधि
Ans. अनुच्छेद 83
Q. संसद की सदस्यता के लिए अहर्ता
Ans. अनुछेद 84
Q. संसद के सत्र, सत्रावसान और विघटन
Ans. अनुच्छेद 85
Q. सदनों में अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का राष्ट्रपति का अधिकार
Ans. अनुच्छेद 86
Q. राष्ट्रपति का विशेष अभिभाषण
Ans. अनुच्छेद 87
Q. सदनों के बारे में मंत्रियों और महान्यायवादी के अधिकार
Ans. अनुच्छेद 88
Q. राज्यसभा का सभापति और उपसभापति
Ans. अनुच्छेद 89
Q. उपसभापति का पद रिक्त पद त्याग और पद से हटाया जाना
Ans. अनुच्छेद 90
Q. जब सभापति उपसभापति को पद से हटाने का कोई संकल्प विचार विचाराधीन हो तब उसका पीठासीन न होना
Ans. अनुच्छेद 92
Q. लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
Ans. अनुच्छेद 93
Q. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना पद त्याग और पद से हटाया जाना
Ans. अनुच्छेद 94
Q. सभापति और उपसभापति तथा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के वेतन और भत्ते
Ans. अनुच्छेद 97
Q. सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
Ans. अनुच्छेद 99
Q. सदनों में मतदान रिक्तियों के होते हुए भी साधनों की कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
Ans. अनुच्छेद 100
Q. संसद के किसी सदन का सदस्य चुने जाने के लिए आवश्यक निर्भरता आएं?
Ans. अनुछेद 102
Q. संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते
Ans. अनुच्छेद 106
Q. कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
Ans. अनुच्छेद 108
Q. धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रिया
Ans. अनुच्छेद 109
Q. धन विधेयक
Ans. अनुच्छेद 110
Q. वार्षिक वित्तीय विवरण
Ans. अनुच्छेद 112
Q. विनियोग विधेयक
Ans. अनुच्छेद 114
Q. अनुपूरक, अतिरिक्त या अधिक अनुदान
Ans. अनुच्छेद 115
Q. लेखानुदान
Ans. अनुच्छेद 116 (क)
Q. वित विधायकों के बारे में विशेष उपबंध
Ans. अनुच्छेद 117
Q. न्यायालय द्वारा संसद की कार्यवाही की जांच ने किया जाना
Ans. अनुच्छेद 122
Q. संसद के विश्रांति काल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की राष्ट्रपति की शक्ति
Ans. अनुच्छेद 123
Q. उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन?
Ans. अनुच्छेद 124
Q. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन आदि
Ans. अनुच्छेद 125
Q. कार्यकारी कुर्ती की नियुक्ति
Ans. अनुच्छेद 126
Q. तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति
Ans. अनुच्छेद 127
Q. उच्चतम न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होना
Ans. अनुच्छेद 129
Q. उच्चतम न्यायालय का स्थान
Ans. अनुच्छेद 130
Q. कुछ मामलों में उच्च न्यायालयों से अपीलों में उच्चतम न्यायालय के अपीलीय अधिकारिता
Ans. अनुच्छेद 132
Q. निर्णय आदेशों का उच्चतम न्यायालय द्वारा पुनर्विलोकन
Ans. अनुच्छेद 137
Q. कुछ रेट निकालने की शक्तियों को उच्चतम न्यायालय को प्रेरित किया जाना
Ans. अनुच्छेद 139
Q. कुछ मामलों का अंतरण
Ans. अनुच्छेद 139 क
Q. उच्च न्यायालय द्वारा घोषित विधि का सभी न्यायालयों पर पाबंद कर होना
Ans. अनुच्छेद 141
Q. उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति
Ans. अनुच्छेद 143
Q. भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक
Ans. अनुच्छेद 148
Q. नियंत्रण-महालेखा परीक्षक के कर्तव्यों और शक्तियां
Ans. अनुच्छेद 149
भाग – 6 (राज्य)
Q. इस भाग में जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित में हो राज्यपाल के अंतर्गत जम्मू कश्मीर राज्य नहीं है?
Ans. अनुच्छेद 152
Q. राज्यों के राज्यपाल अनुच्छेद राज्य की कार्यपालिका शक्ति
Ans. अनुच्छेद 154
Q. राज्यपाल की नियुक्ति
Ans. अनुच्छेद 155
Q. राज्यपाल की पदावधि
Ans. अनुच्छेद 156
Q. राज्यपाल नियुक्त होने के लिए अर्हताएं
Ans. अनुच्छेद 157
Q. राज्यपाल के पद के लिए शर्तें
Ans. अनुच्छेद 158
Q. राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
Ans. अनुच्छेद 159
Q. राज्यपाल को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
Ans. अनुच्छेद 163
Q. राज्य का महाधिवक्ता
Ans. अनुच्छेद 165
Q. राज्यपाल के संबंध में मुख्यमंत्री के कर्तव्य
Ans. अनुच्छेद 167
Q. राज्य के विधान मंडलों का गठन
Ans. अनुच्छेद 168
Q. राज्यों में विधान परिषदों का उत्पादन या सिरजन
Ans. अनुच्छेद 169
Q. राज्यों के विधान मंडलों की अवधि
Ans. अनुच्छेद 172
Q. राज्यों के विधान मंडल की सदस्यता के लिए अर्हता
Ans. अनुच्छेद 173
Q. राज्य के विधानमंडल के सत्रावसान और विघटन को संदेश भेजने का राज्यपाल का अधिकार
Ans. अनुच्छेद 175
Q. राज्यपाल का विशेष अभिनंदन
Ans. अनुच्छेद 176
Q. विधानसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
Ans. अनुच्छेद 178
Q. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त पद त्याग और पद से हटाया जाना
Ans. अनुच्छेद 169
Q. विधान परिषद का सभापति और उपसभापति
Ans. अनुच्छेद 182
Q. सभापति और उपसभापति का पद रिक्त होना पद त्याग और पद से हटाया जाना
Ans. अनुच्छेद 183
Q. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा सभापति और उपसभापति के वेतन और भत्ते
Ans. अनुच्छेद 186
Q. सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
Ans. अनुच्छेद 188
Q. सदनों में मतदान रिक्तियों में होते हुए भी साधनों की कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
Ans. अनुछेद 189
Q. स्थानों का रेट सोना
Ans. अनुच्छेद 190
Q. राज्य की विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य चुने चुने जाने के लिए निर्धारित आएं
Ans. अनुच्छेद 191
Q. सदस्यों के वेतन और भत्ते
Ans. अनुच्छेद 195
Q. धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रियाएं
Ans. अनुच्छेद 198
Q. धन विधेयक की परिभाषा
Ans. अनुच्छेद 199
Q. वार्षिक वित्तीय विवरण
Ans. अनुच्छेद 202
Q. विनियोग विधेयक
Ans. अनुच्छेद 204
Q. लेखानुदान प्रत्यय अनुदान और अपवाद अनुदान
Ans. अनुच्छेद 206
Q. द्वारा विधानमंडल की कार्यवाहियों की जांच नहीं किया जाना
Ans. अनुच्छेद 212
Q. विधानमंडल के विश्रांति काल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति
Ans. अनुच्छेद 213
Q. राज्यों के लिए उच्च न्यायालय अनुच्छेद
Ans. 214
Q. उच्च न्यायालयों का अभिलेख न्यायालय होना
Ans. अनुच्छेद 215
Q. उच्च न्यायालय का गठन
Ans. अनुच्छेद 216
Q. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश की नियुक्ति और उसके पद की शर्तें
Ans. अनुच्छेद 217
Q. उच्चतम न्यायालय से संबंधित कुछ उपबंधों का उच्च न्यायालयों पर लागू होना
Ans. अनुच्छेद 218
Q. उच्च न्यायालय की अधिकारिता का संघ राज्य क्षेत्रों पर विस्तार
Ans. अनुच्छेद 238
Q. दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना
Ans. अनुच्छेद 231
Q. जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति
Ans. अनुच्छेद 233
आज इस आर्टिकल में हमने आपको अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग-1 से लेकर भाग 6 तक, अनुच्छेद व अनुसूचियाँ, संविधान के अनुसूची, भारतीय संविधान के भाग, भारतीय संविधान संशोधन, भारतीय संविधान, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments