आज इस आर्टिकल में हम आपको बाल विकास में वंशक्रम एवं वातावरण की भूमिका के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित है-

बाल विकास में वंशक्रम एवं वातावरण की भूमिका
बाल विकास में वंशक्रम एवं वातावरण की भूमिका

Q. वंशानुक्रम का बीजकोष की निरन्तरता का नियम प्रतिपादित किया –

(A) रूथ वेंडिक्टने
(B) मैंडल ने
(C) वीजमैन  ने 
(D) रीड ने

Q. “पर्यावरण वह सब कुछ है जो किसी व्यक्ति को चारों ओर से घेरे हुए हैं एवं उस पर सीधा प्रभाव डालते है |” यह परिभाषा किसने दी ?

(A) रॉस ने
(B) निम्बर्ट ने 
(C) वुडवर्थ ने
(D) किल पैट्रिक ने

Q. संयुक्त कोष में गुण सूत्रों के जोड़ों की संख्या होती है –

(A) 23 
(B) 46
(C)  13
(D) 40

Q. निम्नलिखित में से वंशानुक्रम – निर्धारक होते हैं –

(A) जीन 
(B) कोष
(C) माता
(D) पिता

Q. “माता – पिता की मानसिक एवं शारीरिक विशेषताओं का संतानों में हस्तान्तरण होना वंशानुक्रम है |” यह कथन किसका है –

(A) वुडवर्थ का
(B) जेम्स ड्रेवर का 
(C) बी.एन.झा. का
(D) डॉ. सी.आर. का

Q. व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक गुणों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य करते हैं –

(A) संयुक्त कोष
(B) जीन
(C) धमनियाँ
(D) अंत:स्त्रावी ग्रंथियाँ

Q. निम्नलिखित में से वंशानुक्रम का सिद्धान्त नहीं है –

(A) समानता का नियम
(B) प्रत्यागमन का नियम
(C) विभिन्नता का नियम
(D) सम्पन्नता का नियम 

Q. वीजमैन के अनुसार बालक को जन्म देने वाला बीज कोष –

(A) नष्ट हो जाता है
(B) कभी नष्ट नहीं होता 
(C) कभी – कभी नष्ट होता है
(D) कभी होता भी नहीं होता

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

Q. भिन्नता का नियम प्रतिपादित करने वाले विद्वान थे –

(A) मैंडल व डार्विन
(B) मैंडल व लेमार्क
(C) डार्विन व लेमार्क
(D) लेमार्क व रॉस

Q. अर्जित गुणों केसंक्रमण के नियम के अनुसार माता – पिता द्वारा अपने जीवन काल में अर्जित किये जाने वाले गुण उनकी सन्तान को –

(A) प्रदान किये जाते हैं
(B) प्राप्त नहीं होते हैं 
(C) प्रभावित करते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. अर्जित गुणों के संक्रमण के नियम को अस्वीकार किया –

(A) लेमार्क ने
(B) मैक्डूगल ने
(C) पाव्ल्व ने
(D) इन सभी ने 

Q. ” वर्णसंकर प्राणी या वनस्पति अपने मौलिक रूप की ओर अग्रसर होते हैं |” यह मान्यता किस नियम की है ?

(A) समानता का नियम
(B) वर्णसंकर का नियम
(C) मैंडल का नियम
(D) विभिन्नता का नियम

Q.  वंशानुक्रम के मूल – शक्तियों पर पड़ने वाले प्रभाव को सिद्ध किया –

(A) थार्नडाइक ने 
(B) क्लिनबर्ग ने
(C) डगडेल ने
(D) गोडार्ड ने

Q. प्रजाति की श्रेष्ठता पर वंशानुक्रम के प्रभाव को सिद्ध करने वाले विद्वान है –

(A) कैटल
(B) क्लिनबर्ग
(C) एंडरसन
(D) गोडार्ड

Q. ‘बच्चों की लम्बाई माता – पिता की लम्बाई के अनुसार होती है |’ यह मान्यता किस प्रभाव की है –

(A) महानता का प्रभाव
(B) व्यावसायिक योग्यता का सिद्धान्त
(C) मूल शक्तियों का प्रभाव
(D) शारीरिक लक्षणों का प्रभाव 

Q. शारीरिक लक्षणों के वंशानुक्रम पर पड़ने वाले प्रभाव को सिद्ध किया –

(A) कार्ल पीयरसन 
(B) विनशिप
(C) गाल्टन
(D) ब्रायन हैरीसन

Q. ‘चरित्रहीन माता – पिता की संतान भी चरित्रहीन होती है |’ यह मत किसका है ?

(A) विनशिप
(B) कैटल
(C) डगडेल 
(D) कॉलसनिक

Q. बुद्धि पर वंशानुक्रम के प्रभाव को किसने सिद्ध किया ?

(A) गाल्टन ने
(B) क्लिनबर्ग ने
(C) गोडार्ड ने 
(D) कॉलसनिक ने

आज इस आर्टिकल में हमने आपको बाल विकास में वंशक्रम एवं वातावरण की भूमिका के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *