आज इस आर्टिकल में हम आपको बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित है-

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

Q. “व्यक्ति का जितना भी मानसिक विकास होता है,उसका आधा तीन वर्ष की आयु में हो जाता है |” यह कथन किसका है –

(A) वुडवर्थ का
(B) क्रो व क्रो का
(C) गुडएनफ का 
(D) जरशील्ड का

Q. किस उम्र के बालक के सामने क्रोध से देखने पर वह रोने लगता है –

(A) 2 माह
(B) 3 माह
(C) 4 माह
(D) 6 माह 

Q. बालक किस अवस्था में दूसरों के क्रिया कलापों का अनुकरण करना सीख जाता है –

(A) 6 माह
(B) 12 माह
(C) 2 माह
(D) 4 माह

Q. किस उम्र से बालक की शिक्षा प्रारम्भ की जा सकती है –

(A) 6 माह
(B) 12 माह
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष 

Q. वैचारिक क्रिया अवस्था है –

(A) 2 – 5 वर्ष
(B) 5 – 7 वर्ष
(C) 7 – 12 वर्ष
(D) 12 – 15 वर्ष

Q. किस अवस्था में बालक रचनात्मक कार्यों व संग्रहण में रूचि लेने लगता है –

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था 
(C) किशोरावस्था
(D) युवावस्था

Q. बाल्यावस्था की अवधि है –

(A) जन्म से 5 वर्ष
(B) 5 – 10 वर्ष
(C) 6 से 12 वर्ष 
(D) 8 – 14 वर्ष

Q. किस आयु में बालक परिचित व्यक्ति का फोटो पहचान सकता है –

(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 6 वर्ष 

Q. “किशोरावस्था बड़े संघर्ष,तनाव, तूफान या विरोध की अवस्था है |” यह कथन किसका है –

(A) स्टेनले हॉल
(B) वैलेन्टाइन
(C) किर्कपैट्रिक
(D) रायबर्न

Q. किस उम्र के बाद किशोर विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षित होने लगता है –

(A) 12 – 13 वर्ष
(B) 13 – 14 वर्ष
(C) 15 – 16 वर्ष 
(D) 17 – 18 वर्ष

Q. स्मरण शक्ति का पूर्ण विकास किस आयु तक हो जाता है –

(A) 12 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 16 वर्ष 
(D) 18 वर्ष

Q. वर्ष का एक बालक कितने शब्द बोल सकता है –

(A) 1 या 2
(B) 3 या 4
(C) 10 या 20
(D) 50 या 60

Q. किस उम्र में बालक  में विभिन्न अंगों में अंतर करने की क्षमता पैदा हो जाती है –

(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष 

Q. 2 वर्ष के बालक का अधिकतम शब्द भण्डार कितना हो सकता है –

(A) 50 शब्द
(B) 100 शब्द
(C) 200 शब्द 
(D) 500 शब्द

Q. प्रत्येक भाषा में वाणी ध्वनियाँ होती हैं ?

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) असंख्य प्रकार की
(D) केवल संयुक्त रूप में

Q.  भाषा का सम्बन्ध निम्न में से मस्तिष्क के किस क्षेत्र से सम्बन्धित होता है |

(A) थैलेमस
(B) लघु मस्तिष्क
(C) अग्रखण्ड
(D) ब्रोका 

Q. लिखना, पढ़ना, संकेतों का प्रयोग निम्न में से किसके अंतर्गत आता है ?

(A) भाषा
(B) मनोभाषिक
(C) वाणी 
(D) उपर्युक्त सभी

Q. “बच्चा जिस आयु में बैठना प्रारम्भ करता है, उसकी दुगुनी आयु में चलना शुरू करता है |” यह कथन है –

(A) हरलॉक का 
(B) प्रो. एम.एल.धीर का
(C) रायबर्न का
(D) प्रो. बी.एन.झा.का

Q. बाल्यावस्था के लिए पर्याप्त नींद होती है –

(A) 7 घण्टे
(B) 10 घण्टे
(C) 5 घण्टे
(D) 12 घण्टे

Q. बालक स्वयं को ढालने का प्रयास करता है –

(A) वातावरण के अनुसार
(B) समाज के अनुसार
(C) वंश के अनुसार
(D) पिता के अनुसार

Q. किस विधि में एक ही बालक का अध्ययन किया जाता है –

(A) प्रयोगात्मक विधि
(B) क्षैतिज विधि
(C) लम्बात्म्क विधि  
(D) क्रमानुकर्म विधि

Q. बालक मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और मनोगत्यात्मक विकास को किस अवस्था में पूर्ण रूप से प्राप्त कर लेता है –

(A) शैशवावस्था
(B) किशोरावस्था 
(C) बाल्यावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

Q. बालक में सामाजिक भावना के विकास का प्रारम्भ जिस अवस्था में होता है, वह है –

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) उपर्युक्त सभी

Q. सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक है –

(A) परिवार
(B) शिक्षक
(C) वंशानुक्रम
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. बालक को सामाजिक व्यवहार की शिक्षा दी जा सकती है –

(A) पाठ्यक्रम से
(B) अनुकरण से
(C) नाटक व अभिनय से
(D) विभिन्न सामाजिक क्रियाओं से 

Q. बालक के सामाजीकरण का प्राथमिक घटक है –

(A) परिवार 
(B) विद्यालय
(C) पडौसी
(D) क्रीडास्थल

Q. बालकों में किस अवस्था में समाजसेवा की भावना तीव्र होती है –

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

Q. बालक किस उम्र में सामूहिक खेलों में रूचि लेने लगता है –

(A) 3 वर्ष
(B) 6 वर्ष 
(C) 9 वर्ष
(D) 12 वर्ष

Q. बालको में किस अवस्था में सामूहिक प्रवृति की प्रबलता होती है –

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था 
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

Q. सामाजिक विकास का अर्थ उस योग्यता को प्राप्त करना जिससे सामाजिक परिपक्वता प्राप्त होती है | यह परिभाषा दी —

(A) हरलॉक ने
(B) रॉस ने
(C) क्रो व क्रो ने
(D) वैलेंटाइन ने

Q.  किस उम्र में बालक भीड़ में अपनी माँ को पहचान लेता है –

(A) 2 माह
(B) 3 माह 
(C) 6 माह
(D) 12 माह

Q. एक शिशु को डाँटने पर रोने लगता है, उसकी न्यूनतम आयु होगी –

(A) 3 माह
(B) 6 माह 
(C) 9 माह
(D) 12 माह

Q. लड़कों में विकसित होने वाली पितृ विरोधी ग्रंथि है –

(A) ऑडीपस 
(B) एलक्ट्रा
(C) थाइराइड
(D) उपर्युक्त सभी

Q. बालिकाओं में ‘एलक्ट्रा’ ग्रंथि सक्रिय होने पर किसके प्रति उसका प्रेम बढ़ जाता है –

(A) माता के प्रति
(B) पिता के प्रति
(C) समलिंगी के प्रति
(D) विपरीत लिंगी के प्रति

Q. बच्चों में सहयोग, सद्भावना आदि सामाजिक गुणों का विकास जिस अवस्था में होता है, वह है –

(A) किशोरावस्था
(B) प्रौढ़ावस्था
(C) बाल्यावस्था 
(D) शैशवावस्था

Q. सामाजिक व्यवहार के अन्तर्गत बालक किस योग्यता को अर्जित करता है –

(A) सामाजिक प्रतिगमन
(B) प्रभुत्वशाली व्यवहार
(C) सामाजिक सहभागिता
(D) सामाजिक प्रत्याशानुसार व्यवहार 

Q. किशोरावस्था में स्थायी मित्रता के उदय होने का कारण है –

(A) बालक का समझदार होना
(B) बुद्धि में वृद्धि के कारण
(C) समान उद्देश्य के कारण 
(D) प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए

Q.  जन्म के समय शिशु –

(A) सामाजिक होता है
(B) असामाजिक होता है
(C) उदासीन होता है 
(D) उपर्युक्त सभी

Q. किशोरावस्था में बालकों में –

(A) समाज विरोधी व्यवहार चरम पर होता है
(B) सामाजिक विभेदीकरण दिखाई देता है
(C) विपरीत सुझाव ग्रहणशीलता पाई जाती है
(D) सामाजिक व्यवहार प्रतिमान वयस्कों के समान होते है 

Q. “समाजीकरण की प्रक्रिया दूसरे व्यक्तियों के साथ शिशु के प्रथम सम्पर्क से प्रारम्भ होती है जो आजीवन चलती है |” यह कथन किसका है –

(A) स्किनर व हैरीमन का
(B) सॉरे व टेलफोर्ड का 
(C) बिग व हंट का
(D) गैट्स व अन्य का

Q. जिस स्तर पर सामाजिक मान्यता पाने के लिए संघर्ष उत्पन्न होता है, वह है –

(A) किशोरावस्था
(B) वृद्धावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

Q. किशोरावस्था की विशेषता को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला शब्द कौनसा है ?

(A) समायोजन
(B) परिवर्तन 
(C) विकास
(D) अस्थिरता

Q. बालक किस उम्र में मनुष्य की आवाज पहचानने लगता है –

(A) 2 माह 
(B) 4 माह
(C) 6 माह
(D) 8 माह

Q. कितनी उम्र का शिशु का व्यस्क व्यक्ति की मुखमुद्रा को पहचानने लगता है –

(A) 4 – 5 माह
(B) 2 – 3 माह
(C) 7 – 8 माह
(D) 9 – 10 माह

Q.  किस अवस्था में आते – आते बच्चों की संवेगात्मकता में सामाजिकता का भाव आ जाता है –

(A) शैशवावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था 
(D) प्रौढ़ावस्था

Q. बालक के सामाजिक विकास में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है –

(A) आनुवांशिकता
(B) वातावरण 
(C) अनुकरण की प्रवृति
(D) जलवायु

Q. `वैलेन्टाइन ने “सीखने का आदर्शकाल” किस अवस्था को माना जाता है –

(A)  प्रौढ़ावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) शैशवावस्था 

Q. खेल का प्रभाव बालक के सामाजिक जीवन पर किस अवस्था में पढ़ता है –

(A) शैशवावस्था में
(B) किशोरावस्था में
(C) बाल्यावस्था में
(D) प्रत्येक अवस्था में 

Q. मानव विकास किन दो कारकों पर निर्भर है –

(A) जैविक व सामाजिक 
(B) जैविक व आर्थिक
(C) सामाजिक व आर्थिक
(D) सामाजिक व राजनैतिक

Q. शैशवावस्था में बालक में मिलने वाला गुण है –

(A)आश्रित रहना
(B) अनुकरण करना
(C) सहयोग लेना
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक है –

(A) परिवार
(B) व्यक्तित्व
(C) मनोरंजन
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. बालक के व्यवहार का आधार है –

(A) संवेग 
(B) उत्सुकता
(C) नैतिकता
(D) रागात्मक वृत्ति

Q. “व्यक्ति की उत्तेजित दशा ही संवेग है |” यह परिभाषा किसकी है –

(A) वैलेन्टीन
(B) रॉस
(C) वुडवर्थ 
(D) क्रो व क्रो

Q. व्यक्ति संवेगात्मक व्यवहार की शुरूआत करता है –

(A) जन्म से पूर्व
(B) जन्म के तुरंत बाद 
(C) बाल्यावस्था में
(D) किशोरावस्था में

Q. नवजात शिशु में कौनसा संवेग होता है –

(A) भय
(B) क्रोध
(C) उत्तेजना 
(D) ईर्ष्या

Q. क्रोध संवेग की अत्यधिक तीव्रता किस अवस्था में होती है ?

(A) शैशवावस्था में
(B) बाल्यावस्था में
(C) पूर्व किशोरावस्था में
(D) उत्तर किशोरावस्था में 

Q. बालकों में सभी संवेगों का विकास किस आयु तक हो जाता है ?

(A) जन्म के समय
(B) 2 वर्ष तक 
(C) 8 वर्ष तक
(D) 10 वर्ष तक

स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए प्रश्न उत्तर

Q. तीन माह के शिशु में किस संवेग का विकास नहीं हो पाता है ?

(A) कष्ट
(B) उत्तेजना
(C) हर्ष 
(D) आनन्द

Q. बच्चों में फोबिया होने का मूल कारण होता है –

(A) भय 
(B) क्रोध
(C) घृणा
(D) उत्तेजना

Q. छ: माह के शिशु में कौनसा संवेग विकसित नहीं होता है –

(A) भय
(B) क्रोध
(C) घृणा
(D) ईर्ष्या 

Q. संवेग बालक के किस प्रकार के विकास को विशेष रूप से प्रभावित नहीं करता हैं ?

(A) चारित्रिक विकास
(B) सामाजिक विकास
(C) आर्थिक विकास 
(D) नैतिक विकास

Q. बालक के विकास को अवरुद्ध करने वाला संवेग है –

(A) क्रोध
(B) भय
(C) ईर्ष्या
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. शिशु के संवेगों की विशेषता नहीं है –

(A) स्पष्टता
(B) तीव्रता
(C) अस्थिरता
(D) परिवर्तनशीलता

Q. बालक किस अवस्था में संवेगों को दबाने की क्षमता प्राप्त कर लेता है –

(A) शैशवावस्था में
(B) बाल्यावस्था में 
(C) प्रौढ़ावस्था में
(D) किशोरावस्था में

Q. प्रतिभाशाली बालकों का अपने संवेगों पर नियन्त्रण –

(A) कम होता है
(B) अधिक होता है 
(C) नहीं होता है
(D) कभी – कभी होता है

Q. क्रोध संवेग को उपयोगी बनाया जा सकता है –

(A) बाधाओं को पार करने में
(B) दृढ़ प्रतिज्ञा करने में
(C) आलस्य को दूर करने में
(D) इन सभी में 

Q. बाल विकास का वैज्ञानिक विवरण किसने दिया ?

(A) वाटसन ने
(B) फ्रोबेल ने
(C) पेस्टालॉजी ने 
(D) डार्विन ने

Q. संवेगात्मक विकास में विद्यालय योगदान दे सकता है –

(A) संवेगों की अभिव्यक्ति हेतु स्वतंत्रता देकर
(B) निर्देशन व परामर्श
(C) कुंठाओं व असफलताओं की निराशा दूर करके
(D) उपर्युक्त सभी प्रकार से 

Q. मनोगत्यात्मक विकास को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है –

(A) शारीरिक कमजोरी
(B) भोजन
(C) भौतिक वातावरण 
(D) अभिवृद्धि

Q. बालक में पैरों के कौशल सम्बन्धी विकास का प्रारम्भ होता है –

(A) 24 माह
(B) 18 माह 
(C) 12 माह
(D) 6 माह

Q. निम्नलिखित में से मनोगत्यात्मक विकास का सही कर्म नहीं है –

(A) सामान्य से विशिष्ट क्रियाओं की ओर
(B) बड़ी से छोटी माँसपेशियों की ओर
(C) मस्तकाधोमुखी
(D) दूर से निकट का क्रम 

Q. मनोगत्यात्मक विकास का प्रारम्भ होता है –

(A) शैशवावस्था में
(B) किशोरावस्था में
(C) बाल्यावस्था में
(D) गर्भावस्था में  

Q. “मनोगत्यात्मक योग्यताओं अर्थ उन विभिन्न प्रकार की शारीरिक गतिविधियों से है, जो कि नाड़ियों और माँसपेशियों के संयोजन के द्वारा संभव है |” यह परिभाषा दी –

(A) क्रो व क्रो ने
(C) हरलॉक ने
(C) ब्रिंग्स व हंट ने
(D) गार्नर ने

राजस्थान के संरक्षित वन क्षेत्रों

Q. बालक द्वारा मनोगत्यात्मक कौशल प्राप्त करने का उद्देश्य होता है –

(A) जिज्ञासा पूर्ति करना
(B) आत्मनिर्भर होना 
(C) प्रतिभा दिखाना
(D) मनोरंजन करना

Q. हाथ के प्रयोग की समस्या का अर्थ है –

(A) दोनों हाथों का समान प्रयोग
(B) उलटे हाथ का अधिक प्रयोग
(C) हाथों का कम प्रयोग
(D) एक हाथ का अत्यधिक प्रयोग 

Q. बालक किस आयु में अपनी अधिकांशत: माँसपेशियों पर नियन्त्रण करना सीख लेता है –

(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 12 वर्ष

Q. साहसी बालकों में मनोगत्यात्मक विकास अधिक होता है, क्योंकि वे –

(A) अधिक मेहनती होते हैं
(B) अधिक जोखिम उठा सकते हैं 
(C) अधिक जिज्ञासु होते हैं
(D) अधिक ताकतवर होते हैं

Q. किस अवस्था में मनोगत्यात्मक गतिविधियों और बुद्धि में कोई विशेष सम्बन्ध नहीं होता है –

(A) शैशवावस्था
(B) किशोरावस्था 
(C) बाल्यावस्था
(D) उपर्युक्त सभी

Q. वे बालक जो देर से बैठना व चलना सीखते हैं, वे –

(A) कम बुद्धि वाले होते हैं
(B) अधिक बुद्धि वाले होते हैं
(C) बहुत कम बुद्धि वाले होते हैं
(D) बहुत अधिक बुद्धि वाले होते हैं

Q. छह वर्ष के बालक सामान्यत:-

(A) अक्षरों को अच्छी तरह पहचान सकते हैं
(B) सरल आकृतियाँ बना सकते हैं
(C) कागज की नाव बना सकते हैं
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. निम्नलिखित में से कौनसा गुण बाल्यावस्था में अधिक होता है –

(A) साहस 
(B) भय
(C) स्वाभिमान
(D) उपर्युक्त सभी

आज इस आर्टिकल में हमने आपको बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *