आज इस आर्टिकल में हम आपको विद्युत धारा से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

विद्युत धारा से जुड़े सवाल और उनके जवाब

विद्युत धारा से जुड़े सवाल और उनके जवाब
विद्युत धारा से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. किसी चालक में विद्युत आवेश के प्रवाह की दर को क्या कहते हैं?

Ans. विद्युत धारा

Q. विधुत धारा कैसी राशि है?

Ans. अदिश राशि

Q. विद्युत धारा का S.I पद्धति में मात्रक क्या है?

Ans. एंपियर

Q. यदि किसी चालक तार में 1 एंपियर (1A) विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है, तो इसका अर्थ है?

Ans. उस तार में प्रति सेकंड 6.25×10^18 इलेक्ट्रॉन एक सिरे से प्रविष्ट होते हैं तथा इतने ही इलेक्ट्रॉन दूसरे सिरे से बाहर निकल जाते हैं

Q. किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर चालक के परमाणु तथा अन्य कारकों द्वारा उत्पन्न किए गए व्यवधान को क्या कहते हैं?

Ans. चालक का प्रतिरोध

स्थिर विद्युत से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. प्रतिरोध का S.I पद्धति में मात्रक क्या है?

Ans. ओम (Ω)

Q. यदि चालक की भौतिक अवस्था जैसे ताप आदि में कोई परिवर्तन ना हो तो चालक के सिरों पर लगाया गया विभवांतर उसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है यह किस का नियम है?

Ans. ओम का नियम

Q. विभवांतर (V) और चालक में प्रवाहित धारा I के बीच क्या संबंध है?

Ans. V α I या V=RI जहां R एक नियतांक है जिसे चालक का प्रतिरोध कहते है

Q. जो चालक ओम के नियम का पालन करते हैं, उनके प्रतिरोध को क्या कहते हैं?

Ans. ओमिय प्रतिरोध

Q. मैगनीज के तार में किस प्रकार का प्रतिरोध होता है?

Ans. ओमिय प्रतिरोध

Q. जो चालक ओम के नियम का पालन नहीं करते हैं, उन्हें प्रतिरोध को क्या कहते हैं?

Ans. अनओमिय प्रतिरोध

Q. डायोड बल्ब का प्रतिरोध व ट्रायोड बल्ब का प्रतिरोध किस प्रकार के प्रतिरोध के उदाहरण हैं?

Ans. अनओमिय प्रतिरोध

Q. किसी चालक के प्रतिरोध के व्युत्क्रम को क्या कहते है?

Ans. चालकता

Q. चालकता का S.I मात्रक क्या है?

Ans. ओम^1 (Ω^-1) या म्हो या सीमेन

Q. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध के व्युत्क्रम को चालक की क्या कहते हैं?

Ans. विशिष्ट चालकता

Q. विशिष्ट चालकता का S.I मात्रक क्या है?

Ans. ओम^-1 मीटर^-1 (Ω^-1 m^-1)

Q. जब r1, r2, r3 ओम के तीन प्रतिरोध श्रेणी क्रम में जुड़े हैं तो उनका तुल्य प्रतिरोध कितना होगा

Ans. R= r1+r2+r3

Q. विद्युत परिपथ में ऊर्जा क्षय होने की दर को क्या कहते हैं?

Ans. शक्ति

Q. विद्युत शक्ति का S.I मात्रक क्या है?

Ans. वाट

Q. विद्युत धारा को एंपियर में मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

Ans. अमीटर

Q. अमीटर को सदैव किस क्रम में लगाया जाता है?

Ans. श्रेणी क्रम में

Q. एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध कितना होना चाहिए?

Ans. शून्य

Q. वोल्टमीटर का प्रयोग परिपथ में किन्हीं दो बिंदुओं के बीच क्या मापने में किया जाता है?

Ans. विभवांतर

Q. विभवांतर को सदैव किस क्रम में लगाया जाता है?

Ans. समांतर क्रम में

Q. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध कितना होना चाहिए

Ans. अनंत

Q. विद्युत फ्यूज किस मिश्र धातु का बना होता है?

Ans. टिन (63%) व शीशा (37%)

Q. विद्युत फ्यूज सदैव परिपथ के साथ किस क्रम में जोड़ा जाता है?

Ans. श्रेणी क्रम में

Q. किसकी सहायता से 10^-6 MP अब तक की विद्युत धारा को मापा जा सकता है?

Ans. गैल्वेनोमीटर

Q. ट्रांसफार्मर का क्या कार्य है?

Ans. A.C. वोल्टेज का उपचयन करना या अपचयन करना यानी उच्च A.C. वोल्टेज को निम्न A.C.वोल्टेज में एवं निम्न A.C. वोल्टेज को उच्च A.C. वोल्टेज में बदलना

Q. ट्रांसफार्मर की कोर किसकी बनी होती है?

Ans. नर्म लोहे की

Q. ट्रांसफार्मर किस प्रकार की धारा के लिए उपयुक्त है?

Ans. प्रत्यावर्ती धारा

Q. घरों की विद्युत धारा कौन सी धारा होती है?

Ans. प्रत्यावर्ती धारा

Q. ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

Ans. विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर

Q. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?

Ans. विद्युत मोटर

Q. पृथ्वी के ध्रुव पर नमन कोण कितना होता है?

Ans. 90०

Q. विषुवत रेखा पर नमन कोण कितना होता है?

Ans. 0०

Q. विद्युत वाहक बल का मात्रक क्या होता है?

Ans. जूल/कुलाम

Q. सेल का विद्युत वाहक बल किस पर निर्भर करता है?

Ans. इलेक्ट्रॉनों की प्रकृति पर

Q. आवेशन की क्रिया में किसका हस्तांतरण होता है?

Ans. इलेक्ट्रॉन का

Q. धातुओं में विद्युत चालन किस प्रकार से होता है?

Ans. मुक्त इलेक्ट्रॉनों द्वारा

Q. विद्युत हीटर का तार किसका बना होता है?

Ans. नाइक्रोम का

Q. घरों में मुख्य लाइन के तार किस प्रकार के होते हैं?

Ans. एक गर्म वह दूसरा ठंडा

Q. घरों में प्रयोग होने वाले यंत्रों को किस क्रम में लगाया जाता है?

Ans. समांतर क्रम में

Q. विद्युत बल्ब का तंतु किसका बना होता है?

Ans. टंगस्टन का

Q. घरों में विद्युत ऊर्जा किससे मापी जाती है?

Ans. किलो वाट घंटा/ यूनिट में

Q. विद्युत धारा (i) आवेश (q) तथा समय (t) में क्या संबंध होता है?

Ans. q=it

Q. कांच की छड़ को रेशम से रगड़ने पर छड़ पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans. छड़ धनावेशित हो जाती है

Q. अतिचालक का लक्षण क्या है?

Ans. उच्च पारग्म्य्ता

Q. 100 वाट का बल्ब यदि 10 घंटे जले तो कितनी विद्युत धारा खर्च होगी?

Ans. एक इकाई

Q. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया था?

Ans. बेंजामिन फ्रैंकलिन ने

Q. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में कौन परिवर्तित करता है?

Ans. दिष्टकारी

Q. मानव शरीर (शुष्क) के विद्युत प्रतिरोध के परिमाण की कोटि क्या है?

Ans. 16 ओम

Q. विद्युत उत्पन्न करने के लिए किस धातु का प्रयोग करते हैं?

Ans. यूरेनियम का

Q. विद्युत Mercury लैंप में क्या भरा होता है?

Ans. कम दाब पर पारा

Q. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

Ans. रेगुलेटर

Q. किसी धारावाही चालक में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता किस पर निर्भर करती है?

Ans. चालक की प्रकृति, विद्युत धारा व कुंडली में फेरों की संख्या

Q. विद्युत अपघटन के नियम की खोज किसने की थी?

Ans. फैराडे ने

Q. डायनेमो की खोज किसने की थी?

Ans. फैराडे ने

Q. प्रेरित विद्युत वाहक बल सदैव इसका विरोध करता है?

Ans. फल्क्स परिवर्तन का

Q. किसी परिपथ में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा सदैव ऐसी होती है कि वह उस कारण का विरोध करती है जिसके कारण वह स्वयं उत्पन्न होती है यह नियम किसका है?

Ans. फैराडे का नियम

आज इस आर्टिकल में हमने आपको विधुत धारा से जुड़े सवाल और उनके जवाब, घरों में विद्धुत ऊर्जा किसमें मापी जाती है, विद्धुत उत्पन्न करने के लिए किस धातु का प्रयोग करते है, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One reply on “विद्युत धारा से जुड़े सवाल और उनके जवाब”

  • Aryan Raj Begusarai,Bihar
    October 18, 2019 at 9:09 pm

    It is very useful
    Thanks bro…