संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज इस आर्टिकल में हम आपको संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग के बारे में बताने जा रहे है जिसको आप नीचे दी गयी टेबल से चेक कर सकते है.

संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग

महासभा
  • यह संयुक्त राष्ट्र का एकमात्र अंग है, जिसमें संघ के सभी सदस्य देशों को सदस्यता प्राप्त है एवं उन्हें सम्मान मताधिकार दिया गया है, इसलिए इसे विश्व की लघु संसद भी कहा जाता है.
  • इसका अधिवेशन वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य बुलाया जाता है, जो सामान्यतः सितंबर माह में न्यूयार्क में होता है.
सुरक्षा परिषद
  • सुरक्षा परिषद विश्व शांति एवं सुरक्षा से संबंधित राष्ट्र संघ के दायित्व को पूरा करने वाली आदेशात्मक संस्था है. इसके 5 स्थायी सदस्य हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस तथा रूस.
  • सुरक्षा परिषद के 10 अस्थाई सदस्य भी होते हैं, जिन्हें महासभा द्वारा 2 वर्ष के लिए चुना जाता है.
  • सुरक्षा परिषद के प्रत्येक सदस्य सदस्य को निषेधाधिकार (VETO) प्राप्त होता है. मार्च 1971 में अमेरिका ने रोडेशिया के प्रश्न पर सर्वप्रथम वीटो का प्रयोग किया था.
आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
  • इस परिषद में 54 सदस्य हैं. इन सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है. यह एक स्थाई  संस्था है तथा इसके एक तिहाई सदस्य पद मुक्त होते हैं. यह आर्थिक, सामाजिक, शिक्षा तथा स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं का अध्ययन कर उन पर रिपोर्ट तैयार करती है तथा उनसे संबंधित सुझाव महासभा एवं अन्य संबंधित संस्थाओं को भेज दी है.
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
  • इस न्यायालय में 15 सदस्य होते हैं, जो महासभा एवं  सुरक्षा परिषद द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं.
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना 3 अप्रैल, 1940 को की गई थी. न्यायालय की सरकारी भाषा तथा अंग्रेजी है.
  • इसका मुख्यालय हेग ( नीदरलैंड) में है. न्यायाधीशों का कार्यकाल 9 वर्ष का होता है एवं उनके  दोबारा चुने जाने बंद नहीं है.
न्याय परिषद
  • इस परिषद के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र का उन राष्ट्रों के प्रशासन एवं सुरक्षा से संबंधित दायित्वों स्पष्ट  होता है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात भी स्वतंत्र नहीं हो पाए.
  • इसमें 11 राज्य रखे गए, जिसमें  ब्रिटिश टोबोलेंड, कैमरून, सीमा लीलेंड,  पश्चिम समाओ आदि को स्वतंत्रता प्राप्त हो चुकी है.
सचिवालय यह संयुक्त राष्ट्र का प्रशासनिक अंग है. सचिवालय में एक महासचिव तथा अन्य कर्मचारी होते हैं. महासचिव की नियुक्ति 5 वर्ष के लिए सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा की जाती है. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बाण की मून ( दक्षिण कोरिया) है.

Leave a Comment