भारत के परमाणु विद्युत गृह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के परमाणु विद्युत गृह के बारे में बताने जा रहे है. भारतीय का प्रथम परमाणु परीक्षण 18 मई, 1973 को पोखरण ( राजस्थान) में हुआ, इसमें 12 किलो टन के बराबर उर्जा के प्लूटोनियम बम का भूमिगत सफल परीक्षण हुआ था. आज भारत का परमाणु रक्षा के क्षेत्र में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस चीन, और उसके बाद छठा स्थान है. पाकिस्तान का स्थान सातवां है.

भारत के परमाणु विद्युत गृह

परमाणु विद्युत गृह स्थित
तारापुर परमाणु विद्युत गृह (1969) सहयोग अमेरिका महाराष्ट्र
रावतभाटा परमाणु विद्युत गृह (1972) सहयोग कनाडा राजस्थान
कलपक्कम परमाणु विद्युत गृह (1983) तमिलनाडु (चेन्नई)
नरोरा परमाणु विद्युत गृह (1991) उत्तर प्रदेश (बुलंदशहर)
काकरापार परमाणु विद्युत गृह (1993) सूरत (गुजरात)
कैगा परमाणु विद्युत गृह (2000) कर्नाटक
कुंडन कुलम परमाणु विद्युत गृह (2002) कुंडनकुलम (तमिलनाडु)

 

Leave a Comment