आज इस आर्टिकल में हम आपको 1857 का विद्रोह के बारे में बताने जा रहे है.

1857 के विद्रोह की शुरुआत 10 मई 1857 ई. को मेरठ से हुई. विद्रोह का तत्कालीन कारण नई एनफील्ड राइफल में चर्बीयुक्त ( गाय एवं सूअर की चर्बी) कारतूस का प्रयोग करना था. इससे पहले बैरकपुर( पश्चिम बंगाल) में 34वीं नेटिव के सिपाही मंगल पांडे ने 28 मार्च 1857 ई. कोअपने सार्जेंट मेजर लेफ्टिनेंट बाघ पर गोली चला दी.
सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन
1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने भारत शासन अधिनियम ,1858 के द्वारा भारत में कंपनी का शासन समाप्त कर इसे अपने हाथ में ले लिया.