G.KStudy Materialअद्भुत तथ्य

1857 की क्रांति

आज इस आर्टिकल में हम आपको 1857 की क्रांति के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

1857 की क्रांति
1857 की क्रांति

Q . मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली चलाई थी –

(A) बैरकपुर में
(B) मेरठ में
(C) कानपुर में
(D) झांसी में

Q . ‘ 1857 का विद्रोह ‘ किसने शुरू किया था ?

(A) सिपाहियों ने
(B) जमीदारों ने
(C) किसानों ने
(D) बागान कामगारों ने

Q . 1857 के विद्रोह का प्रशासनिक परिणाम शक्ति का अंतरण था –

(A) ईस्ट इंडिया कपंनी से ब्रिटिश सम्राट को
(B) ब्रिटिश सम्राट से ईस्ट इंडिया कपंनी को
(C) ईस्ट इंडिया कपंनी से गवर्नर जनरल को
(D) ब्रिटिश सम्राट से निदेशक मंडल को

Q . बहादुर शाह था –

(A) अंतिम लोदी शासक
(B) शेरशाह सूरी का उत्तराधिकारी
(C) अंतिम मुगल शासक
(D) मराठा शासक शिवाजी का उत्तराधिकारी

Q . 1857 के विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड मेयो
(D) लार्ड रिपन

Q . कानपुर के गदर का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) तात्या टोपे
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) बेगम हजरत महल
(D) नाना साहिब 

बुद्धि से जुड़े प्रश्न – उत्तर

Q . नाना साहिब का दूसरा नाम क्या था ?

(A) रामचंद्र पांडुरंगा
(B) धोदू पंत
(C) तात्या टोपे
(D) कुंवर सिंह

Q . ब्रिटिश क्राउन  ने ईस्ट इंडिया कपंनी से भारत पर प्रभुसत्ता किस वर्ष में प्राप्त की ?

(A) 1857
(B) 1858 
(C) 1859
(D) 1860

Q . सरकार का ‘ कपंनी ‘ से ‘ संरत ‘ को अंतरण लार्ड कैनिंग द्वारा 1 नवंबर , 1858 को घोषित किया गया था –

(A) कलकत्ता में
(B) दिल्ली में
(C) पटना में
(D) इलाहबाद में 

Q . निम्न में से किसने , अंग्रेजों के विरुध्द 1857 के सघर्ष में भाग नहीं लिया था ?

(A) तात्या टोपे
(B) निम्न में से किसने , अंग्रेजों के विरुध्द 1857 के सघर्ष में भाग नहीं लिया था ?
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) नाना साहिब

Q . निम्नलिखित में से कौन 1857 के गदर से संबंधित नहीं है ?

(A) नाना साहिब
(B) मंगल पांडे
(C) चंद्रशेखर आजाद 
(D) रानी लक्ष्मीबाई

Q . निम्न में से किस घटना ने , इंग्लैंड के सम्राट को भारतीय प्रशासन को अपने अधीन कर लेने के लिए प्रेरित किया था ?

(A) प्लासी का युध्द
(B) बक्सर का युध्द
(C) हिंसक युध्द
(D) सिपाहियों का विद्रोह 

आज इस आर्टिकल में हमने आपको उपसर्ग, प्रत्यय से सम्बधित प्रश्न के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close