यहाँ पर हम आपको राजस्थान विकास कार्य से जुड़ी प्रश्नोत्तरी दे रहे है जिससे आप Rajasthan Govt Jobs, RSMSSB, NPCIL, National Institute of Ayurveda, RTU, IRCON, MSTC Limited, HSL, AIIMS Jodhpur, RITES, Arid Forest Research Institute के एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
More Important Article
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Important Question and Answer For Exam Preparation
राजस्थान विकास कार्य से जुड़ी प्रश्नोत्तरी
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के क्रियान्वयन में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
अजमेर
अलवर एवं भिवाड़ी में शहरी क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु प्रारंभ की गई योजना है?
सिटी फॉरेस्ट राष्ट्रीय राजधानी परियोजना
लघु एवं मध्यम कस्बों में शहरी आधारभूत ढांचा विकास योजना (UIDSSMT) कहां लागू की गई है?
जयपुर-अजमेर एवं पुष्कर के अतिरिक्त राज्य के अन्य सभी शहरों में
जवाहरलाल नेहरू मिशन में चयनित शहरों के अतिरिक्त राज्य के सभी शहरों की गंदी बस्तियों में आवास निर्माण एवं विकास कार्य करवाये जाकर शहरों को गंदी बस्तियों से मुक्त कराने की योजना है?
एकीकृत आवास एवं गंदी बस्ती विकास कार्यक्रम
मई 1985 में शुरू की गई इंदिरा आवास योजना में केंद्र एवं राज्य सरकार का योगदान है?
75:25
राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं रोजगार सृजन तथा सामुदायिक परिसंपत्तियों के निर्माण एवं रखरखाव में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्ष 2004-05 में प्रारंभ योजना है?
गुरु गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना
राज्य में ‘सीडा’ की सहायता से ‘एकीकृत’ परती भूमि विकास परियोजना 1991 किस जिले में शुरू की गई?
डूंगरपुर
ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम राज्य के कितने जिलों में संचालित है?
10
सूखा-संभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम की वित्तीय व्यवस्था में केंद्र एवं राज्य का हिस्सा रखा गया है?
75:25
सीमावर्ती जिला समूह रणनीति परियोजना किन जिलों में क्रियान्वित की जा रही है?
धौलपुर-बारां -झालावाड़
समाज कल्याण विभाग का नाम बदलकर ‘सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग’ कब किया गया?
28 फरवरी, 2007
विकलांगों के लिए राज्य स्तरीय संदर्भ केंद्र कहां स्थापित किया गया है?
जयपुर
राजस्थान में ‘राजकीय वृद्ध एवं अशक्त वरिष्ठ गृह’ कहाँ अवस्थित है?
पुष्कर (अजमेर)
‘विश्वास योजना’ का संबंध है?
विकलांगों को स्वरोजगार हेतु सस्ती ऋण सुविधा से
आई. सी. डी. एस. कर्मियों एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा चलाया गया कार्यक्रम है?
उदिशा कार्यक्रम
सांगानेर (जयपुर) में राज्य महिला सदन के नवनिर्मित भवन का नाम रखा गया है?
भारतरत्न मदर टेरेसा महिला सदन
राजस्थान शहरी आधारभूत ढांचा विकास परियोजना (RUIDP) कब प्रारंभ की गई?
18 जनवरी, 2000
शहरी क्षेत्रों में जनसहभागिता से आवश्यक सेवाएं, सुविधाएं एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने तथा शहरों के सौंदर्यीकरण, सफाई व्यवस्था आदि की व्यवस्था करने हेतु राज्य सरकार द्वारा 8 दिसंबर, 2004 से प्रारंभ योजना है?
मिशन अनुपम
राजस्थान अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की स्थापना कब की गई?
8 दिसंबर, 2004
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत राजस्थान के किन शहरों का चयन किया गया है?
जयपुर, अजमेर, पुष्कर
राजस्थान के शहरों में निवेशको और पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु शहरों में जनसहयोग से सौंदर्यीकरण किए जाने की योजना है?
मिशन अनुपम राजस्थान
राज्य में क्षेत्र के विकास की आवश्यकता एवं आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु जिला कलेक्टर्स के स्तर पर स्वविवेक से निर्णय लेकर विकास कार्य करवाये जाने हेतु प्रारंभ की गई योजना है?
स्वविवेक जिला विकास योजना
ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार एवं ग्रामीण क्षेत्रों के संपूर्ण पर्यावरण में सुधार लाने हेतु प्रारंभ की गई केंद्र प्रवर्तित योजना है?
समग्र आवास योजना
‘पूरा’ (PURA) योजना है?
ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की योजना
समन्वित नारू रोग उन्मूलन परियोजना राज्य के किन जिलों में लागू की गई?
डूंगरपुर-बांसवाड़ा-उदयपुर
जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के जिन दो जिलों को सम्मिलित किया गया है, वे है?
जयपुर-अजमेर
राजस्थान में सेक्टर रिफॉर्म परियोजना किन जिलों में चल रही है?
अलवर-जयपुर-सीकर-राजसमंद
समग्र आवास योजना के अंतर्गत राज्य के किस स्थान का चयन किया गया है?
दूदू (जयपुर)
मरूगोचर योजना कब शुरू हुई?
2003-04
मरुभूमि विकास कार्यक्रम के प्रारंभ करने का प्रमुख उद्देश्य रहा है?
मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया पर नियंत्रण
राजस्थान शहरी आधारभूत ढांचा विकास परियोजना (RUIDP) किसकी सहायता से चलाई जा रही है?
एशियन विकास बैंक
योजना आयोग ने वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए राज्य की योजना का आकार कितना निर्धारित किया गया है?
रू 27,500 करोड