विज्ञान की कौन सी शाखा में पौधों का अध्ययन किया जाता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विज्ञान की कौन सी शाखा में पौधों का अध्ययन किया जाता है?, विज्ञान से जुड़े सवाल, साइंस स्टडी, साइंस से जुड़े क्वेश्चन, साइंस की ब्रांच, विज्ञान क्या है, विज्ञान के बारे में, विज्ञान hssc,

More Important Article

विज्ञान की कौन सी शाखा में पौधों का अध्ययन किया जाता है?

वनस्पति विज्ञान विज्ञान की वह शाखा है जिसमे पौधों पर अध्ययन और रिसर्च की जाती है. इसमें पौधों के वर्गीकरण और अभिज्ञान और इससे जुडी कई जानकरियां मिलती है. इसको पादप विज्ञान के नाम से भी जाना जाता है.

  1. पादप आकारिकी (Plant Morphology)
  2. कोशिकानुवंशिकी (Cytogenetics)
  3. पादप परिस्थितिकी (Plant Ecology)
  4. पादप शरीर-क्रिया-विज्ञान (Plant Physiology)
  5. भ्रूणविज्ञान (Embryology)
  6. विकास (Evolution)
  7. आर्थिक पादपविज्ञान
  8. पादपाश्मविज्ञान (Palaeobotany)
  9. वर्गीकरण या क्रमबद्ध पादपविज्ञान (Taxonomy or Systematic botany)

पादप वर्गीकरण

  • अपुष्पी या क्रिप्टोगैम (Cryptogam)
  • थैलोफाइटा, (Thallophyta),
  • शैवाल या ऐलजी (Algae),
  • कवक या फंजाइ (Fungi) और
  • लाइकेन (Lichen)
  • ब्रायोफाइटा (Bryophyta) और
  • हिपैटिसी (Hepaticae),
  • ऐंथोसिरोटी (Anthocerotae) और
  • मससाइ (Musci)
  • टेरिडोफाइटा (Pteridophyta)
  • लाइकोपोडिएलीज़ (Lycopodiales),
  • इक्विसिटेलीज़ (Equisetales) और
  • फिलिकेलीज़ (Filicales)
  • पुष्पोद्भिद या फेनेरोगैम (Phanerogam)
  • अनावृतबीजी या जिम्नोस्पर्म (Gymnosperm)
  • आवृतबीजी या ऐंजियोस्पर्म (Angiosperm)

Leave a Comment