आज इस आर्टिकल में हम आपको आधारभूत संरचना – Economics Hindi के बारे में बताने जा रहे है.

Q. लगभग 44 लाख किमी लंबाई जिसमें से लगभग 15 लाख किमी के पक्के मार्ग हैं के साथ भारत का सड़क परिवहन विश्व की कौन सी विशालतम व्यवस्था है?
ans. दूसरी
Q. 64 लाख किमी लंबी सड़कों के साथ विश्व में कौन सा देश प्रथम स्थान पर है?
ans. स. रा. अमेरिका
Q. सड़कों की कुल लंबाई के दृष्टिकोण से देश का कौन सा राज्य अग्रणी है?
ans. महाराष्ट्र
Q. सड़कों की सबसे अधिक घनत्व किस राज्य में है?
ans. पंजाब
Q.सबसे लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?
ans.NH-7
Q. विश्व की सबसे ऊंची सड़क कौनसी है?
ans. खरदुंगला (लेह मनाली राजमार्ग पर)
Q.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई थी?
ans. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिनियम-1988
Q. उत्तर और उत्तर-पूर्वी सीमावर्ती इलाकों में सामरिक महत्व की सड़कें के विकास के लिए मैं सीमा सड़क संगठन का गठन कब किया गया था?
ans. 1960
Q.स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की शुरुआत 1988 में किसकी अनुशंसा पर की गई थी?
ans. जसवंत सिंह कार्यदल
Q. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का वित्तपोषण किस पर आधारित है?
ans. ईंधन कर और टोल पर
Q. ग्रामीण क्षेत्रों में अवसर अंजना और मूलभूत सुविधाओं को के निर्माण के लिए 2005-06 में प्रारंभ किए गए भारत निर्माण कार्यक्रम के कितने घटक हैं?
ans. छ्ह (ग्रामीण आवास, सिंचाई क्षमता, पेय जल, ग्रामीण सड़कें, विद्युतीकरण और ग्रामीण टेलीफोन)
Q. भारत में नागरिक विमानन की शुरुआत कब हुई थी?
ans. दिसंबर 1912
Q. हवाई अड्डे के विकास के लिए भारतीय अंतरराष्ट्रीय विमान प्राधिकारी (International Airports Authority of India) की स्थापना कब की गई थी?
ans. फरवरी 1972
Q. पवन हंस लिमिटेड की स्थापना कब हुई?
ans.15 अक्टूबर, 1985
Q. घरेलू उड़ानों के लिए प्रयुक्त होने वाले हवाई अड्डों के प्रबंध हेतु राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण (International Airports Authority) की स्थापना कब की गई थी?
ans. 1986
Q. सरकार ने ओपन स्काई पालिसी अथार्थ मुक्त अवकाश नीति कब आरंभ की थी?
ans.अप्रैल 1999
Q. उत्तर प्रदेश में किस जनपद के पास फुर्सत गंज में नीरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी की स्थापना की गई है?
ans. रायबरेली
Q. नागर विमानन मंत्रालय ने प्रमुख पायलट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव किस राज्य में किया है?
ans. महाराष्ट्र
Q.भारतीय अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकारी और राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण को मिलाकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का गठन कब किया गया था?
ans. 1 अप्रैल, 1995
Q. नागरिक विमान परीक्षण कॉलेज कहां स्थित है?
ans. इलाहाबाद
Q. राष्ट्रीय विमान प्रबंधन एवं अनुसंधान धान संस्था कहां स्थित है?
ans. दिल्ली
Q. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) की स्थापना कब हुई थी?
ans. 27 अक्टूबर, 1986
Q. देश की जहाजरानी कंपनी भारतीय जहाजरानी निगम लिमिटेड (Shiping Corporation of India Ltd.-SCIL) की स्थापना कब हुई?
ans. 2 अक्टूबर, 1961
Q. पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप समूह में स्थित है?
ans. अंडमान-निकोबार द्वीप समुह
Q. प्राकृतिक बंदर गाह कौन से हैं?
ans. मुंबई वह कोचिंग के बंदरगाह
Q. ज्वारीय बंदर गाह कौन सा है?
ans. कांडला
Q. देश का सबसे गहरा बंदरगाह कौन सा है?
ans. गंगाबरम (विशाखापट्टनम)
Q. आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित देश का नवीनतम तथा सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है?
ans. जवाह रलाल नेहरू बंदरगाह
Q. जिसका पहला बड़ा बड़ा बंदरगाह कौन सा है?
ans. एन्नौर बन्दरगाह
Q. पश्चिमी समुद्र का कांडला बंदरगाह कहां स्थित है?
ans. गुजरात में कच्छ की खाड़ी में
बहमनी साम्राज्य से जुडी जानकारी
Q. सभी बंदरगाहों से होने वाले कुछ कारोबार में अकेले मुंबई बंदरगाह की सैलरी कितनी है?
ans. 12%
Q. पश्चिम समुद्र तट पर गोवा में जुआरी नदी के तट पर स्थित कौन सा बंदरगाह है?
ans. मारमागओय बंदरगाह
Q. पश्चिमी तट पर न्यू मंगलौर बंदरगाह कहां स्थित है?
ans. कर्नाटक
Q. तूतीकोरिन देश के दक्षिणी छोर पर किस राज्य में स्थित है?
ans. तामिलनाडु
Q. तमिलनाडु में पतन कौन सा बंदरगाह कहलाता है?
ans. तूतीकोरिन
Q. पारादीप बंदरगाह किस राज्य में स्थित एक गहरा बंदरगाह है?
ans. उड़ीसा
Q. कोलकाता बंदरगाह का मुख्य कौन सा है?
ans. खिदरपुर
Q. देश का सबसे बड़ा कंप्यूटराइज्ड और देश का प्रथम पब्लिक कंपनी बंदरगाह कौन सा है?
ans. एन्नौर
Q. 1 जून, 2010 को देश का 13 वां बड़ा बंदरगाह किस बंदरगाह को घोषित कर दिया गया था?
ans. पोर्ट ब्लेयर
Q. कौन सा बंदरगाह भारत के लिए रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है?
ans. पोर्ट ब्लेयर
Q. देश का पहला बंदरगाह कौन सा है जो रसायनों के निदान हेतु स्थापित किया गया है?
ans. दाहेज बंदरगाह
Q. लाल बहादुर शास्त्री तटवर्ती अनुसंधान एवं उच्च अध्ययन संस्थान कहां स्थित है?
ans. मुंबई
Q. भारत के कितने सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं?
ans. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
Q. देश में जहाज निर्माण और मरम्मत की सबसे बड़ी क्षमता वाला शिपयार्ड कौन सा है?
ans. कोचीन शिपयार्ड
Q. भारत का सबसे पुराना शिपयार्ड कौन सा है?
ans. मझगांव डाक लिमिटेड
Q. भारत में प्रथम रेलवे लाइन मुंबई से ठाणे के बीच कब खोली गई थी?
ans. 16 अप्रैल, 1853 को
Q. भारतीय रेल का सर्वाधिक लंबा 4286 किमी रेल मार्ग कौन सा है?
ans. डिब्रूगढ़ (असम) से कन्याकुमारी (तमिलनाडु) तक
Q. किस नदी पर बना नेहरू सेतु देश में सबसे लंबा रेल पुल है?
ans. सोन
Q. भारतीय रेल की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है?
ans. पीर पंजाल
Q. समूची रेल प्रणाली को कितने क्षेत्रों तथा मंडलों में बांटा गया है?
ans. 17 क्षेत्रों तथा 64 मंडलों में
Q. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक प्रतिष्ठान कौन सा है?
ans. भारतीय रेलवे
Q. भारत में भाप के इंजन कोयले पर आधारित से चलने वाला सबसे पुराना भाप लोकोमोटिव कौन सा है?
ans. फेयरी क्वीन
Q. रेलों के विकास के लिए गठित किस समिति ने 1924 में रेल बजट को अलग से प्रस्तुत करने की संस्तुति की थी?
ans. एकवर्थ समिति
Q. चितरंजन लोकोमोटिव कारखाना कहां स्थित है?
ans. चित्तरंजन (पश्चिम बंगाल)
Q. डीजल लोकोमोटिव कारखाना कहां स्थित है?
ans. वाराणसी
Q. सवारी डिब्बा कारखाना कहां स्थित है?
ans. पेरंबूर
Q. रेल डिब्बा कारखाना कहां स्थित है?
ans. कपूरथला
Q. पहिया एवं धोरा कारखाना कहां स्थित है?
ans. बेंगलुरु
Q. डीजल का कारखाना कहां स्थित है?
ans. पटियाला
Q. डीएमआरसी को पर्यावरण के अनुकूल निर्माण एवं संचालन के लिए कौन सा प्रमाण पत्र मिल चुका है?
ans. आईएसओ 14001
Q. भारत में संचार सेवा की शुरुआत जनता के लिए कब शुरू हुई थी?
ans. 1837
Q. भारत में आधुनिक डाक प्रणाली की स्थापना किसने की थी?
ans. लार्ड क्लाइव
Q.मौजूदा प्रशासनिक रूप में भारतीय डाक विभाग की स्थापना कब की गई थी?
ans. 1 अक्टूबर, 1854
Q.भारत में डाक सेवाएं किस एक्ट के अंतर्गत निर्धारित होती है?
ans. 1898 इंडियन पोस्ट ऑफिस
Q. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरकार ने 8 मार्च 2013 को देश का पहला महिला डाकघर कहां खोला था?
ans. दिल्ली में
Q.स्पीड पोस्ट की शुरुआत कब हुई थी?
ans. 1 अगस्त, 1986 को
Q. एक्सप्रेस पोस्ट की शुरुआत कब की गई थी?
ans. 1 मार्च, 1999 को
Q. बिजनेस पोस्ट सेवा कब प्रारंभ किया गया था?
ans. 1 जनवरी, 1997 को
Q. डाक विभाग में प्रथम डाकघर के साथ साथ आसपास के स्थानों जहां डाक संबंधी लेनदेन होते हैं का व्यापक सुधार करने के लक्ष्य के साथ किस की शुरुआत की है?
ans. प्रोजेक्ट एरो
Q. कौन सा बैंक देश का सबसे बड़ा कुदरा बचत बैंक है?
ans. डाकघर बचत बैंक
Q. डाक जीवन बीमा योजना डाक कर्मचारियों के लिए एक कल्याणकारी उपाय के रूप में कब शुरू की गई थी?
ans. 1884 में
Q. भारत यूनिवर्सल पोस्टल का सदस्य कब बना था?
ans. 1876
Q.भारत एशिया-प्रशांत पोस्टल यूनियन (UPC) का सदस्य कब बना?
ans. 1964
Q. अंतर्राष्ट्रीय ईमेस सेवा की शुरुआत कब की गई?
ans. 1986
Q. भारत में दूरसंचार सेवाओं के तहत प्रथम टेलीग्राफ सेवा का आरंभ कोलकाता और डायमंड के बीच कब हुआ था?
ans. 1851
Q. आईएसडीएन का पूर्ण रूप क्या है?
ans. Integrated Services Digital Network
Q. भारत के सर्वप्रथम अगस्त 1995 में कोलकाता में किस ने सैन्य सेवा प्रारंभ की थी?
ans. मोदी टेल्सट्रा नेटवर्क
Q. विश्व स्तर पर सेल्युलर संचार प्रणाली की शुरुआत एटिनती बेल लेबोरेट्री द्वारा 1947 मेन कहाँ की गई थी?
ans. अमेरिका
Q. किसी भी ग्राहक को बिना अपना मोबाइल नंबर बदले सेवा प्रदाता बदलने की सुविधा प्रदान करता है। यह सुविधा क्या कहलाती है?
ans. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी)
No Comments