आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत में आपातकाल लागू करने और अवधि से जुड़े सवाल बता रहे है

भारत में आपातकाल लागू करने और अवधि से जुड़े सवाल

भारत में आपातकाल लागू करने और अवधि से जुड़े सवाल
भारत में आपातकाल लागू करने और अवधि से जुड़े सवाल

Q. भारत कितने प्रकार में आपातकाल की घोषणा कर सकता है

Ans. तीन प्रकार

Q. भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा हो चुकी है

Ans. तीन बार

Q. देश में पहली बार आपातकाल की घोषणा कब हुई थी

Ans. 26 अक्टूबर, 1962 को

Q. दूसरी बार आपातकाल की घोषणा कब हुई

Ans. 3 दिसंबर, 1971 को

Q. तीसरी बार आपातकाल की घोषणा कब हुई

Ans. 25 जून, 1975 को

Q. भारतीय संविधान के अंतर्गत आपातकाल के प्रावधान को किस ने प्रभावित किया है

Ans. जर्मनी के वाइमर संविधान ने

Q. तीसरी बार आपातकाल की घोषणा किस आधार पर हुई थी

Ans. आंतरिक अशांति के कारण

Q. राष्ट्रपति की आपात काल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु कितने दिनों के अंदर रखा जाना चाहिए

Ans. एक माह के अंदर

Q. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा करता है

Ans. अनुच्छेद-352

Q. प्रथम बार राष्ट्रीय आपातकाल के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे

Ans. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Q. राष्ट्रपति शासन की घोषणा सबसे अधिक किसके समय में की गई थी

Ans. इंदिरा गांधी के प्रथम शासनकाल में

Q. भारत के वित्तीय आपातकाल की घोषणा कितनी बार हुई है

Ans. कभी नहीं

Q. किसी भारतीय राज्य में संवैधानिक आपात स्थिति की घोषणा का संसद द्वारा अनुमोदन किया जाना होता है

Ans. 2 माह के भीतर

Q. युद्ध बाहरी आक्रमण के कारण संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत में आपातकाल स्थिति की घोषणा की जा सकती है

Ans. अनुच्छेद-352

Q. किस संशोधन में राष्ट्रपति शासन की इच्छा माह की अवधि को 12 माह कर दिया गया था

Ans. 42वें संशोधन में

Q. तीसरी बार आपातकाल की घोषणा के समय भारत के

Ans. फखरुद्दीन अली अहमद

राज्यों में विधान सभा की सदस्य की संख्या

Q. प्रथम बार किस राज्य के राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था

Ans. पंजाब

Q. देश के प्रथम बार किसी राज्य के राष्ट्रपति शासन काल कब लागू हुआ

Ans. 20 जून, 1951

Q. किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति शासन निहित है

Ans. अनुच्छेद-356

Q. किस अनुच्छेद में राष्ट्रीय वित्तीय आपात निहित है

Ans. अनुच्छेद-360

Q. जब किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन होता है तो राज्य का शासन बाहर कौन संभालता है

Ans. राज्यपाल

Q. जब कोई राज्य राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत होता है तब उस राज्य का बजट कौन पारित करता है

Ans. संसद

Q. सरकार की सत्यता कब आज स्वस्थ होती है

Ans. राष्ट्रपति शासन में

Q. भारत किस अनुच्छेद के अंतर्गत संवैधानिक व्यवस्था भंग हो जाने पर किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है

Ans. अनुच्छेद-356

Q. किसके कारण की गई आपात स्थिति की उद्घोषणा के दौरान अनुच्छेद 19 के विपरीत भी किसी विधि का अधिनियम किया जा सकता है या कार्यकारी आदेश जारी किया जा सकता है

Ans. आंतरिक सशस्त्र विद्रोह

आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत में आपातकाल लागू करने और अवधि से जुड़े सवाल, भारत में आपातकाल कितनी बार लगा, आपातकाल क्या होता है, आपातकाल के प्रकार, भारत में राष्ट्रीय आपातकाल, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One reply on “भारत में आपातकाल लागू करने और अवधि से जुड़े सवाल”