आज इस आर्टिकल में हम आपको आर्यों के आगमन से पूर्व बिहार – Bihar GK Hindi के बारे में बताने जा रहे है जो आपको बिहार के किसी भी एग्जाम की तैयारी करने में काफी मदद करेंगे.
General Knowledge Questions about Bihar, Bihar Gk Questions, Hindi Gk Questions, Current Affairs Quiz in Hindi, bihar gk 2018, bihar gk 2019, bihar gk for bpsc, bihar gk in hindi 2017, bihar gk 2018 in hindi, bihar gk for bpsc pdf, bihar gk in hindi apps, bihar gk book, bihar gk in hindi, bihar govt exam ke liye bihar gk, bihar history facts,
- पुरापाषाण काल के औजार बिहार के गया, मुंगेर और पटना आदि स्थानों से मिले हैं. इन स्थानों से पूरापाषाण युग के चाकू खुरपी कुल्हाड़ी आदि के अवशेष प्राप्त हुए हैं.
- मुंगेर के भीमबांध से पूरा पाषाण युग के औजार भी मिले हैं.
- गया के जेठियन से पूर्व पाषाण युग के कुल्हाड़ी चाकू आदि प्राप्त हुए हैं.
- सोनपुर और सारण के चिरांद से हडप्पायुगीन काले और लाल मृदभांड के अवशेष प्राप्त हुए हैं. ऐसे अवशेष भागलपुर, राजगीर और वैशाली से भी प्राप्त हुए हैं. यह सामग्रियां 1000 ईसवी पूर्व की है जो बिहार के ताम्र पाषाण युगीन सभ्यता के प्रमाण है.
- उत्तर पाषाण युग में बिहार सांस्कृतिक रूप से विकसित अवस्था में था. लोगों ने गुफाओं से निकलकर कृषि करना शुरू किया तथा पशुओं को भी पालने लगे. लोग इस समय तक मृदभांड बनाना, खाना पकाना और संचय करना आदि सीख गए थे.
- ऋग्वेद के अनुसार आर्यों के आगमन के पूर्व बिहार की सभ्यता संस्कृति का विकास हो चुका था. ऋग्वेद में बिहार के निकट क्षेत्र के लिए किकट एवं व्रात्य शब्दों का उल्लेख हुआ है.
- वाल्मीकि रामायण में मलद और करुना शब्द संभवत: बक्सर क्षेत्र के लिए प्रयुक्त हुआ है. राम ने यहां राक्षसी ताड़का का वध किया था.
- वायुपुराण में गया क्षेत्र में असुरों का राज होने की चर्चा की गई है