आयोग एवं संस्था से जुड़े सवाल और उनके जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

किस वर्ष में भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया?

वर्ष 1956

केंद्र और राज्य के बीच केंद्रीय संसाधनों के निर्णय पर परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया जाता है?

वित्त आयोग

किस आयोग के लिए भारतीय संविधान में कोई प्रावधान नहीं किया गया है?

योजना आयोग

भारत के राष्ट्रपति के पद को भरने के लिए निर्वाचन का आयोजन कौन करता है?

भारत का निर्वाचन आयोग

भारत में मतदान की सूची को अद्यतन करने की जिम्मेदारी किसकी है?

चुनाव आयोग

भारत में किस प्रकार का पार्टी सिस्टम विकसित हुआ है?

बहु पार्टी

भारत के राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग की नियुक्ति कितने वर्षों बाद की जाती है?

5 वर्ष

केंद्र सरकार किस की सिफारिशों के आधार पर भारत की समेकित निधि से राज्यों को सहायता अनुदान देती है?

वित्त आयोग

योजना आयोग स्थापित किये जाने का वर्ष है

वर्ष 1950

चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अनुपालन किए जाने वाले आदर्श आचरण संहिता है?

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, वर्ष 1951 में 

मताधिकार से क्या अभिप्राय है?

वोट देने का अधिकार

भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु क्या है?

18 वर्ष

वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है?

राष्ट्रपति

लोकपाल का विचार कहाँ से लिया गया है?

ब्रिटेन से

भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?

सुकुमार सेन

कौन सा कार्य निर्वाचन आयोग के कार्य क्षेत्र में नहीं आता है?

भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करना

किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत पानी चाहिए?

6%

हस्तांतरण मतदान पद्धति में हर मतदाता व्यक्त कर सकता है

इतने विक्रम जितने चुनाव में प्रत्याशी है

भारत का पहला चुनाव आयुक्त था?

डॉ  सुकुमार सेन

श्री एन गोपाल स्वामी की सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त का पद किसने संभाला था?

नवीन चावला

पहले वित्त आयोग का गठन हुआ था?

वर्ष 1951 में

संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों के लिए पद का कार्यकाल होता है

3 वर्ष या 58 वर्ष की आयु तक

कौन सा आयोग संवैधानिक उपबंध द्वारा स्थापित नहीं होता है?

योजना आयोग

चुनाव क्षेत्र सबसे बड़ा है?

लद्दाख (जम्मू और कश्मीर)

राष्ट्रीय राजनीतिक दल होता है, जिस ने डाले गए कुल मतों का 6% प्राप्त कर लिया हो?

4 या अधिक राज्यों में

देश में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन सा है?

राष्ट्रीय विकास परिषद

भारत का योजना आयोग है?

एक असांविधिक निकाय

केंद्रीय सरकार का उच्चतम सिविल अधिकारी कौन है?

मंत्रिमंडल सचिव

वर्ष 2004 में चुनी गई लोकसभा है?

14 वीं लोकसभा

अधिकारी वर्ग करता है?

प्रशासनिक और न्यायिक  तथा अर्द्ध विधाई कार्य

संघ लोक सेवा आयोग के  किसी सदस्य को हटाया जा सकता है?

राष्ट्रपति द्वारा

केंद्र और राज्य के बीच कुछ कर संसाधनों के वित्तीय वितरण का निपटारा किसके द्वारा किया जाता है?

वित्त आयोग

लोकसभा के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए

35 वर्ष से

प्रत्येक 5 वर्ष के बाद वित्त आयोग का गठन कौन करता है?

राष्ट्रपति

संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों को पद से हटाया जा सकता है?

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा

संघ लोक सेवा आयोग की मूल संस्था लोक सेवा आयोग कब स्थापित किया गया था?

1 अक्टूबर, 1926

निर्वाचन तंत्र के रूप में आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति से सुनिश्चित होता है

अल्पसंख्यक प्रतिनिधि

कौन सा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसा है, जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक थी?

दिल्ली

चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है?

मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पहले

भारत में एक राष्ट्र के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किस दल को कम से कम कितने मत प्राप्त करने चाहिए?

6% चार या अधिक राज्यों में

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है

अथवा 5 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

वह अधिकारी कौन सा है, जो भारत की समेकित निधि से राज्यों के राज्य सहायता अनुदान पर लागू होने वाले सिद्धांतों की सिफारिश करता है?

वित्त आयोग

Leave a Comment