हरियाणा का कौन सा जिला पहले अब्दुल्लापुर कहलाता था? यह सवाल पिछले conductor पेपर में पूछा गया था जिसका ज़वाब आज इस आर्टिकल में हम आपको दे रहे है. इसके साथ इस जिले की पूरी History हम आपको बताएँगे जिससे आपको इस सवाल से जुडी कोई परेशानी ना हो.

हरियाणा का कौन सा जिला पहले अब्दुल्लापुर कहलाता था?

यह जिला 1-11-1989 को बनाया गया जिसका कुल क्षेत्रफल 1,756 वर्ग किलोमीटर था. यह हरियाणा के 22 जिलों में से ही एक जिला है. बाद में इसका नाम बदलकर अब्दुलापुर से यमुनानगर कर दिया गया और तभी से यह यमुनानगर से जाना जाता है.

  • इस जिले में 3 तहसील है. जगाधरी, छछरौली और बिलासपुर
  • इसको 6 block में बांटा गया है. साधुरा, मुस्तफाबाद, रादौर, जगाधरी, छछरौली और बिलासपुर
  • यमुनानगर का मुख्यालय यमुनानगर में ही है.
  • यमुनानगर का लिंग अनुपात 877औरत:1000 पुरुष है.
  • जगधारी, यमुनानगर का सबसे पुराना शहर है.
  • यमुनानगर की साक्षरता दर 78.7% है.

More Important Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One reply on “हरियाणा का कौन सा जिला पहले अब्दुल्लापुर कहलाता था?”

  • Monti
    October 30, 2017 at 6:55 am

    9034359008