अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं वित्तीय संस्थाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अंतरराष्ट्रीय व्यापार

विश्व व्यापार में भारत का हिस्सा मात्र 1.9% है. भारत द्वारा निर्यात की जाने वाली वस्तुओं में अभियांत्रिकीय वस्तुओं (इंजीनियरिंग गुडस) का सर्वाधिक भाग (33%) है. भारत के आयत में सर्वाधिक हिस्सा पेट्रोलियम पदार्थ (32%) है. देश का पहला निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क सीतापुर (जयपुर) में स्थापित किया गया है. एशिया का प्रथम विधायक प्रसंस्करण केंद्र कांडला में (वर्ष 1995) स्थापित किया गया था.

वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी

भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी

भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी

बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी

विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब

भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Important Question and Answer For Exam Preparation

भुगतान संतुलन

  • 1 वित्त वर्ष के दौरान विश्व के अन्य देशों के साथ किए जाने वाले लेन-देन को भुगतान संतुलन प्रदर्शित करता है. भुगतान संतुलन के अंतर्गत चालू खाते में पूंजी खाते के लेन-देन शामिल किए जाते हैं.
  • भुगतान संतुलन में सुधार हेतु रिजर्व बैंक द्वारा 19 अगस्त, 1994 को रुपए को चालू खाते में पूर्ण परिवर्तनीय (एस तारापोर समिति की सिफारिश पर) घोषित कर दिया गया.
  • चालू खाते में  आयत-निर्यात के साथ-साथ बीमा, पर्यटन, उपहार एवं परिवहन जैसी अदृश्य मदों को भी शामिल किया जाता है. विदेशी मुद्रा भंडार की दृष्टि से भारत, चीन, जापान एवं रूस के बाद चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार वाला देश है.

विभिन्न क्षेत्रों में (FDI) सीमा

मल्टी ब्रांड रिटेल 51%
सिंगल ब्रांड रिटेल 100%
टेलीकॉम 100%
पेट्रोलियम रिफायनरी 49%
नागरिक उड्डयन 49%
बीमा, रक्षा, उत्पादन 49%
रेलवे  आधारिक संरचना 100%
प्रसारण 20 – 49%
विज्ञापन, फिल्म में 74-100%

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं\व्यापारिक संगठन

संगठन तथा समूह स्थापना मुख्यालय सदस्य
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) 1945 वाशिंगटन 187
विश्व बैंक समूह 1939 वाशिंगटन 187
आईबीआरडी 1945 वाशिंगटन 187
आई 19 56 वाशिंगटन 182
आइडिए 1960 वाशिंगटन 170
एमआईजिए 1988 वाशिंगटन 175
यूरोपीय संघ 1963 ब्रुसेल्स 27
विश्व व्यापार संगठन 1995 जिनेवा 153
आसियान 1967 जाकार्ता 10
एशियाई विकास बैंक  1966 मनीला 67
एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग 1989 सिंगापुर 21
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ 1985 काठमांडू 8
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन 1948 पेरिस 34
दक्षिण बाजार 1991 मोंटेवीडियो 4
पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन 1960 वियना 12
शंघाई सहयोग संगठन 1996 बीजिंग 6
बिम्सटेक 1997 ढाका 7
मेंकांग- गंगा सहयोग 2000 वीएनतिएन है
इब्सा 2003 3

Leave a Comment