G.KGeographyStudy Material

वायुमंडल की संरचना और वायुमंडल के नाम

आज इस आर्टिकल में हम आपको वायुमंडल की संरचना और वायुमंडल के नाम के बारे में बताया है-

वायुमंडल की संरचना और वायुमंडल के नाम

वायुमंडल की संरचना और वायुमंडल के नाम
वायुमंडल की संरचना और वायुमंडल के नाम

Q. वायुमंडल को कितनी परतों में बांटा गया है?

पाँच

  1. क्षोभ मंडल (Troposphere)
  2. समताप मंडल (Stratosphere)
  3. मध्य मंडल (Mesosphere)
  4. आयन मंडल (Ionosphere)
  5. बहि र्मडल (Exosphere)

क्षोभ मंडल (Tropophere)

Q. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन-सी है?

Ans. क्षोभ मण्डल

Q. ध्रुवों पर इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. 8 किमी

Q. विषु वत रेखा पर इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. 16 किमी

Q. सभी वायुमंडलीय घटनाएँ जैसे बादल, आँधी एवं वर्षा किस मंडल मे होती है?

Ans. क्षोभ मंडल

सूर्यातप के बारे में विस्तृत जानकारी

Q. किस मंडल को संवहन मंडल कहते है?

Ans. क्षोभ मंडल

समताप मंडल (Stratosphere)

Q. समताप मंडल कितनी ऊंचाई तक है?

Ans. 16- 50 किमी तक

Q. कौन-से मंडल में वायुयान उड़ाने की आदर्श दशा पायी जाती है?

Ans. समताप मंडल

Q. समताप मंडल में जिन विशेष प्र्करा के मेशोण का निर्माण होता है, उन्हें क्या कहते है?

Ans. मूलाभ मेघ (Mother of Pearl Cloud)

मध्य मंडल (Mesosphere)

Q. मध्य मंडल कितनी ऊंचाई पर है?

Ans. धरातल से 50 किमी से 80 किमी के मध्य

Q. इस मंडल में कौन-सी गैस की परत है?

Ans. ओज़ोन गैस की

Q. कौन-सी गैस को ‘पृथ्वी का सुरक्षा कवच’ कहते है?

Ans. ओज़ोन गैस

Q. ओज़ोन परत को नष्ट करने वाली गैस कौन-सी है?

Ans. क्लोरो- फ़्लोरो कार्बन (CFC)

Q. क्लोरो-फ़्लोरो कार्बन (CFC) कहाँ से निकलती है?

Ans. एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर आदि से

Q. ओज़ोन परत की मोटाई को नापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

Ans. डाबसन इकाई का

Q. इस मंडल मे ऊंचाई के साथ तापमान पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans. तापमान बढ़ता है.

Q. इस मण्डल में प्रति एक किमी की ऊंचाई पर तापमान में क्या अंतर आता है?

Ans. 5० C की वृद्धि

आयन मण्डल (Ionosphere)

Q. आयन मंडल की ऊंचाई कितनी है?

Ans. 80 किमी से 600 किमी तक

Q. इस मण्डल में सबसे नीचे स्थित D-player से कौन-सी तरंगे परावर्तित होती है?

Ans. लंबी रेडियो तरंगें

Q. इस मण्डल में E1, E2, और F1, F2 परतों से कौन-सी तरंगें परावर्तित होती है?

Ans. चोटी रेडियो तरंगें

Q. संचार उपग्रह कौन-से मण्डल में अवस्थित होते है?

Ans. आयन मंडल में

Q. पृथ्वी पर रेडियो, टेलीविज़न, टेलीफोन, एव्न रडार आदि की सुविधा कौन-से मंडल के कारण सुचारु रूप से चल रही है?

Ans. आयन मंडल

बहिमंडल (Exosphere)

Q. बहिमंडल कितनी ऊंचाई पर स्थित है?

Ans. 600 किमी से ऊपर

Q. इस मंडल में कौन-सी गैस की प्रधानता होती है?

Ans. हाइड्रोजन एवं हीलियम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close