G.K

भारत के संविधान प्रारूप के प्रश्न उत्तर

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के संविधान प्रारूप के प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

भारत के संविधान प्रारूप के प्रश्न उत्तर

Q. भारत का अंतिम वायसराय कौन था ?-

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड वैवेल
(C) लॉर्ड माउण्ट बेटन
(D) लॉर्ड इरविन

Q. संविधान सभा के सदस्यों ने भारत के संविधान का प्रारूप तैयार किया, वे थे ?

(A) ब्रिटिश संस्था द्वारा नामित
(B) गवर्नर जनरल द्वारा नामित
(C) विभिन्न प्रदेशों की विधान सभाओं से चयनित
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग से चयनित

Q. संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति ( ड्राफ्टिंग कमेटी ) के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) जे.बी. कृपलानी
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरु
(D) बी. आर. अंबेडकर

Q. संविधान प्रारूप समिति में, अध्यक्ष को मिलाकर. . . . .  सदस्य शामिल थे –

(A) सात
(B) पाँच
(C) नौ
(D) तीन

Q. संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को तैयार करने के लिए कितनी समितियों का गठन किया गया था ?

(A) 13
(B) 9
(C) 17
(D) 7

Q. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, इसका तात्पर्य है –

(A) सभी नागरिक कानून के सामने समान है
(B) उसका कोई राज्य स्तर पर धर्म नहीं है
(C) सभी व्यस्कों को चुनावों में वोट देने का अधिकार है
(D) सभी नागरिकों को भाषण देने की स्वतंत्रता है

Q.  जुलाई, 1946 में बनी संविधान सभा के सदस्यों में से निम्नलिखित में से कौन नहीं था ?

(A) वल्लभ भाई पटेल
(B) के. एम. मुंशी
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) महात्मा गांधी

Q.  ‘गणतंत्र’ होता है –

(A) केवल एक लोकतांत्रिक राज्य
(B) अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य
(C) संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
(D) राज्य, जहाँ पर अध्यक्ष वंशागत रूप में न हो

Q.  एक गैर सदस्य के रूप में संसद के किसी एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है

(A) उपराष्ट्रपति
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) महान्यायवादी
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

Q.  श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है ?

(A) 10 वाँ
(B) 11वाँ
(C) 12वाँ 
(D) 13वाँ

Q.  भारत में चलित न्यायालय इनका मानसपुत्र है –

(A) न्यायमूर्ति भगवती
(B) श्री राजीव गांधी
(C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल

Q.  एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है –

(A) राष्ट्रपति को
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(C)उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(D) राज्य के राज्यपाल को

Q.  गीत ‘जन- गण- मन’ को भारत के राष्ट्र गान के रूप में किस वर्ष स्वीकृत किया गया था ?

(A) 1947 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1951 में

Q.  कैबिनेट मिशन प्लान के अधीन बनी संविधान सभा में कितने सदस्य थे ?

(A) 389 सदस्य
(B) 411 सदस्य
(C) 289 सदस्य
(D) 487 सदस्य

Q.  भारत का संविधान कब लागू हुआ ?

(A) 9 अगस्त, 1942
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 26 जनवरी, 1949
(D) 26 जनवरी, 1950

Q.  भारत का विभाजन किस तिथि से प्रभाव में आया ?

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 26 जनवरी, 1947
(D) 15 अगस्त, 1950

Q.  निम्नलिखित में से कौन सा विषय समवर्ती सूची का है ?

(A) पुलिस
(B) अपराधिक मामले
(C) रेडियो या टेलीविजन
(D) विदेशी मामले

Q.  भारत एक सम्प्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना –

(A) 15 अगस्त, 1947
(b) 30 जनवरी, 1948
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 26 नवंबर, 1929

Q.  विश्व में लिखित संविधान किस देश का सबसे विस्तृत है ?

(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) भारत

Q.  सर्वोच्च न्यायालय ने किस मुकदमे में यह बनाए रखा कि प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है ?

(A) बेरुबारी मुकदमा
(B) गोलकनाथ मुकदमा
(C) केशवानंद भारती मुकदमा
(D) उपरोक्त किसी में नहीं

Q.  स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहली बार विभाजन कब हुआ ?

(A) 1969
(B) 1956
(C) 1971
(D) 1973

Q.  भारतीय शासन व्यवस्था में एक प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय घटक को समाविष्ट करने का प्रथम प्रयास किसके द्वारा किया गया ?

(A) भारतीय परिषद ऐक्ट1 861
(B) भारतीय परिषद ऐक्ट 1892
(C) भारतीय परिषद ऐक्ट 1909
(D) भारतीय परिषद ऐक्ट 1919

Q.  संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना को किसने प्रस्तावित किया था ?

(A) बी. आर. अंबेडकर
(B) बी. एन. राव
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

Q.  निम्नलिखित में से भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य बताता है ?

(A) मूल अधिकार
(B) नवीं अनुसूची
(C) निदेशक सिद्धांत
(D) संविधान की प्रस्तावना

Q.  वर्ष 1947 के बाद निम्नलिखित में से किस राज्य को भारत के संघ के साथ बलपूर्वक मिलाया गया ?

(A) हैदराबाद
(B) कश्मीर
(C) पटियाला
(D) मैसूर

Q.  देसी रियासतों के एकीकरण का श्रेय किसको जाता है ?

(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) नेताजी सुभाष चंद्र बोस

Q.  जब तक राज्यपाल द्वारा जारी किया गया कोई अध्यादेश राज्य विधायिका द्वारा स्वीकार न किया जाए, यह अधिक से अधिक –

(A) एक वर्ष के लिए लागू रह सकता है
(B) तीन मास के लिए लागू रह सकता है
(C) छह मास के लिए लागू रह सकता है
(D) दो वर्ष के लिए लागू रह सकता है

Q. राज्यपाल को पद की शपथ कौन दिलाता है ?

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

भारत के संविधान से जुड़े प्रश्न

Q.  राज्यपाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश –

(A) स्वविवेक से कर सकता है
(B) राज्य के मंत्री मंडल की सिफारिश पर कर सकता है
(C) राज्य विधायिका की सिफारिश पर कर सकता है
(D) केवल राष्ट्रपति की मांग पर कर सकता है

Q.  किस राज्य के राज्यपाल को अनुसूचित जातियों से संबंधित विशेष शक्तियां प्राप्त है ?

(A) बिहार
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) आसाम
(D) मध्य प्रदेश

Q.  मंत्री परिषद का कोई भी सदस्य राज्य विधानमंडल का सदस्य हुए बिना अधिक से अधिक कितने समय तक अपने पद पर बना रह सकता है ?

(A) 3 मास
(B) 6 मास
(C) 1 वर्ष
(D) 2 वर्ष

Q.  राज्य की मंत्री परिषद् के सदस्यों को विभाग कौन बांटता है?

(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) विधान सभा का स्पीकर ( अध्यक्ष )
(D) राज्यपाल, मुख्यमंत्री के परामर्श से

Q.  राज्य के मंत्री परिषद् के सदस्यों के वेतन तथा भत्ते को निर्धारित करता हैं ?

(A) राज्य विधान मंडल
(b) राज्यपाल राष्ट्रपति के परामर्श से
(C) संसद
(D) राज्यपाल राज्य विधानमंडल के परामर्श से

Q.  निम्नलिखित दलित महिला मुख्यमंत्रियों में किसे प्रथम महिला मुख्यमंत्री होने का श्रेय प्राप्त है |

(A) नंदिनी सतपथि
(B) पद्मजा नायडू
(C) मायावती
(D) सरोजिनी नायडू

Q.  राज्य की मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से –

(A) विधान सभा के प्रति उत्तरदायी है
(B) विधान परिषद् के प्रति उत्तरदायी है
(C) राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों के प्रति उत्तरदायी है
(D) राज्यपाल के प्रति उत्तरदायी है

Q.  क्षेत्रीय परिषदों का प्रयोजन –

(A) मूल संविधान में किया गया
(B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया
(C) 42 वें संशोधन द्वारा किया गया
(D) 44 वें संशोधन द्वारा किया गया

Q.  संपूर्ण देश को कितनी क्षेत्रीय परिषदों में बांटा गया है ?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Q.  क्षेत्रीय परिषदों का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) राज्यों के बीच योजना तथा अन्य राष्ट्रीय महत्व के मामलों में अधिकतम सहयोग को बढ़ावा देना
(B) यह सुनिश्चित करना कि विभिन्न राज्यों द्वारा पारित कानून एक दूसरे से नहीं टकराते
(C) राज्यों के सीमित साधनों का बेहतर प्रयोग करना
(D) उपरोक्त सभी

Q.  निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकार आपातकालीन स्थिति में भी स्थापित नहीं किया जा सकता ?

(A) समानता का अधिकार
(B) भाषण तथा अभिव्यक्ति का अधिकार
(C) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
(D) जीवन का अधिकार 

Q.  किस संशोधन में लोकसभा द्वारा संविधान के किसी भाग में परिवर्तन करने के अधिकार की पुष्टि की ?

(A) 24 वां
(B) 39 वां
(C) 42 वां
(D) 44 वां

Q.  24 वें संशोधन ने संसद द्वारा संविधान के किसी भी भाग में संशोधन करने के अधिकार की पुष्टि की | इस संशोधन की आवश्यकता सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निम्न मामलों में दिए गए निर्णय के कारण हुई –

(A) केशवनंद भारती
(B) निनर्वा मिल्स
(C) गोलक नाथ 
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  भूतपूर्व देसी रियासतों के शासकों की उपाधियों तथा विशेषाधिकारों को किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया |

(A) 24 वें
(B) 26 वें
(C) 42 वें
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  संविधान का प्रथम संशोधन, जो कि 1951 में किया गया, किस विषय से संबंधित था ?

(A) देश की सुरक्षा
(B) प्रधानमंत्री की सुरक्षा
(C) कुछ राज्यों द्वारा भूमि संबंधी सुधार नियमों का संरक्षण प्रदान करना
(D) अनुसूचित जातियों तथा जन-जातियां

Q.  भारत के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव प्रस्तुत करता है?

(A) केवल संसद
(B) संसद तथा राज्य विधान सभाएं दोनों
(C) जनता
(D) उपरोक्त सभी

Q.  किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर देश की प्रभुसत्ता तथा अखंडता की रक्षा हेतु अंकुश लाया गया |

(A) 14 वें संशोधन द्वारा
(B) 16 वें संशोधन द्वारा
(C) 24 वें संशोधन द्वारा
(D) 39 वें संशोधन द्वारा

Q.  भारत के संविधान में तीन प्रकार की सेवाओं का उल्लेख है जो कि इस प्रकार है –

(A) नौसेना, वायु सेना तथा थल सेना |
(B) असैनिक, सैनिक तथा अद्ध- सैनिक
(C) अखिल भारतीय सेवाएं, केंद्रीय सेवाएं तथा राज्जीय सेवाएं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  अखिल भारतीय सेवाओं की भर्ती का उत्तरदायित्व –

(A) संघीय लोक सेवा आयोग पर है
(B) राष्ट्रपति पर है
(C) संसद पर है |
(D) केंद्रीय गृह मंत्रालय पर है

Q.  अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है –

(A) राष्ट्रपति
(B) केंद्रीय गृह मंत्री
(C) संघ लोक सेवा आयोग का सभापति
(D) भारत का महा-न्यायवादी

Q.  संघीय लोक सेवा आयोग, जो कि केंद्रीय सेवाओं की भर्ती में संबंधित है –

(A) 1950 में राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा स्थापित किया गया|
(B) कार्यकारिणी के एक प्रस्ताव द्वारा स्थापित किया गया जिसका अनुमोदन संसद द्वारा भी किया गया |
(C) संविधान द्वारा स्थापित किया गया
(D) 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया

Q.  संघीय लोक सेवा के सदस्यों को उनके कार्यकाल से पूर्व हटाने का अधिकार –

(A) प्रधानमंत्री को प्राप्त है |
(B) संघीय लोक सेवा के सभापति को प्राप्त है |
(C) राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय की सिफारिश पर |
(D) राष्ट्रपति को संसद की सिफारिश पर

Q.  संघीय लोक सेवा आयोग को किस की सिफारिश पर अतिरिक्त कार्य सौंपे जा सकते हैं ?

(A) केंद्रीय गृह मंत्री
(B) संसद
(C) मंत्री परिषद
(D) राष्ट्रपति

Q.  निम्नलिखित में से कौन-सी अखिल भारतीय सेवा नहीं हैं ?

(A) भारतीय पुलिस सेवा
(B) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(C) भारतीय विदेश सेवा
(D) भारतीय आर्थिक सेवा

Q.  राज्य लोक सेवा आयोग के किसी भी सदस्य को दुर्व्यवहार के आधार पर आवश्यक जांच के पश्चात निम्न में से कौन हटा सकता है ?

(A) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त समिति |
(B) भारत का सर्वोच्च न्यायालय |
(C) राज्य का उच्च न्यायालय |
(D) राज्यपाल द्वारा नियुक्त समिति

Q.  निम्नलिखित में से किस आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा व भारतीय पुलिस सेवा को समाप्त करने की सिफारिश की थी?

(A) केलकर आयोग
(B) खैर आयोग
(C) राजा मन्नार आयोग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को उसके कार्यकाल से पूर्व पद से कौन हटा सकता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति अपने स्वेच्छा से
(C) राष्ट्रपति मंत्री परिषद के परामर्श से
(D) राष्ट्रपति संसद की सिफारिश पर

Q.  भारत के महा न्यायवादी को कौन नियुक्त करता है ?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद

Q.  निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रमुख कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य करता है ?

(A) भारत का सॉलिसिटर जनरल
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत का महान्यायवादी
(D) केंद्रीय विधि मंत्री

Q.  नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संसद की किस समिति से घनिष्ठ रूप से संबंधित है |

(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) सार्वजनिक उपक्रम समिति
(D) उपरोक्त सभी समितियों से

Q.  वित्त आयोग में एक सभापति तथा –

(A) चार अन्य सदस्य होते हैं |
(B) पांच अन्य सदस्य होते हैं |
(C) सात अन्य सदस्य होते हैं |
(D) अन्य सदस्य होते हैं |जिनकी संख्या राष्ट्रपति द्वारा समय-समय पर निर्धारित की जाती है |

Q.  वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशें –

(A) राष्ट्रपति पर बाध्य है
(B) राष्ट्रपति पर बाध्य नहीं
(C) परंपरा के अनुसार प्राय: स्वीकार कर ली जाती है
(D) सरकार द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार स्वीकार अथवा अस्वीकार की जाती है

Q.  सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण से संबंधित “क्रीमी लैयर” का सिद्धांत निम्न में से किससे संबंधित है ?

(A) प्रवासी भारतीय
(B) रक्षा सेवा के सदस्य
(C) अन्य पिछड़ी जातियां
(D) आर्थिक दृष्टि से संपन्न लोग

Q.  अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए अल्पसंख्यक आयोग का गठन सर्वप्रथम कब किया गया ?

(A) 1956 में
(B) 1979 में
(C) 1984 में
(D) 1992 में

Q.  अल्पसंख्यक आयोग को संवैधानिक मान्यता कब प्रदान की गई ?

(A) 1989 में
(B) 1990 में
(C) 1991 में
(D) 1992 में

Q.  पिछड़ी जातियों के लिए मंडल आयोग का गठन कब किया गया ?

(A) 1996
(B) 1976
(C) 1978
(D) 1987

Q.  निम्नलिखित में से कौन सा प्रधानमंत्री मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने के पक्ष में था ?

(A) पी.वी. सिंह
(B) चंद्रशेखर
(C) पी.वी. नरसिम्हा राव
(D) (क) तथा (ख)

Q.  संविधान द्वारा मान्य क्षेत्रीय भाषाओं को किस सूची में सम्मिलित किया गया है ?

(A) IV
(B) VI
(C) VII
(D) VIII

Q.  भले ही हिंदी भारत की सरकारी भाषा है परंतु अंग्रेजी को भी सरकारी भाषा के रूप में बने रहने की अनुमति –

(A) 1999 तक दी गई है |
(B) 2000 तक दी गई है |
(C) 2010 तक दी गई है |
(D) निश्चित अवधि के लिए दी गई है |

Q.  मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रूप में प्रयोग की अनुमति दी थी | उसके उपरांत इसके प्रयोग की अनुमति –

(A) संविधान में संशोधन द्वारा दी गई|
(B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई|
(C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई |
(D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अंतर्गत दी गई |

Q.  जम्मू- कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?

(A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था |
(B) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया |
(C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध- विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया |
(D) उपरोक्त सभी कारण |

Q.  जम्मू- कश्मीर राज्य का संविधान किसने बनाया ?

(A) उसी संविधान में जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया |
(B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया |
(C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा|
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  जम्मू – कश्मीर का संविधान कब लागू किया गया –

(A) 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान के साथ |
(B) 26 जनवरी 1952
(C) 15 अगस्त 1952
(D) 26 जनवरी 1957

Q.  जम्मू – कश्मीर सरकार के अध्यक्ष को किस नाम से संबोधित किया जाता है ?

(A) मुख्यमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) प्रीमियर
(D) सदरे- रियासत

Q.  राष्ट्रपति को जम्मू व कश्मीर राज्य में संकट की घोषणा करने के लिए

(A) संसद की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति लेनी पड़ती है
(C) राज्य विधायिका की अनुमति लेनी पड़ती है
(D) राज्यपाल की अनुमति लेनी पड़ती है

Q.  संचित निधि में धन का संग्रह किस स्रोत से होता है ?

(A) राजस्व
(B) नए ऋण
(C) ऋणों की वापसी
(D) उपरोक्त सभी

Q.  संचित निधि एक ऐसी निधि है जिसमें –

(A) केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को प्राप्त होने वाले सभी कर जमा किए जाते हैं
(B) केंद्र सरकार द्वारा अथवा उसकी ओर से प्राप्त होने वाला समस्त धन जमा किया जाता है
(C) केंद्र सरकार व राज्य सरकारें बराबर धन राशि जमा कराते हैं तथा इसमें से संचित निधि पर प्रभारी सभी खर्च किए जाते हैं
(D) केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा बचत कर धन संचित किया जाता है कि ताकि उसमें से आकस्मिक खर्चे पूरे किए जा सकें

Q.  संचित निधि से धन खर्च करने के लिए किस की स्वीकृति की आवश्यकता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) उपरोक्त सभी

Q.  भारत की आकस्मिक निधि की स्थापना –

(A) संविधान द्वारा की गई
(B) संसद द्वारा 1950 में पारित अधिनियम द्वारा की गई
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 द्वारा की गई
(D) 1952 में राष्ट्रपति द्वारा जारी किए अध्यादेश द्वारा की गई

Q.  भारत की आकस्मिक नीति से आकस्मिक खर्चों के लिए धन उपलब्ध कराने की शक्ति किसके पास है ?

(A) राष्ट्रपति
(b) संघीय वित्त मंत्री
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) प्रधानमंत्री

Q.  भारत की संचित निधि से धन –

(A) कभी भी निकाला जा सकता है
(B) केवल संसद द्वारा विनियोग विधेयक पारित किए जाने के पश्चात निकाला जा सकता है
(C) जैसे ही विनियोग अधिनियम संसद में प्रस्तुत किया जाता है
(D) कभी भी भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की पूर्व स्वीकृति से निकाला जा सकता है

Q.  भारत के चुनाव नियमों के अनुसार किसी भी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार

(A) मतदान प्रारंभ होने से 12 घंटे पूर्व समाप्त हो जाता है |
(B) मतदान प्रारंभ होने से 24 घंटे पूर्व समाप्त हो जाता है |
(C) मतदान प्रारंभ होने से 36 घंटे पूर्व समाप्त हो जाता है |
(D) मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व समाप्त हो जाता है |

Q.  मूल संविधान के अंतर्गत मतदान की आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई थी जिसे बाद में संविधान में संशोधन कर 18 वर्ष कर दिया गया | ऐसा किस वर्ष में किया गया –

(A) 1976 में
(B) 1978 में
(C) 1981 में
(D) 1989 में

Q.  एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी भी राजनैतिक दल को कम से कम –

(A) 4 या उससे अधिक राज्यों में 6 प्रतिशत वैध मत प्राप्त करने चाहिए |
(B) 4 या उससे अधिक राज्यों में 4 प्रतिशत वैध मत प्राप्त करने चाहिए
(C) किन्हीं दो राज्यों में 15 प्रतिशत वैध मत प्राप्त करने चाहिए
(D) किसी भी एक राज्य में 25 प्रतिशत वैध मत प्राप्त करने चाहिए

Q.  प्राय: संसद के एक वर्ष में तीन अधिवेशन होते हैं, निम्न में से कौन सा अधिवेशन गलत है ?

(A) बजट सत्र
(B) मानसून सूत्र
(C) स्प्रिंग सत्र
(D) विंटर सत्र

Q.  किस चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक स्थान प्राप्त किए तथा किसके नेतृत्व में –

(A) 1951 -52, पंडित नेहरू
(B) 1971, इंदिरा गांधी
(C) 1980, इंदिरा गांधी
(D) 1984, राजीव गांधी

Q.  किसी भी राज्य में सर्वप्रथम गैर – कांग्रेसी सरकार का गठन कब हुआ ?

(A) 1957
(B) 1961
(C) 1967
(D) 1952

Q.  निम्नलिखित राजनैतिक दलों में सबसे पहले किस दल ने गैर – कांग्रेसी सरकार बनाई ?

(A) तमिलनाडु में डी.एम.के. ने
(B) पंजाब में अकालियों ने
(C) केरल में साम्यवादियो ने
(D) उत्तर प्रदेश में लोक दल ने

Q.  पंचायती राज एक –

(A) प्रशासनिक सूचना है |
(B) एक वित्तीय संरचना है |
(C) एक भौतिक सूचना है |
(D) उपरोक्त सभी का संयोजन है |

Q.  पंचायती राज किस विचारधारा पर आधारित है ?

(A) लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण
(B) सामुदायिक सहयोग तथा विकास
(C) जनता की सरकार में भागीदारी
(D) ग्रामीण क्षेत्रों की आम जनता में राजनैतिक चेतना का विकास

Q.  किस राज्य ने अभी तक, पंचायती राज लागू नहीं किया ?

(A) केरल
(B) आसाम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) नागालैंड

Q.  राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, लोक सभा के स्पीकर, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों इत्यादि के वेतन व भत्ते इत्यादि का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया है ?

(A) दूसरी अनुसूची
(B) तीसरी अनुसूची
(C) चौथी अनुसूची
(D) नवीं अनुसूची

भूगोल से संबन्धित प्रश्न

Q.  भारत एक संसदीय लोकतंत्र है क्योंकि –

(A) राष्ट्रपति संसद का सदस्य नहीं
(B) संसद के सदस्य जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं |
(C) कार्यपालिका संसद के प्रति उत्तरदायी हैं |
(D) केंद्र तथा राज्यों के बीच शक्तियों का स्पष्ट रूप से बंटवारा किया गया है |

Q.  स्वर्ण सिंह समिति किस प्रश्न विचार हेतु गठित की गई ?

(A) पंजाब को जम्मू तथा कश्मीर की भांति अधिक स्वायत्तता प्रदान की जाए |
(B) भारत के लिए अध्यक्षीय सरकार कहां तक उपयुक्त है |
(C) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों की मौलिक अधिकारों पर प्राथमिकता |
(D) प्रशासनिक सुधार |

Q.  संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय को यह अधिकार प्राप्त है कि अपने निर्णय अथवा घोषणा का पुनर्वालोकन कर सकता है ?

(A) अनुच्छेद 132
(B) अनुच्छेद 137
(C) अनुच्छेद 139
(D) उपरोक्त सभी अनुच्छेद

Q.  निचली फौजदारी अदालतों के शिखर पर कौन सी अदालत है –

(A) सैंशन जज की अदालत
(B) जिला जज की अदालत
(C) राज्य का उच्च न्यायालय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  सर्वोच्च न्यायालय ने ‘हिंदुत्व’ की व्याख्या किस मामले में की –

(A) केशवनंद भारती केस
(B) मिनवां मिल्स केस
(C) मनोहर जोशी केस 
(D) बाबरी मस्जिद केस

Q.  किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि मौलिक अधिकारों में संशोधन के लिए संविधान सभा बुलाई जाए –

(A) गोलक नाथ केस 
(B) मिनर्वा मिल्स केस
(C) केशवनंद भारती केस
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q.  जो विधेयक सरकार को खर्चा करने की अनुमति देता है उसे क्या कहा जाता है ?

(A) विनियोग विधेयक
(B) वित्तीय विधेयक
(C) धन विधेयक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  जब संसद बजट के पारित होने तक संसद खर्चे के लिए एक अग्रिम राशि प्रदान करती है जो इसे –

(A) लेखा अनुदान कहा जाता है |
(B) पूरक अनुदान कहा जाता है |
(C) अतिरिक्त अनुदान कहां जाता है |
(D) प्रत्यय अनुदान कहा जाता है |

Q.  भारत की संसद प्रशासन किस प्रकार से नियंत्रक रखती है ?

(A) संसदीय समितियों के माध्यम से
(B) विभिन्न मंत्रालयों की सलाहकार समितियों के माध्यम से
(C) प्रशासकों से समय-समय पर उनको कार्य के संबंध में रिपोर्टों के माध्यम से
(D) उपरोक्त सभी तरीकों से

Q.  राष्ट्रपति को निम्न में से किस मामले में संपूर्ण वीटो प्राप्त है ?

(A) साधारण विधेयक
(B) गैर सरकारी विधेयक
(C) वित्तीय विधेयक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  यदि वित्तीय वर्ष में संसद में वार्षिक बजट पास नहीं करा पाता तो प्रधानमंत्री –

(A) वित्त मंत्री को त्यागपत्र देने के लिए बाध्य कर सकता है
(B) अपने मंत्रिमंडल का त्याग पत्र दे सकता है |
(C) इसे संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के पास भेज सकता है|
(D) भिन्न सदस्यों वाले एक और मंत्रिमंडल का गठन कर सकता है |

Q.  निम्नलिखित में से कौन सा प्रस्ताव सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है ?

(A) विश्वास प्रस्ताव
(B) अविश्वास प्रस्ताव
(C) निंदा प्रस्ताव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  स्वतंत्रता के उपरांत किसी भी राज्य में नियुक्त होने वाली प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?

(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) सुचेता कृपलानी
(C) सरोजनी नायडू
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  लोक सभा की कार्यवाही को चलाने के लिए कोरम है | यह गणपूर्ति कैसे सुनिश्चित की जाती है ?

(A) दिन के प्रथम अधिवेशन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सदस्यों की गणना करता है |
(B) संसदीय सचिव सदस्यों की उपस्थिति का रिकॉर्ड रखता है तथा स्पीकर को आवश्यक संख्या के आसीव की सूचना देता है |
(C) प्रवेश द्वार पर रखे उपस्थिति रजिस्टर पर नियंत्रण द्वारा
(D) सदस्य स्वयं स्पीकर का ध्यान कोरम के आसीव की ओर कराते हैं |

Q.  भारत की संसद समस्त देश अथवा किसी भाग के लिए अन्तर्राज्जीय संधियों को लागू करने के लिए कानून बना सकती है | ऐसा करने के लिए किसकी अनुमति की आवश्यकता है ?

(A) सभी राज्यों की
(B) अधिकतर राज्यों की
(C) संबंधित राज्यों की
(D) किसी भी राज्य की नहीं

Q.  यदि स्पीकर सदन के एक सदस्य को इसलिए बोलने से रोकता है कि अन्य सदस्य बोल सके तो इसको –

(A) सदन की गतिविधियों का नियंत्रण कहा जाएगा |
(B) मंच समर्पण करना कहा जाएगा |
(C) इंटरपिलेशन कहा जाएगा |
(D) सदन की मर्यादा बनाए रखना कहा जाएगा |

Q.  निम्न में से किसे युद्ध की घोषणा करने तथा शांति संधि पर हस्ताक्षर करने का कानूनी अधिकार है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) मंत्री परिषद

Q.  संसद के दो अधिवेशनों में 6 माह से अधिक अंतर नहीं होना चाहिए | यह किस पर आधारित है ?

(A) ब्रिटेन की परंपरा जो भारत में अपनाई गई है |
(B) संसदीय व्यवहार तथा प्रक्रिया नियमों पर |
(C) संविधान के प्रावधानों पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  किन परिस्थितियों में राज्य सभा को भंग किया जा सकता है ?

(A) लोक सभा तथा राज्य सभा में निरंतर मतभेदों के कारण |
(B) देश में वित्तीय संकट के समय
(C) अधिकतर राज्यों की विधान सभाओं की सिफारिश पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  लोक सभा में विरोधी दल के नेता का पद

(A) मूल संविधान द्वारा स्थापित किया गया
(B) संसद द्वारा 1977 में पारित एक अधिनियम के अंतर्गत किया गया
(C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा राष्ट्रीय संकट के दौरान स्थापित किया गया
(D) 1981 में सभी राजनैतिक दलों की बैठक में एक मत ये स्थापित किया गया |

Q.  निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार संविधान द्वारा दी गई मौलिक अधिकारों की सूची में नहीं परंतु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौलिक अधिकार माना जाता है ?

(A) गोपनीयता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) न्यायिक संरक्षण का अधिकार
(D) सूचना का अधिकार

Q.  भारत में उप प्रधानमंत्री पद –

(A) मूल संविधान द्वारा स्थापित किया गया |
(B) 1979 में किए गए 49 वें संशोधन द्वारा स्थापित किया गया |
(C) संविधान के बाहर उत्पन्न हुआ |
(D) 2002 में किए गए 85 वें  संशोधन द्वारा स्थापित किया गया |

Q.  निम्नलिखित में से किस भारत का प्रथम उप – प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है ?

(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) जगजीवन राम
(C) मोरारजी देसाई
(D) एल.के. आडवाणी

Q.  भारत की संचित निधि पर आधारित खर्च पर

(A) केवल लोक सभा चर्चा तथा मतदान कर सकती है |
(B) संसद चर्चा तो कर सकती है परंतु मतदान नहीं कर सकती |
(C) संसद न तो चर्चा कर सकती है और न ही मतदान
(D) संसद के दोनों सदन चर्चा तथा मतदान कर सकते हैं |

Q.  संसद द्वारा पारित विधेयकों पर राष्ट्रपति किस प्रकार की ‘वीटो’ का प्रयोग कर सकता है ?

(A) सीमित वीटो
(B) निलंबन/स्थगन वीटो
(C) जेबी वीटा
(D) उपरोक्त सभी

Q.  भारत सरकार ने किन देशों में बसने वाले भारतीय प्रवासियों को दोहरी नागरिकता प्रदान की है ?

(A) वह देश जिन के साथ भारत के राजनीतिक संबंध है
(B) केवल गल्फ क्षेत्र के देश
(C) केवल कुछ देशों में
(D) सभी देशों में

Q.  संयुक्त राष्ट्र संघ के किस सदस्य को निषेधाधिकार प्राप्त नहीं है ?

(A) चीन
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन

Q.  ‘द्वि-राष्ट्र सिद्धांत’ में कौन सा दल विश्वास करता है ?

(A) कम्युनिस्ट पार्टी
(b) कांग्रेस पार्टी
(C) कांग्रेस, समाजवादी पार्टी
(D) मुस्लिम लीग

Q.  ‘समाजवाद’ शब्द का प्रथम बार उपयोग करने वाला था –

(A) राबर्ट ओवेन
(B) मार्क्स
(C) एंजिल्स
(D) सेट साइमन

Q.  “जिसे जीना है उसे युद्ध करना होगा |” यह कथन किसका है ?

(A) सिकंदर महान का
(B) मुसोलिनी का
(C) माओत्से तुंग का
(D) हिटलर का

Q.  संविधान की किस अनुसूची में केंद्र और राज्य के मध्य शक्तियों का विभाजन उपबंधित है ?

(A) पांचवी अनुसूची
(B) छठी अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) आठवीं अनुसूची

Q.  निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय राष्ट्रवाद का मसीहा और आधुनिक भारत का जनक’ माना जाता है ?

(A) जयप्रकाश नारायण को
(B) रविंद्र नाथ टैगोर को
(C) राजा राममोहन राय को
(D) जवाहरलाल नेहरू को

Q.  ‘फारवर्ड ब्लाक’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) राम मनोहर लोहिया
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) अरूणा आसफ अली
(D) जयप्रकाश नारायण

Q.  संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने किस अनुच्छेद को ‘संविधान का दय एवं आत्मा’ कहा है ?

(A) अनुच्छेद 13
(B) अनुच्छेद 32
(C) अनुच्छेद 51
(D) अनुच्छेद 52

Q.  निम्न में से कौन सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?

(A) सरकार का संसदीय रूप
(B) न्यायपालिका की स्वतंत्रता
(C) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप
(D) संघीय सरकार

Q.  निम्न में से किसको केंद्रीय सरकार के वर्तमान राजस्व में शामिल नहीं किया जाता ?

(A) कर राजस्व
(B) करेतर- राजस्व
(C) ऋण
(D) ऋण का भुगतान

Q.  रिट जारी किए जाते हैं

(A) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(B) उच्च न्यायालय द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय द्वारा

Q.  पंचायती राज प्रणाली किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

(A) केंद्रीकरण
(B) विकेंद्रीकरण
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री

Q.  कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह निर्णय किसके द्वारा किया जाएगा ?

(A) वित्त मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्य सभा अध्यक्ष
(D) लोक सभा अध्यक्ष ( स्पीकर )

Q.  भारत के राष्ट्रपति के आपातकालीन अधिकार कहाँ के संविधान से लिए गए हैं ?

(A) आयरिश
(B) जर्मनी का वीमार गणतंत्र
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) कैनेडा

Q.  निम्न में से कौन सा अब भारत में मूल अधिकार नहीं रहा ?

(A) धर्म का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) स्वतंत्रता का अधिकार

Q.  अंतर राज्य व्यापार पर कर लगाने के लिए कौन प्राधिकृत है ?

(A) राष्ट्रपति
(b) वित्त मंत्री
(C) संसद
(D) राज्य विधायिका

Q.  नई अखिल भारतीय सेवाएं बनाने के लिए सक्षम प्राधिकारी कौन है ?

(A) लोक सभा
(B) संघ लोक सेवा आयोग
(C) सांसद
(D) राज्य सभा

Q.  भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में गांवों में पंचायतें स्थापित करने का प्रावधान है ?

(A) 41
(B) 38
(C) 40
(d) 39

Q.  केंद्र राज्य संबंधों का सुझाव निम्न में से किसने दिया था ?

(A) श्रीकृष्ण आयोग
(B) सरकारिता आयोग
(C) सच्चर आयोग
(D) कोठारी आयोग

Q.  किसने कहा था “संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक मत”?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) एम.के. गांधी
(C) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(D) सरदार पटेल

Q.  राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन सा गांधीवादी दर्शन पर आधारित था ?

(A) ग्राम पंचायतों का आयोजन
(B) बराबर काम के लिए बराबर मजदूरी
(C) मजदूरों का संरक्षण
(D) उपर्युक्त सभी

Q.  भारत में आधारिक लोकतंत्र निम्न में से कौन सुनिश्चित करता है ?

(A) पंचायती राज
(B) अंतर राज्य परिषद
(C) राष्ट्रपति
(D) सी ए जी

Q.  संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के पशवधा नों से संबंधित है ?

(A) II
(B) III
(C) IV
(D) V

Q. लोकतंत्रीय विकेंद्रीकरण का आशय है

(A) संघीय सरकार
(B) संसदीय सरकार
(C) लोकतंत्रीय सरकार
(D) स्थानीय सरकार

Q.  संविधान सभा में यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धांत “किसी बैंक में देय उस चेक की तरह है, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है ?

(A) के. टी. शाह
(B) के. एम. मुंशी
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) आस्टिन

आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के संविधान प्रारूप के प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Share
Published by
Ishant Panghal

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago