आज इस आर्टिकल में हम आपको भूगोल से संबन्धित प्रश्न के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q. हमारी आकाश गंगा की आकृति है :
(A) वृत्ताकार
(B) दीर्घ वृत्ताकार
(C) स्पाइरल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है ?
(A) प्लूटो
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) शनि
Q. प्रकाश की गति से जाने पर चंद्रमा पर लगभग कितने समय में पहुंचा जा सकता है ?
(A) धरती से 1.3 सेकंड
(B) धरती से 5 सेकंड
(C) धरती से 10 सेकंड
(D) धरती से 20 सेकंड
Q. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है ?
(A) पृथ्वी
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) शुक्र
Q. कृष्ण छिद्र सिद्धांत को प्रतिपादित किया था :
(A) सी. वी. रमन ने
(B) एच. जे. भाभा ने
(C) एस. चंद्रशेखर ने
(D) हरगोविंद खुराना ने
Q. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ?
(A) शनि
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बुध
Q. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मंडल का केंद्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है ?
(A) न्यूटन
(B) गैलीलियो
(C) पाणिनी
(D) कोपरनिकस
Q. उल्का है :
(A) तीव्र गति से चलता तारा
(B) बाह्य आंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
(C) तारामंडल का भाग
(D) पुछहीन धूमकेतू
Q. ग्रहों के बारे में निम्न में से क्या सत्य है ?
(A) ये प्रकाश हीन होते हैं, किंतु चमकते नहीं है
(B) ये अप्रकाशवान् होते हुए भी चमकते हैं
(C) ये प्रकाशमानवान् होते हैं, किंतु चमकते नहीं
(D) यह प्रकाशवान् भी हैं,और चमकते भी हैं
Q. निम्न में से कौन सा ग्रह सर्वाधिक चमकदार है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) बृहस्पति
Q. कौन – सा हिमवारित ग्रह है ?
(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) पृथ्वी
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
(A) ध्रुव तारा
(B) ऐल्का सेंचुरी
(C) सूर्य
(D) लुब्धक
Q. तारों का रंग सूचक है :
(A) सूर्य से दूरी का
(B) उसकी ज्योति का
(C) पृथ्वी से दूरी का
(D) उसके ताप का
Q. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है, वे हैं :
(A) पृथ्वी एवं बृहस्पति
(B) बुध एवं शुक्र
(C) बुध एवं शनि
(D) शुक्र एवं मंगल
Q. किस ग्रह के चारों ओर वलय हैं ?
(A) शनि
(B) बृहस्पति
(C) बुध
(D) पृथ्वी
Q. पृथ्वी से निकटतम दूरी पर ग्रह है :
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
Q. हमारे सौर मंडल में सबसे गर्म ग्रह कौन – सा है ?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) पृथ्वी
Q. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक है ?
(A) पृथ्वी
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) शनि
Q. तारे की दिशा की ओर रहती है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Q. ‘भूगोल का पिता’ किस भूगोलविद् को कहा जाता है ?
(A) इरैटोस्थनीज
(B) हिकैटियस
(C) टोलेमी
(D) स्ट्रैबो
Q. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा यह है :
(A) जिसे संसार के सभी देशों के लिए तिथि निर्धारित की जाती है
(B) जहां का समय ग्रीनविच के समय से 24 घंटे पीछे रहता है
(C) जहां का समय ग्रीनविच के समय से 24 घंटे आगे रहता है
(D) जिसके दोनों ओर के समय में 24 घंटे का अंतर रहता है
Q. मानक समय क्या होता है ?
(A) किसी देशांतर का सूर्य के अनुसार समय
(B) देश के लगभग बीच से गुजरने वाले देशांतर का स्थानीय समय
(C) ग्रीनविचऔसत का समय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. वृहत् ज्वार आता है :
(A) जब सूर्य तथा चंद्रमा एक सीधी रेखा में होता है
(B) जब सूर्य तथा चंद्रमा समकोण बनाते हैं
(C) जब तेज हवा चलती है
(D) जब रात बहुत ठंडी हो
Q. सूर्य ग्रहण कब होता है ?
(A) चतुर्वंश चंद्रमा के दिन
(B) प्रतिपदा को
(C) किसी भी दिन
(D) पूर्णिमा को
Q. सूर्य ग्रहण होता है
(A) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है
(B) जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(C) जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच सूर्य आ जाता है
(D) जब पृथ्वी दीर्घ वृत्ताकार मार्ग पर गति करने लगती है
Q. कौन – सी परिस्थिति में चंद्र ग्रहण होता है ?
(A) अर्द्ध चंद्र
(B) नव चंद्र
(C) पूर्ण चंद्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. चंद्र ग्रहण कब होता है ?
(A) जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है
(B) जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाता है
(C) जब सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा के बीच आ जाता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. ज्वार भाटा सामान्यतः 24 घंटे में कितनी बार आता है –
(A) चार
(B) दो
(C) एक
(D) एक बार भी नहीं
Q. पृथ्वी का आकार कैसा है
(A) सेब जैसा
(B) नारंगी जैसा
(C) फुटबॉल जैसा
(D) टेनिस की गेंद जैसा
Q. कर्क रेखा :
(A) भूमध्य रेखा के पास से होकर जाने वाली रेखा है
(B) मानसून क्षेत्र से होकर जाने वाली रेखा है
(C) उत्तर अक्षांश रेखा है
(D) दक्षिणी अक्षांश रेखा है
Q. मकर रेखा :
(A) उत्तर अक्षांश रेखा
(B) दक्षिण अक्षांश रेखा
(C) उत्तरी ध्रुव से गुजरती
(D) दक्षिणी ध्रुव से गुजरती
Q. ग्लोब पर कुल अक्षांश की संख्या हैं:
(A) 181
(B) 180
(C) 90
(D) 360
Q. हमारी पृथ्वी कितने देशांतरों में बंटी हुई है ?
(A) 180
(B) 90
(C) 360
(D) 400
Q. कर्क रेखा निम्नलिखित देशों में से कितनी गुजरती है ?
(A) भारत व ईरान
(B) ईरान व पाकिस्तान
(C) भारत से सऊदी अरब
(D) ईराक व ईराक
Q. कौन सा देशांतर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत का निर्माण करता है ?
(A) 0॰
(B) 90॰ पूर्व
(C) 90॰ पश्चिम
(D) 180॰
Q. ऑस्ट्रेलिया में सबसे लंबा दिन लगभग कब पड़ता है ?
(A) 22 जून
(B) 22 सितंबर
(C) 22 मार्च
(D) 22 दिसंबर
Q. मकर संक्रांति को सूर्य कि किरणें लंबवत् पड़ती है ?
(A) कर्क रेखा पर
(B) मकर रेखा पर
(C) भूमध्य रेखा पर
(D) उतरी ध्रुव वृत्त पर
Q. पृथ्वी के तल का लगभग कितने प्रतिशत भाग पानी में है ?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 71%
(D) 80%
Q. पृथ्वी के तल का लगभग कितने प्रतिशत भाग पानी में है ?
(A) 10,000 किमी.
(B) 11,000 किमी.
(C) 12,754 किमी.
(D) 13744 किमी.
Q. निम्न में से कौन सा खनिज पृथ्वी की पर्पटी में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
(A) बॉक्साइट
(B) सिलिका
(C) मैगनीज
(D) लोहा
Q. भूमध्य रेखा पर दोपहर के सूर्य की ऊंचाई कितने अंश से कम नहीं होती है ?
(A) 30॰
(B) 90॰
(C) 23॰
(D) 66॰
Q. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा दक्षिणवर्त दिशा परिवर्तन करती है ताकि बचा जा सके :
(A) सोसाइटी द्वीप से
(B) हवाई से
(C) एल्युशियन द्वीप से
(D) इन सभी से
Q. भूपृष्ठ में सर्वाधिक प्रचुर तत्व कौन सा है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) गंधक
(C) सिलिकॉन
(D) कार्बन
Q. निम्नलिखित देशों में से किस एक में से कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(A) बांग्लादेश
(B) चीन
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
Q. पृथ्वी के धरात से उहपर और वायुमंडल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है :
(A) क्षोभ मंडल, समताप मंडल, आयन मंडल, मध्य मंडल
(B) समताप मंडल, क्षोभ मंडल, आयन मंडल, मध्य मंडल
(C) क्षोभ मंडल, समताप मंडल, मध्य मंडल, आयन मंडल
(D) समताप मंडल, क्षोभ मंडल, मध्य मंडल, आयन मंडल
Q. ओजोन परत अवस्थित है ?
(A) क्षोभ मण्डल
(B) क्षोभ सीमा में
(C) समताप मंडल में
(D) प्रकाश मंडल में
Q. दीर्घ रेडियो तरंगे पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ?
(A) क्षोभ मण्डल
(B) आयन मण्डल
(C) समता मण्डल
(D) समताप मण्डल
Q. संचार उपग्रह किस वायुमंडलीय स्तर में स्थिति होते हैं ?
(A) समताप मंडल
(B) आयन मंडल
(C) क्षोभ मंडल
(D) बहिम मंडल
Q. ध्रुवीय क्षेत्रों से चलने वाली अति प्रबल एवं बर्फीली पवनों को कहा जाता है ?
(A) टाइफून
(B) टोरनेडो
(C) बर्फानी तूफान
(D) ध्रुवीय पवन
Q. निम्न में से किस का प्रति घंटा वायु वेग सर्वाधिक होता है ?
(A) तूफान
(B) टाइफून
(C) टोरनेडो
(D) धण्डरस्टोर्म
Q. थल समीर और समुद्र समीर बनने का कारण ह :
(A) चालान
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) ज्वार भाटा
Q. निम्नलिखित में कौन – सा उच्च मेघ है :
(A) पक्षाभ मेघ
(B) कपासी मेघ
(C) वर्षास्तरी मेघ
(D) स्तरी मेघ
Q. निम्न ऊंचाई पर पाया जाने वाला मेघ है :
(A) पक्षाभ मेघ
(B) वर्षा मेघ
(C) कपासी मेघ
(D) स्तरी मेघ
Q. किस समय के निर्माण के साथ फूलगोभी जैसा आकार सम्बद्ध है
(A) स्तरी मेघ
(B) कपासी मेघ
(C) वर्षा मेघ
(D) पक्षाभ मेघ
Q. निम्नलिखित में से कौन वर्षण का प्रकार नहीं है ?
(A) कुहरा
(B) ओला
(C) हिमपात
(D) वर्षा
Q. वायुमंडल के ऊपरी भाग से परावर्तित सौर विकिरण बराबर है
(A) 25%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 38%
Q. सुपरसोनिक ( ध्वनि की गति से भी तीव्र गति से चलने वाला विमान ) विमानों का उड़ान के लिए सर्वाधिक सुविधाजनक वायुमंडलीय परत है
(A) क्षोभ मंडल
(B) समताप मंडल
(C) मध्य मंडल
(D) आयान मंडल
Q. समुद्र तट के सहारे कोहरे के निर्माण का कारण है :
(A) अभिवहन
(B) विकिरण
(C) संवहन
(D) संचालन
Q. संध्याकाल में सर्वाधिक लाल दिखने वाला मैघ है ?
(A) पक्षाभ
(B) कपासी
(C) पक्षाभ स्तरी
(D) स्तरी
Q. पृथ्वी के आरंभिक वातावरण में नहीं था :
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
Q. चक्रवातों की उत्पत्ति सर्वाधिक संख्या में होती है :
(A) विषुक्त रेखा पर
(B) 60॰ उत्तरी अक्षांश पर
(C) 60॰ दक्षिणी अक्षांश पर
(D) 40॰ दक्षिणी अक्षांश पर
Q. निम्नलिखित कारकों में से कौन सा एक वायुमंडलीय दाब को प्रभावित नहीं करता ?
(A) तुंगता
(B) पृवी
(C) वर्षण
(D) ताप
Q. सदाबहार वन पाये जाते हैं :
(A) विषुवत्तीय क्षेत्र में
(B) सवाना क्षेत्र में
(C) टुंड्रा क्षेत्र में
(D) मानसून प्रदेशों में
Q. सवाना घास का मैदान कहां है ?
(A) अफ़्रीका में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) यूरोप में
(D) उतरी अमेरिका में
Q. विश्व का सबसे ठंडा स्थान है :
(A) हैलीफैक्स
(B) वोस्तोक
(C) सियाचिन
(D) वर्खोंयांस्क
Q. पृथ्वी पर उस स्थान का नाम बताइए जहां वर्ष भर में दिन व रात बराबर होते हैं ?
(A) कर्क रेखा पर
(B) मकर रेखा पर
(C) ध्रुवों पर
(D) भूमध्य रेखा पर
Q. विश्व का आर्द्रता स्थान है :
(A) चेरापूंजी
(B) मासिनराम
(C) सिंगापुर
(D) वायलील
Q. यदि ध्रुवों के पास की बर्फ पिघल जाए तो दिन की लंबाई पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(A) अपरिवर्तित रहेगी
(B) बढ़ जाएगी
(C) घट जाएगी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. डोलड्रम क्या है ?
(A) व्यापारिक हवाएं
(B) भूमध्य रेखा के आस-पास अल्प दाब का क्षेत्र, जहां बहुत कम हवाएं तथा समुद्र हैं
(C) बहुत अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्र
(D) शांत समुद्रों वाले क्षेत्र
Q. गोबी मरुस्थल स्थित है :
(A) ऑस्ट्रेलिया में
(B) भारत में
(C) मंगोलिया में
(D) पश्चिम अफ्रीका में
Q. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है :
(A) कालाहारी
(B) गोबी
(C) सहारा
(D) थार
Q. दक्षिणी एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है
(A) अटाकामा
(B) कोलरीडो
(C) कालाहारी
(D) थार
Q. विश्व में मक्का का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) ब्राज़ील
Q. निम्न में से कौन सा देश विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) चीन
(C) भारत
(D) थाईलैण्ड
Q. दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है
(A) चीन
(B) भारत
(C) यू. एस. ए.
(D) ऑस्ट्रेलिया
Q. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है :
(A) चीन में
(B) भारत में
(C) इंडोनेशिया में
(D) जापान में
Q. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है
(A) कोलंबिया
(B) जिंबाब्वे
(C) मलेशिया
(D) भारत
Q. विश्व में सेब का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
(A) यू. एस. ए.
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) इटली
Q. विश्व में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक राष्ट्र कौन सा है ?
(A) सऊदी अरब
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा माल भारक पत्तन है :
(A) कोलम्बो
(B) करांची
(C) कलकाता
(D) मुंबई
Q. विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है :
(A) कनाडा
(B) भारत
(C) मैक्सिको
(D) अमेरिका
Q. ऑस्ट्रेलिया में स्थित कालगुर्ली किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) स्वर्ण उत्पादन
(B) उत्तम जलवायु
(C) शिक्षा केंद्र
(D) मुर्गी पालन
Q. जोहांसबर्ग निम्न में से किस लिए प्रसिद्ध है ?
(A) पत्थर
(B) लोहा
(C) सोने की खान
(D) अभ्रक
Q. ऋतु संबंधी भिन्नताएं अधिकतम होती है
(A) निम्न अक्षांशों में
(B) उच्च अक्षाशों में
(C) मध्य अक्षांशों में
(D) उष्ण कटिबंध में
Q. ‘विश्व का अन्नभण्डार’ किस प्रकार की जलवायु को कहते हैं ?
(A) मानसूनी
(B) भूमध्यसागरीय
(C) समशीतोष्ण
(D) सेंट लारेंस
Q. एशिया में मछली का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राष्ट्र :
(A) भारत
(B) चीन
(C) ताइवान
(D) जापान
Q. विश्व मौसम संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(A) जेनेवा
(B) प्राग
(C) म्युनिख
(D) लंदन
Q. ‘रिंग ऑफ फायर’ से जुड़ी भूकम्पीय गतिविधियों का संबंध है :
(A) प्रशांत के चारों ओर का क्षेत्र
(B) मध्य महाद्वीपीय क्षेत्र
(C) मध्य अटलांटिक क्षेत्र
(D) हिंद महासागर क्षेत्र
Q. माउंट एवरेस्ट की लगभग ऊंचाई क्या है ?
(A) 8400 मीटर
(B) 8852 मीटर
(C) 8848 मीटर
(D) 9152 मीटर
Q. विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
(A) एंडीज़
(B) अल्पास
(C) हिमालय
(D) पामीर
Q. ट आकार की घाटी का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
(A) युवा नदी
(B) प्रौढ़ नदी
(C) वृद्ध नदी
(D) उपरोक्त सभी
Q. न्यूनतम जीवांश की मात्रा वाली मिट्टी है :
(A) चरनोजम
(B) पॉडजाल
(C) चेरूटनट मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
Q. अतीत काल में मात्र एक महाद्वीप पैन्जिया था, इस विचार के जनक थे :
(A) वेगनर
(B) मार्शल
(C) डार्विन
(D) टोलेमी
Q. निम्नलिखित में कौन ठंडी जल धारा है ?
(A) ब्राजील धारा
(B) गल्फ स्ट्रीम
(C) क्यूरोशियो धारा
(D) हम्बोल्ट धारा
Q. विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से संबंधित है ?
(A) अमेजन
(B) मिसौरी
(C) सेंट लोरेंस
(D) जैम्बेजी
Q. समुद्र में घनत्व बढ़ता है तो ऐसे में :
(A) लवणता तथा गहराई कम होती है
(B) लवणता बढ़ती है किंतु गहराई कम होती है
(C) लवणता और गहराई दोनों बढ़ती है
(D) लवणता घटती है और गहराई बढ़ती है
Q. बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है
(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
(C) उतरी प्रशांत महासागर में
(D) दक्षिणी प्रशांत महासागर में
Q. संसार की सबसे बड़ी पोत वाहक नहर है :
(A) कील नहर
(B) पनामा नहर
(C) सू नहर
(D) स्वेज नहर
Q. निम्न में कौन सी नदी भ्रंश घाटी से बहती है ?
(A) अमेजन
(B) सिंधु
(C) वोल्गा
(D) राइन
Q. विश्व की सबसे गहरी समुद्री गर्त कौन सी है ?
(A) नार्टहन
(B) चैलेंजर
(C) मैनहटन
(D) रिचर्डस
Q. ‘प्रशांत महासागर का चौराहा’ उपनाम से जाना जाता है
(A) हवाई द्वीप
(B) तिमोर
(C) फिजी
(D) टोंगा
Q. विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है ?
(A) कैस्पियन सागर
(B) विक्टोरिया
(C) सुपीरियर
(D) बैकाल
Q. पानी के आयतन पर आधारित विश्व की सबसे बड़ी नदी है –
(A) नील
(B) मिसीसिपी
(C) यांग्स -क्यांग
(D) अमेज़न
Q. विश्व की लंबी नदी कौन – सी है
(A) नील
(B) अमेजन
(C) मिसीसिपी – मिसोरी
(D) यांग्स – क्यांग
Q. समुद्र की लगभग अधिकतम जल गहराई क्या है ?
(A) 7 किलोमीटर
(B) 8 किलोमीटर
(C) 10 किलोमीटर
(D) 11 किलोमीटर
Q. कौन – सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है ?
(A) टीटी काका
(B) विक्टोरिया
(C) बैकाल
(D) मृत सागर
Q. नियाग्रा प्रपात कहां है
(A) दक्षिणी अफ्रीका
(B) यू. एस. एवं कनाडा सीमा पर
(C) जापान
(D) स्वीट्जरलैंड
Q. कौन – सा लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है
(A) कैलशियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) मैग्नीशियम सल्फेट
Q. विश्व का सबसे ऊंचाई वाला जलप्रपात कौन – सा है
(A) एंजिल
(B) रिबन
(C) हुगेला
(D) क्यूकेनाम
Q. स्वेज नौ – संचालन नहर भूमध्यसागर को किससे जोड़ती है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) उत्तरी महासागर
(D) लाल महासागर
Q. अटलांटिक महासागर, भूमध्य सागर और उत्तर सागर पर तट रेखा वाला एकमात्र यूरोपीय देश है :
(A) बेल्जियम
(B) फ्रांस
(C) स्पेन
(D) पुर्तगाल
Q. “डॉगर बैंक” कहां स्थित है ?
(A) आर्कटिक महासागर में
(B) अटलांटिक महासागर में
(C) हिंद महासागर में
(D) प्रशांत महासागर में
Q. नील नदी का वरदान किस सभ्यता को कहा जाता है ?
(A) असीरिया की सभ्यता
(B) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(B) बेबीलोनिया की सभ्यता
(D) मिस्र की सभ्यता
Q. पेरिस किस नदी पर स्थित है ?
(A) डेन्यूब
(B) टाईबर
(C) सीन
(D) सतलुज
Q. निम्न में सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है ?
(A) अंटार्कटिका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया
Q. हेलसिंकी राजधानी है :
(A) डेनमार्क की
(B) फिनलैंड की
(C) नार्वे की
(D) स्वीटन की
Q. ‘हार्न ऑफ अफ्रीका’ के अंग हैं :
(A) अल्जीरिया, मोरक्को तथा पश्चिम सहारा
(B) लीविया, सूडान तथा मिस्त्र
(C) सोमालिया, इथियोपिया तथा जीबूती
(D) जिंबाब्वे,बोत्सावाना तथा अंगोला
Q. क्षेत्रफल में विश्व का सबसे बड़ा देश है :
(A) ब्राजील
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) रूस
(D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
Q. विश्व का सबसे छोटा देश ( क्षेत्रफल के अनुसार ) निम्नवत् में कौन – सा है ?
(A) मैक्सिको
(B) मोनेकों
(C) वेस्टइंडीज
(D) वैटिकन सिटी
Q. विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ?
(A) अंग्रेजी
(b) मंदारिन
(C) ग्रीक
(D) लेटिन
Q. विश्व का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग कौन सा है ?
(A) हिंद महासागर
(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर
Q. उच्चतम लवणता पाई जाती है :
(A) मृत सागर में
(B) लाल सागर में
(C) ग्रेट साल्ट झील
(D) झील वान-टर्की में
Q. ‘चढ़ते सूर्य का देश’ निम्न में से किसे कहा जाता है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) जापान
(C) फिलीपींस
(D) वियतनाम
Q. यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों का पवित्र नगर निम्न में से कौन सा है ?
(A) इस्ताम्बूल
(B) येरूशलम
(C) मदीना
(D) तेल अबीब
Q. विश्व में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शहर कौन सा है ?
(A) श्रीनगर
(B) क्योटो
(C) ल्हासा
(D) आदिस अबाबा
Q. भूकंप मापी उपकरण को कहा जाता है ?
(A) बैरोग्राम
(B) सिस्मोग्राफ
(C) प्लेलोग्राफ
(D) हाइड्रोग्राफ
Q. ‘सारगैसो’ सागर स्थित है :
(A) आर्कटिक महासागर में
(B) अटलांटिक महासागर में
(C) प्रशांत महासागर में
(D) हिंद महासागर में
Q. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ जो विश्व की सबसे बड़ी व लंबी प्रवाल भित्ति है, स्थित है :
(A) ऑस्ट्रेलिया के तटवर्ती भाग में
(B) उतरी अमेरिका के पूर्वी तट पर
(C) उतरी अमेरिका के पश्चिमी तट पर
(D) यूरोप के तट पर
Q. ग्रैंड बैंक, प्रसिद्ध महत्वपूर्ण मत्स्य ग्रहण क्षेत्र, स्थित है :
(A) उत्तर – पश्चिम प्रशांत
(B) दक्षिण – पूर्वी प्रशांत
(C) उत्तर – पश्चिम अटलांटिक
(D) उत्तर – पूर्वी अटलांटिका
Q. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है :
(A) रोन
(B) राइन
(C) नील
(D) मिसिसिपी
Q. माओरी जनजाति का निवास स्थान है :
(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) ग्रीनलैंड
(D) आयरलैंड
Q. संयुक्त राज्य अमेरिका का येलोस्टोन पार्क किस लिए प्रसिद्ध है ?
(A) आर्टीजियन वेल के लिए
(b) धुंआरा के लिए
(C) गेसर के लिए
(D) वनस्पति उद्यान के लिए
Q. भारतीय मानक समय निम्नलिखित स्थानों में से किस के समीप से लिया जाता है ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) दिल्ली
Q. भारत के किस राज्य का समुद्री तट से अधिक लंबा है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
Q. भारत का दक्षिणतम बिंदु कहां है ?
(A) कन्याकुमारी
(B) बड़ा निकोबार
(C) लक्षद्वीप
(D) चेन्नई
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है:
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Q. भारतीय मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अंतर है ?
(A) 41/2 घण्टे का
(B) 5 घण्टे का
(B) 51/2 घण्टे का
(D) 7 घण्टे का
Q. भारत का संघीय क्षेत्र जिसके तीन राज्यों में परीक्षेत्र है :
(A) दादरा तथा नगर हवेली
(B) दमन तथा दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) पांडिचेरी
Q. पाकिस्तान की सीमा पर स्थित भारतीय राज्य है :
(A) जम्मू – कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान
(B) पंजाब, जम्मू – कश्मीर, गुजरात, राजस्थान
(C) राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू – कश्मीर
(D) जम्मू – कश्मीर, हरियाणा, गजरात, हिमाचल प्रदेश
Q. भारत और चीन की उत्तर – पूर्वी सीमा का सीमांकन कौन सी रेखा करती है ?
(A) डूरंड रेखा
(B) मैक मोहन रेखा
(C) रेडक्लिफ रेखा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित राज्यों में से किस के साथ झारखंड की सीमा नहीं मिलती ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
Q. ‘झूम’ है :
(A) उत्तर पूर्व में जनजातियों की खेती करने की विधि
(B) ग्रामीण जनता के विकास का कार्यक्रम
(C) वृक्षारोपण का कार्यक्रम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. भारत के निम्नलिखित किस द्वीप में ज्वालामुखी उद्गार होता है
(A) मिनिकाय
(B) कवारती
(C) ग्रेट निकोबार
(D) बैरन
Q. निम्न में से कौन सा मूल्यत: प्रवाल द्वीप है ?
(A) रामेश्वरम
(B) निकोबार
(C) अंडमान
(D) लक्षद्वीप
Q. किस राज्य में ईसाइयों की जनसंख्या अधिक है ?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
Q. भारत के दक्षिणी छोर का नाम क्या है ?
(A) कन्या कुमारी अंतरीप
(C) कालिमियर पाइंट
(C) निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पाइंट
(D) त्रिवेन्द्रम में स्थित कोवलम
Q. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन सा है, जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है ?
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) भूटान
(D) मणिपुर
Q. न्यूमूर द्वीप कहां स्थित है ?
(A) अरब सागर
(B) हिंद महासागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) मन्नार की खाड़ी
Q. अनुसूचित जनजातियों की सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Q. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन सा है ?
(A) हिमालय
(B) विन्धयाचल
(C)अरावली
(D) नीलगिरी
Q. भारत की सर्वोच्च पर्वत घाटी कौन सी है ?
(A) K-गॉडविन ऑस्टिन
(B) कंचनजंघा
(C) नंदा देवी
(D) एवरेस्ट
Q. निम्न में ऊंचाई अनुसार (घटते क्रम में ) सही क्रम क्या है ?
(A) गॉडविन, ऑस्टिन, कंचनजंघा, माउंट एवरेस्ट
(B) नंदा देवी, गॉडविन, ऑस्टिन, कंचनजंघा
(C) माउंट एवरेस्ट, गॉडविन, ऑस्टिन, कंचनजंघा
(D) गॉडविन, ऑस्टिन, माउंट एवरेस्ट, कंचनजंघा
Q. निम्नांकित युग्मों में से किसका सुमेल नहीं है –
(A) बोमडिला – अरुणाचल प्रदेश
(b) नाथूला – सिक्किम
(C) भोरघाट – हिमाचल प्रदेश
(D) पालघाट – केरल
Q. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है ?
(A) जोजिला दर्रा
(B) बनिहाल दर्रा
(C) बुर्जिल दर्रा
(D) बोलन दर्रा
Q. पालघाट निम्नलिखित राज्यों में से किन्हें जोड़ता है ?
(A) सिक्किम और पश्चिम बंगाल को
(B) महाराष्ट्र और गुजरात को
(C) केरल और तमिलनाडु को
(D) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम को
Q. ‘सुन्दरवन’का विश्व प्रसिद्ध डेल्टा किन नदियों से संबंधित है ?
(A) गंगा ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा दामोदर
(C) कृष्णा
(D) पद्मा -सुरमा
Q. इलायची की पर्वत श्रंखला भारत के किस ओर स्थित है ?
(A) धुर दक्षिण
(B) धुर पश्चिम
(C) धुर उत्तर
(D) धुर पूर्व
Q. ‘दोआब’ शब्द से आप क्या समझते हैं ?
(A) जहां से नदी के डेल्टा का आरंभ होता है
(B) जहां दो या दो से अधिक नदियों का मिलन होता है
(C) दो भिन्न नदी व्यवस्था के बीच की भूमि
(C) नदी की दो शाखाओं के बीच की भूमि
Q. किस राज्य में बंजर भूमि का क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) राजस्थान
Q. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का मिलन कहां होता है ?
(A) नीलमिरि पहाड़ियां
(B) पालनी पहाड़ियां
(C) अन्नामलाई पहाड़ियां
(D) कार्डेमम पहाड़ियां
Q. सिंधु नदी का उद्गम स्थल कहां है ?
(A) रोहतांग दर्रा
(B) शेषनाग झील
(C) मानसरोवर झील
(D) मप्सातुग हिमानी
Q. भागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलकर गंगा कहलाती है
(A) हरिद्वार में
(B) ऋषिकेश में
(C) रुद्रप्रयाग में
(D) देवप्रयाग में
Q. किस नदी का भारत में जल अप्रवाह क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) ब्रह्यपुत्र
(D) कृष्णा
Q. गंगा नदी की सहायक नदियों में से किस का मार्ग उत्तर मुखी है ?
(A) घागरा
(B) रामगंगा
(C) गंडक
(D) सोन
Q. निम्नलिखित में से पश्चिम दिशा में बहने वाली भारतीय नदी कौन सी है ?
(A) राम गंगा
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) चंबल
Q. दक्षिणी भारत का सबसे बड़ा नदी बेसिन कौन सा है ?
(A) नर्मदा बेसिन
(B) गोदावरी बेसिन
(C) कृष्णा बेसिन
(D) कावेरी बेसिन
Q. निम्न में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है ?
(A) महानदी
(B) ताप्ती
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
Q. भारत में सबसे लंबी नदी कौन सी है
(A) यमुना
(B) सिंधु
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र
Q. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है ?
(A) अहमदाबाद – साबरमती
(B) हैदराबाद – कृष्णा
(C) कोटा – चंबल
(D) नासिक – गोदावरी
Q. प्रसिद्ध तीर्थ नगर बद्रीनाथ किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) मंदाकिनी नदी
(B) भागीरथी नदी
(C) गोदावरी नदी
(D) अलकनंदा नदी
Q. निम्न में कौन सी नदी दक्षिण गंगा के नाम से जानी जाती है ?
(A) कृष्ण
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) ताप्ती
Q. कावेरी जल विवाद निम्न किन दो राज्यों के बीच है ?
(A) आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु
(B) कर्नाटक व तमिलनाडु
(C) केरल व तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश व कर्नाटक
Q. भारत का सबसे बड़ा ज्वार नदमुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है ?
(A) हुगली
(B) भागीरथी
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
Q. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) महानदी
(D) कावेरी
Q. सागर में भारतीय सार्वभौमत्व. . . . . समुद्री मीलों तक है |
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Q. ‘जोग प्रपात’ कहां पर स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Q. भारत की ताजे पानी की सबसे बड़ी झील है ?
(A) सांभर झील
(B) डल झील
(C) यूलर झील
(D) गोविंद सागर झील
Q. राजस्थान (इन्दिरा ) नहर कहां से निकलती है ?
(A) रावी
(B) व्यास
(C) सतलुज
(D) चम्बल
Q. किसके द्वारा भारत, श्रीलंका से अलग हुआ है ?
(A) स्वेज़ नहर
(B)पाक जलडमरूमध्य
(C) खंभात की खाड़ी
(D) कच्छ की खाड़ी
Q. इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है :
(A) गांधी सागर
(B) भाखड़ा बांध
(C) हरिके बैराज
(D) गोविंद वल्लभ सागर
Q. बेम्बानाद झील है :
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) केरल में
(C) उड़ीसा में
(D) तमिलनाडु में
Q. दस डिग्री चैनल पृथक करता है :
(A) अंडमान को निकोबार द्वीप से
(B) अंडमान को म्यन्मार से
(C) भारत को श्रीलंका से
(D) लक्ष्यद्वीप को मालद्वीप से
Q. निम्नलिखित में से कौन सी झील उड़ीसा में है ?
(A) कोल्लेरू
(B) पुलिकट
(C) चिल्का
(D) वेम्बानाइ
Q. इनमें से भारत का प्रमुख जलयान निर्माण केंद्र कौन सा है ?
(A) कोचीन
(B) पारादीप
(C) कांडला
(D) तूतीकोरिन
Q. पूर्वी तट का सर्वश्रेष्ठ बंदरगाह, जो कृत्रिम बंदरगाह भी है :
(A) मुंबई
(B) कांडला
(C) कोचीन
(D) चेन्नई
Q. भारत सामान्यतया :
(A) उष्णकटिबंधीय मानसूनी देश कहा जाता है
(B) समशीतोष्ण मानूसी देश कहा जाता है
(C) सम उष्ण देश कहा जाता है
(D) असम उष्ण देश कहा जाता है
हरियाणा राज्य के इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
Q. भारत के उत्तरी मैदानों में शीत में वर्षा होती है
(A) पश्चिमी विक्षोभों में
(B) बंगाल की खाड़ी के मानसून से
(C) अरब सागर मानसून से
(D) लौटते मानसून से
Q. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है :
(A) लेह
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) चेरापूंजी
Q. भारत में सर्वाधिक गर्म स्थान है :
(A) राजस्थान में बाड़मेर
(B) राजस्थान में जैसलमेर
(C) केरल में कोट्टायम
(D) तमिलनाडु में चेन्नई
Q. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसका वन आच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) असम
Q. भारत में तापमान सर्वाधिक कब होता है ?
(A) प्रातः लगभग 9 बजे
(B) प्रात: लगभग 11 बजे
(C) सांय लगभग 3 बजे
(D) सांय लगभग 5 बजे
Q. वन के रूप में उल्लेखित भारत का प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्रफल है, अनुमानित :
(A) 20%
(B) 19%
(C) 21%
(D) 23%
Q. भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहां पाए जाते हैं ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) उड़ीसा
Q. हमारे देश के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र है ?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
Q. भारत में ‘मरुस्थल की राजधानी’ किसे कहते हैं ?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) जयपुर
(D) पालनामऊ
Q. काली मिट्टी का सबसे अधिक क्षेत्र है ?
(A) तमिलनाडु में
(B) महाराष्ट्र में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) राजस्थान में
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है ?
(A) अमलीय
(b) क्षरीय
(C) जलोढ़
(D) रेगड़
Q. भारतीय मिट्टी में प्राय: किन दो तत्वों की कमी पाई जाती है जिससे प्रति हैक्टेयर उत्पादन कम हो जाता है ?
(A) नाइट्रोजन और लोहा
(B) फॉरस्फोरस और नाइट्रोजन
(C) पोटैशियम और सल्फर
(D) एल्यूमिनियम और लोहा
Q. निम्नलिखित में से किस मिट्टी का नाम ‘रेगड़’ है ?
(A) लैटराइट मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) कछारी मिट्टी
आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के इतिहास से संबन्धित प्रश्न के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…