भारतीय राजव्यवस्था MCQ Test, mcq on public administration in india, public administration objective questions pdf, public administration objective questions answers pdf, public administration mcq pdf
भारतीय राजव्यवस्था MCQ Test
Q. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की योजना करने वाली समिति का क्या नाम है ?
(A) महादेवन समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) कोठारी समिति
(D) बलवंतराय मेहता समिति
Q. संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधान के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा भारत रत्न, पद्म विभूषण आदी अलंंकार प्रदान किए जाते है?
(A) अनुच्छेद 23
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 19
(D) अनुच्छेद 18
Q. राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ?
(A) प्रधानमंत्री को
(B) जनरल को
(C) लोकसभा अध्यक्ष को
(D) इनमें से कोई नही
Q. गोवा को 25वां राज्य का दर्जा कब दिया गया था ?
(A) 25 जनवरी,1971 ई.
(B) 20 फरवरी, 1987 ई.
(C) 30 मई, 1987 ई.
(D) 21 जनवरी,1972 ई.
Q. सिक्किम भारत का 22वां राज्य कब बना ?
(A) 25 जनवरी,1971 ई.
(B) 21 जनवरी,1972 ई.
(C) 26 अप्रैल, 1975 ई.
(D) 22 अप्रैल, 1976 ई.
Q. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब दिया गया ?
(A) 25 जनवरी,1971 ई.
(B) 21 जनवरी,1972 ई.
(C) 26 अप्रैल, 1975 ई.
(D) 22 अप्रैल, 1976 ई.
Q. भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(A) गणेश वासुदेव मावलंकर
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(C) एच. जे. कानिया
(D) इनमें से कोई नही
Q. लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) एच. जे. कानिया
(C) गणेश वासुदेव मावलंकर
(D) इनमें से कोई नही
Q. भारत का संविधान कितने समय मे बनकर तैयार हुआ था ?
(A) 2 वर्ष, 11 माह तथा 18 दिन
(B) 2 वर्ष, 10 माह तथा 18 दिन
(C) 2 वर्ष, 9 माह तथा 11 दिन
(D) 2 वर्ष, 11 माह तथा 11 दिन
Q. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. बी. एन. राव
(C) डॉ. बी आर. अम्बेडकर
(D) इनमें से कोई नही
Q. संविधान निर्माण कार्य मे कुल व्यय हुआ ?
(A) 63,96,729 रू.
(B) 60,96,729 रू.
(C) 65,96,729 रू.
(D) 67,96,729 रू.
Q. न्यायमूर्ति यू. सी. बनर्जी आयोग का गठन किया गया ?
(A) गोधरा दंगो की जांच के लिए
(B) सिख दंगो की जांच के लिए
(C) चारा घोटाला की जांच के लिए
(D) कोयला घोटाला की जांच के लिए
Q. देश के सभी नागरिको को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का क्या नाम है ?
(A) आधार
(B) फोकस
(C) परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नही
Q. किसी राज्य में अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राष्ट्रपति शासन सामान्यतः अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है?
(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) छः महीने
Q. जम्मू कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ था ?
(A) 26 जनवरी 1957 को
(B) 26 जनवरी 1950 को
(C) 1 अगस्त 1950 को
(D) इनमें से कोई नही
Q. संविधान के किस अंग में लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निहित है?
(A) राज्य के निति निर्देशक तत्वो मे
(B) मूल अधिकारो मे
(C) प्रस्तावना मे
(D) इन सभी में
Q. संविधान का अनुच्छेद 360 में किसका प्रावधान है?
(A) वित्तीय आपात स्थिति लागू करने का
(B) वित आयोग के बारे में
(C) भारत के अटॉनी जनरल के बारे मे
(D) इनमें से कोई नही
Q. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष रूप में किसे निर्वाचित किया गया था ?
(A) डॉ. बी आर. अम्बेडकर
(B) डॉ. बी. एन. राव
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नही
Q. संविधान सभा के प्रारूप समिति के सदस्यो की संख्या कितनी थी ?
(A) पांच
(B) सात
(C) चार
(D) आठ
Q. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
(A) डॉ. बी आर. अम्बेडकर
(B) डॉ. बी. एन. राव
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नही
5 replies on “भारतीय राजव्यवस्था MCQ Test”
jo answer rong h unke answer khan se milenge
main jaldi hi system improve karke aapko iske baare mein update kar denge…. baaki isse realted article aap hamare website par check kar sakte hai.
ab try karke dekh sir,,,,,,
answer nhi mil rhe questions ke
hamne system mein kuch update kiye hai…. ab aap check kar sakte hai….