आज इस आर्टिकल में हम आपको जीव विज्ञान से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब दे रहे है जिसको आप SSC की तैयारी करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

जीव विज्ञान से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
Q. ग्लूकोज किसका एक प्रकार है?
A) पेन्टोज शर्करा का
B) हेक्सोज शर्करा का
C) टेट्रोज शर्करा का
D) डाइओज शर्करा का
Q. ‘सहलग्नता’ की खोज किसने की थी?
A) ब्लैकस्ली ने
B) मार्गन ने
C) म्यूलर ने
D) बेट्सन ने
Q. मार्क्सवाद भैतिकवाद किसके विचार से आया?
A) डार्विन के
B) एन्जिल्स के
C) हेगल के
D) फ्यूअरबैच के
Q. जीन युग्मों में नहीं पाए जाते?
A) युग्मको में
B) युग्मनजो में
C) शरीर की कोशिकाओ में
D) निषेचन के पश्चात् अंडाशय में
Q. चार्ल्स डार्विन का वह समकालीन कौन था, जो जैव विकास के मामले में उसी निष्कर्ष पर पहुँचा?
A) जीन बेपटिस्ट लैमार्क
B) टामस हक्सले
C) अल्फ्रेंड रसल वालेस
D) फ्रेकलिन बेजामिन
Q. ‘पिन्ना’ (कर्णपाली एव बाह्य श्रवणीय नली) पाई जाती है?
A) उभयचर
B) मछली
C) स्तनपाई
D) सर्पणशील
Q. कोशिका किसके कारण स्फीत हो जाती है?
A) जीवद्रव्यकुंचन
B) बहि: परासरण
C) अन्त: परासरण
D) विसरण
Q. युग्मन और प्रतिकर्षण किसकी दो अवस्थाएँ है?
A) विनियम
B) सहलग्नता
C) व्यत्यासिका (क्याज्मा)
D) उत्परिवर्तन
Q. पाँच जगत वर्गीकरण किसने किया था?
A) व्हिटेकर ने
B) हैकेल ने
C) लिनियस ने
D) कोपलैण्ड ने
Q. शीत-संवेदी पादपों के झिल्ली लिपिड में क्या होता है?
A) कम अनुपात में संतृप्त
B) कम अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल
C) समानुपात में संतृप्त एव असंतृप्त वसा अम्ल
D) उच्च अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल
Q. पक्षियों के पंख क्या होते है?
A) अध्यावरणी अपवृद्धि
B) रूपांतरित अग्र अंग
C) रूपांतरित पश्च अंग
D) नई सरंचना
Q. मटर में विपरीत लक्षणों वाले कितने युग्मो का मेंडल ने चयन किया था?
A) 7
B) 3
C) 4
D) 2
Q. DNA नाइट्रोजन आधार के कारण RNA से भिन्न होता है?
A) एडीनीन
B) ग्वानीन
C) साइटोसीन
D) थायमीन
Q. सरंचनाओ के कौन-से युग्म प्राय: पादप और जन्तु दोनों कोशिकाओ में पाए जाते है?
A) कोशिका भिती एंव न्यूक्लिअस
B) न्यूक्लिअस एंव क्लोरोप्लास्ट
C) अन्त: प्रद्रव्यी जालिका एंव कोशिका कला
D) कोशिका कला एंव कोशिका भिती
Q. जीवन का ब्लू प्रिन्ट है?
A) DNA
B) RNA
C) कोशिका
D) केन्द्रक
Q. DNA में पाई जाने वाली शर्करा है?
A) हेक्सोस
B) हेप्टूलोज
C) पेन्टोज
D) जाइलुलोज
Q. लंग फिश किसके बीच की संयोजक कड़ी है?
A) एम्फीबिया और मत्स्य
B) सरीसृप और स्तनधारियों
C) एम्फीबिया और पक्षियों
D) सरीसृप और पक्षियों
Q. निम्न में से कौन-से समजात अंग है?
A) कीटो एंव पक्षियों के पंख
B) मछली एंव बिल्ली की पूंछ
C) मगर की त्वचा और पक्षियों के पंख
D) घोड़े एंव आदमी का अग्रपाद
Q. ल्यूकीमिया या रुधिर कैंसर का लक्षण निम्न में से किसमे असमान्य वृद्धि है?
A) लाल रुधिर कोशिकाए
B) श्वेत रुधिर कोशिकाए
C) रुधिर-पटीटकाणु
D) रुधिर-प्लाज्मा
Q. कोशिका में निम्न में से कौन-सी पाचन थैली कहलाती है?
A) गाल्जी काय
B) माइटोकॉन्ड्रिया
C) राइबोसोम
D) लाइसोसोम
Q. एक सामान्य मानव कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
A) 43
B) 44
C) 45
D) 46
Q. एलोसोम होते है?
A) कोशिकांग
B) पादप हार्मोन
C) एलील
D) लिंग गुणसूत्र
Q. ‘डार्विन फिंचिज’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है?
A) मछलियों के लिए
B) छिपकलियों के लिए
C) पक्षियों के लिए
D) उभयचरो के लिए
Q. किस ऊतक के नख, खुर और सींग बने होते है?
A) क्यूटाइड के
B) काइटिन के
C) किरेटिन के
D) ट्युनिसिन के
Q. पुरुष में पुरुषत्व के लिए कौन-सा गुणसूत्री संयोजन उतरदायी है?
A) XO
B) XXX
C) XX
D) XY
Q. निम्नलिखित में से किसको कोशिका का शिका ‘पावर प्लांट’ भी कहा जाता है?
A) गाल्जी काय
B) माइटोकॉन्ड्रिया
C) राइबोसोम
D) लाइसोसोम
Q. यूकैरियोटिक कोशिकाओ में प्लाजा झिल्ली किससे बनी होती है?
A) फास्फोलिपिड से
B) लिपोप्रोटीन से
C) फास्फोलिपोप्रोटीन से
D) फास्फोप्रोटीन से
Q. डार्विन के विकास के सिद्धांत के अनुसार, जिराफ की लम्बी गर्दन
A) पीढ़ी-दर-पीढ़ी ऊँचे पेड़ो पर पतों तक पहुचने के सतत प्रयास के कारण बनी
B) से उसे कोई लाभ नहीं है और मात्र एक संयोग है
C) उसे आहार प्राप्त करने का लाभ देती है, जिसके कारण लम्बी गर्दन वाले जीवित रहते है
D) अफ्रीकी सवाना के विशेष मौसम का परिणाम है
Q. निम्न में से किस कोशिका द्रव्यी कोशिकांग को यूकैरियोटिक कोशिका के भीतर प्रौकेरियोटिक कोशिकाए माना जाता है?
A) सूत्रकणिका (माइटोकांड्रिया)
B) गाल्जीकाय
C) लाइसोसोम
D) ग्लाइआक्सीसोम
Q. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते है?
A) न्यूट्रोफिलिया
B) नेफ्रासीस
C) नेक्रासिस
D) नियोप्लेसिया
Q. डायनासाॅर थे?
A) स्तनधारी, जो लुप्त हो गए
B) विशाल शहाकारी जंतु, जिन्होंने हिप्पोपोटैमस
C) अंडा देने वाले स्तनधारी
D) सरीसृप जो लुप्त हो गए
Q. वर्णान्ध व्यक्ति
A) दूर की चीज नहीं देख पाता
B) काला रंग नहीं देख पाता
C) कुछ रंगों के बीच भेद नहीं कर पाता
D) को दृष्टी-निर्बन्ध नहीं होता है
Q. ‘जीन’ शब्द किसने बनाया है?
A) टी.एच. मार्गन ने
B) डब्ल्यू. एल. जोहनसन ने
C) जी. मेंडल ने
D) डी व्रिज ने
Q. ग्रेगर जोहन मेंडल प्रसिद्ध है?
A) उत्परिवर्तन का सिद्धांत प्रस्तुत करने के लिए
B) आनुवंशिकता नियम प्रस्तुत करने के लिए
C) कोशिका सिद्धांत प्रस्तुत करने के लिए
D) उपार्जित लक्षणों का सिद्धांत प्रस्तुत करने के लिए
Q. कोशिकाओ के अध्ययन से संबधित जैविकी की शाखा को कहते है?
A) साइटोलाजी
B) हिस्टोलाजी
C) साइकोलाजी
D) फिजिओलाजी
Q. ‘योग्यतम की उतरजीविता’ की संकल्पना का समर्थन सबसे पहले किया था?
A) ओपेरिन ने
B) डार्विन ने
C) स्पेन्सर ने
D) हैकेल ने
Q. पुरुष में गुणसुत्रो की सामान्य संख्या होती है?
A) 42
B) 44
C) 46
D) 48
Q. शिशु लिंग किसके गुणसूत्री योगदान पर निर्भर करता है?
A) पिता
B) माता
C) (a) व (b) दोनों
D) दादी
Q. डार्विन की पुस्तक ऑन द ओरिजिन आफ स्पीशीज कब प्रकाशित हुई थी?
A) 1849
B) 1859
C) 1869
D) 1879
Q. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध डार्विनवाद के साथ है?
A) प्रयोग और दुष्प्रयोग का नियम
B) उत्परिवर्तन
C) जर्मप्लाज्म
D) प्राकृतिक वरण
आज इस आर्टिकल में हमने आपको जीव विज्ञान से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब के बारे में बताया जाता है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें
No Comments