Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
कार्बन क्या है?
कार्बन प्रकृति में पाया जाने वाला एक तत्व है जिसकी परमाणु संख्या 6, इलेक्ट्रॉनिक्स विन्यास 2, 4 तथा संयोजकता 4 है। इसे 126C के रूप में लिखा जाता है।
कार्बन यौगिकों प्रकृति कैसी होती है?
कार्बन के यौगिक सह संयोजी होते हैं।
जब किसी कार्बन युक्त यौगिक को जलाया जाता है तो उत्पाद क्या होता है?
CO2 तथा ऊष्मा उत्पादित होते हैं।
चार वस्तुओं के नाम बताएं जो कार्बन यौगिक से बनी होती है?
आहार, कपड़े, दवाइयां, कागज आदि।
वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की प्रतिशत मात्रा_____________ है?
लगभग 0.03%
अपररूपता क्या है?
एक ही रासायनिक तत्वों के विभिन्न भौतिक रूपों में पाए जाने की पर घटना, अपररूपता कहलाती है।
कार्बन के दो क्रिस्टलीय अपररूपों के नाम लिखें?
हीरा तथा ग्रेफाइट
पृथ्वी पर कठोरतम पदार्थ कौन सा है?
हीरा
कार्बन के अपररूप का नाम बताएं जो ऊष्मा में विद्युत का अच्छा सुचालक है?
ग्रेफाइट
कार्बन के 2 अक्रिस्टलीय अपररूपों के नाम बताओ?
कोयला, कोक, कार्बन ब्लैक आदि।
सरलतम हाइड्रोकार्बन का नाम बताएं?
मिथेन (CH4)
फुलरीन क्या है?
कार्बन का अपररूप जिसमें कार्बन परमाणु फुटबॉल की आकृति में व्यवस्थित है।
जैविक (कार्बनिक) यौगिक क्या होते हैं?
हाइड्रोकार्बन व उनके व्यूत्पनों को कार्बनिक यौगिक कहते हैं।
CH4 में कितने सह संयोजी आबंध विद्यमान हैं?
चार
कार्बन मुख्य रूप से सहसंयोजी आबंध युक्त यौगिक ही क्यों बनाता है?
क्योंकि इसकी संयोजकता 4 होने के कारण में तो यह इलेक्ट्रॉन त्यागने की स्थिति में है और ना ही इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की स्थिति में है। एक केवल इलेक्ट्रॉनों साझेदारी कर सकता है।
कार्बन परमाणु का विशेष गुणधर्म क्या है?
इसकी संयोजकता चार होना तथा श्रृंखलन।
हीरे का उपयोग ड्रिलिंग तथा कटिंग के ओजार बनाने में क्यों किया जाता है?
क्योंकि यह बहुत ही अधिक कठोर है।
ग्रेफाइट को इलेक्ट्रॉड के रूप में क्यों प्रयोग किया जाता है?
क्योंकि यह विद्युत का सुचालक है।
कार्बन के किस रूप को काला सिक्का कहते है?
ग्रेफाइट
संतृप्त यौगिक क्या होते हैं?
वे कार्बनिक यौगिक जिनमे कार्बन परमाणुओं के बीच केवल एकल आबंध होते है, संतृप्त यौगिक कहलाते है।
असंतृप्त यौगिक कौन से होते है?
वे कार्बनिक यौगिक जिनमें कारबन- कार्बन के बीच द्वि-या त्रि-आबन्ध होते हैं, असंतृप्त यौगिक कहलाते हैं।
एथिन C2H4 और एथाईन C2H2
संतृप्त तथा असंतृप्त कार्बनिक यौगिकों में से कौन से यौगिक अधिक क्रियाशील होते हैं?
असंतृप्त कार्बनिक यौगिक अधिक क्रियाशील होते हैं।
हाइड्रोकार्बन क्या होते हैं?
केवल हाइड्रोजन और कार्बन के यौगिक हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं।
विषम परमाणु क्या होते हैं?
किसी कार्बनिक यौगिक में कार्बन तथा हाइड्रोजन को छोड़कर अन्य परमाणु, विषम परमाणु कहलाते हैं।
किसी समजातीय श्रेणी के सदस्यों को किस नाम से जाना जाता है?
समजात
कार्बन परमाणुओं के किस गुण के कारण कार्बनिक यौगिक संख्या इतनी अधिक होती है?
श्रंखलन गुण के कारण।
एक वलय युक्त संतृप्त हाइड्रोकार्बन तथा एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन का उदाहरण दें।
- संतृप्त वलय युक्त हाइड्रोकार्बन– साइक्लोहेक्सेन
- असंतृप्त वलय युक्त हाइड्रोकार्बन– बेंजीन
मिथेन (CH4)
सरलतम कीटोन का सामान्य नाम तथा IUPAS नाम दें?
सरलतम कीटोन का सामान्य नाम = एसीटोन तथा IUPAS नाम = प्रॉपेनोन = CH3COCH3
समावयव क्या है?
कार्बनिक यौगिक जिनका आणविक सूत्र तो वही होता है लेकिन सरचनात्मक सूत्र भिन्न होते हैं, समावयव कहलाते हैं।
समावयवता का क्या अर्थ है?’
ऐसी घटना जिसमें एक ही आणविक सूत्र को दो या अधिक के सरचनात्मक सूत्रों की सहायता से प्रदर्शित किया जा सके, समायवता कहलाती है।
एल्काइन समजातीय श्रेणी का सामान्य सूत्र क्या है?
एल्काइन (CnHn-2)
सामान्य सूत्र CnH2n किसी समूह के यौगिक को प्रदर्शित करता है?
एल्कीन
मोमबत्ती की लौ का रंग पीला क्यों होता है?
बिना जले कार्बन के कणों की उपस्थिति के कारण है।
दो जीवाश्म ईंधनों के नाम दें?
कोयला तथा पेट्रोलियम जीवाश्म इंधन है.
एथीन ब्रोमीन जल को रंगहीन कर देती है, क्यों?
असंतृप्त हाइड्रोकार्बन होने के कारण है यह योगात्मक अभिक्रिया प्रदर्शित करती है.
- एथिल अल्कोहल- C2H5OH एथेनाल
- एसिटिक अमल- CH3COOH एथ्नोइक अम्ल
IUPAC का पूर्ण रूप लिखें?
IUPAC – International Union of pure and applied chemistry
एथनोल के दो भौतिक गुण लिखिए ?
- यह एक तरल पदार्थ है जिसकी गंध विशेष होती है।
- इसका क्व्थानाक 78०C (351K) है।
कौन से पदार्थ धातुओं के साथ क्रिया करके H2 गैस उत्पन्न होती है ?
अम्ल तथा एल्कोहल
किण्वन का क्या अर्थ है?
वह प्रक्रिया जिसमें एंजाइम या सूक्ष्म जीवों की सहायता से जटिल कार्बनिक पदार्थों कौशल कार्बनिक पदार्थों में परिवर्तित किया जाता है, किण्वन कहलाती है। उदाहरण के लिए शर्करा का एथिल अल्कोहल में परिवर्तन।
आजकल पेट्रोल में ऐल्कोहल डालकर प्रयोग किया जाने लगा है, क्यों?
क्योंकि अल्कोहल का अच्छा इंधन है और बिना किसी प्रदूषण के जलता है।
एथनोइक अम्ल का सामान्य नाम क्या है?
एसिटिक अम्ल
सिरके में कौन सा अम्ल होता है?
सिरके में एथानोइक (एसीटिक) अम्ल होता है।
एतनोइक अम्ल का एक भौतिक गुण लिखिए?
यह एक्टिव पदार्थ है जिसमें सिरके जैसी गंध होती है।
साबुन रासायनिक दृष्टि से क्या होता है?
साबुन लंबी श्रंखला युक्त वसीय अम्लों के सोडियम लवण होते हैं।
पानी की कठोरता का क्या कारण है?
पानी की कठोरता उसमें उपस्थित कैल्शियम तथा मैग्नीशियम लवणों (सल्फेट, कार्बोनेट, क्लोराइड) के कारण से होती है।
कपड़ों को साफ करने में साबुन की अपेक्षा अपमार्जक क्यों अच्छे होते हैं
क्योंकि अपामार्जक के कठोर जल में भी अच्छा कार्य करते हैं और तलछट नहीं बनाते।
साबुनीकरण से आप क्या समझते हैं?
लंबी श्रंखला युक्त वसीय अम्ल के गठन से साबुन बनने की प्रक्रिया (साबुनीकरण) सैपोनिफिकेशन कहलाती है।
साबुन उद्योग के एक महत्वपूर्ण उपउत्पाद का नाम है?
ग्लिसरीन
संश्लेषित अपमार्जक जल प्रदूषण का कारण किस प्रकार बनते हैं?
क्योंकि वे अजैव निम्नीकरण में होते हैं।
संश्लेषित अपमार्जक क्या होते हैं?
वह लंबी श्रंखला आयुक्त सल्फोनेटिड कार्बोक्सिलीक अम्लों के सोडियम लवण होते हैं।
ग्रेफाइट को…………..के रूप में उपयोग में लाया जाता है?
इलेक्ट्रोड
हीरे का प्रयोग अंतरिक्षयान/रॉकेट की खिड़कियां आदि बनाने के लिए क्यों किया जाता है ?
पारदर्शक तथा ऊष्मा का कुचालक होने के कारण इसे अंतरिक्ष यान की खिड़कियां आदि बनाने के काम में लाया जाता है।
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114