ScienceStudy Material

कार्बन और उसके यौगिक से जुड़े Question

Contents show

सरलतम हाइड्रोजन का IUPAC नाम है –

मिथेन

सरलतम एल्कोहाल का IUPAC नाम है –

मेथेनोल

एल्कोहाल जिसे पेय पदार्थ बियर, वाइन, व्हिस्की आदि के रूप में प्रयोग किया जाता है-

एथनॉल

एल्कोहलिक किण्वन किसके द्वारा करवाया जाता है?

यीस्ट के द्वारा

ग्लूकोज को एथनोल में किस एंजाइम की सहायता से परिवर्तित किया जाता है?

जाइमेज

क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट द्वारा एथेनॉल के ऑक्सीकरण से बनता है-

एथनोइक अमल

क्रोमिक एनहाइड्राइड (एसिटिक अम्ल में) के साथ एथेनॉल के ऑक्सीकरण से बनता है-

एथेनॉल

एथेन का आणविक सूत्र है-

C2H6

साबुन को किसके क्षारीय अपघटन द्वारा तैयार किया जाता है?

वसीय अम्लों के द्वारा

सिरका किसका तनु विलयन है?

एथनोंइक अम्ल

एथनाल के पूर्ण ऑक्सीकरण से प्राप्त होता-

एथेनाइक अम्ल

तेल/वसा का क्षारीय अपघटन कहलाता है-

साबुनीकरण

सहसंयोजी आबंध बनाते हैं-

इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी से

O2 अणु में विद्यमान है-

द्वि-आबंध

N2 अणु में विद्यमान आबंद है-

त्री-सहंसयोजी आबन्ध

कार्बनिक यौगिक में विद्यमान आबंद होते हैं-

सहसंयोजी

किसी क्षार की उपस्थिति में एस्टर का अपघटन कहलाता है-

साबुनीकरण

H2SO4  की उपस्थिति में एथेनॉल की एथनोक अम्ल के साथ है क्रिया कहलाती है-

एस्ट्रीकरण

एथनॉल के नियमित अधिक मात्रा में सेवन से बुरा प्रभाव पड़ सकता है-

यकृत पर, हृदय पर, मस्तिष्क पर

एल्कोहल अम्लीकृत K2Cr2O7 के साथ ऑक्सीकरण करके बनाते हैं-

कार्बोक्सिलीक अम्ल

वनस्पति तेल की हाइड्रोजन के साथ योगात्मक अभिक्रिया कर के वनस्पति घी बनाने की क्रिया कहलाती है-

 हाइड्रोजनीकरण

पेंटेन के कितने समाव्यय संभव है?

तीन

संपर्क प्राकृतिक गैस का प्रमुख घटक कौन है?

मीथेन

रासायनिक दृष्टि से साबुन लंबी श्रंखला युक्त वसीय अम्ल के………..लवण होते हैं?

सोडियम/पोटैशियम

साबुन झाग बनाते हैं, केवल-

मृदु जल में

अपमार्जक उपयोग होते हैं

मृदु तथा कठोर जल में

ब्यूटीन के संभवत समावयवों की संख्या है-

2

किन हाइड्रोकार्बन में त्रि-आबंद होते हैं?

एल्काइन में

जहरीली शराब (विकृत ऐल्कोहल) में कौन सा हानिकारक पदार्थ विद्यमान होता है?

मेथेनॉल

मिथेन में कितने सह संयोजी आबंद उपस्थित है?

4

एथेन का आणविक सूत्र है?

C2H4

फुलेरीन किसका अपररूप है?

कार्बन का

CH3OH, C2H5OH, C3H7OH तथा C4H9OH है-

समजात

CH3OH तथा C2H5OH है-

अल्कोहल

एल्कोहल सोडियम के साथ क्रिया करके कौन सी गैस निकलती है?

हाइड्रोजन

मीठी गंध वाले यौगिक होते हैं ?

एस्टर

साबुन के अणु का आयनिक सिरा है-

जल रागी

पानी की कठोरता का कारण है-

 कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, कैल्शियम सल्फेट, मैग्नीशियम क्लोराइड सल्फेट,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close