समजातीय श्रेणी कार्बनिक यौगिक का एक समूह में होता है जिसमे निम्नलिखित गुण धर्म होते हैं-
उदाहरण एल्कोहल-
पहला सदस्य – CH3OH – मेथेनॉल
दूसरा सदस्य – C2H5OH – एथेनॉल
तीसरा सदस्य – C3HOH – प्रोपेनॉल
चौथा सदस्य – C4H9OH – ब्यूटेनॉल
साबुन के अणु के दो सिरे होते हैं- आयनिक सिरा जलरागी तथा हाइड्रोकार्बन सिरा जलविरागी होता है। जब साबुन को पानी में घोला जाता है तो साबुन के अणुओं की पानी में एक विशेष ढंग से व्यवस्था है जिसमें हाइड्रोकार्बन भाग पानी से बाहर रहता है। यह व्यवस्था साबुन के अणु ग्रुप/गुछों के रूप में ग्रहण करते हैं जिसमें जलविरागी पूंछ अंदर की ओर होती है और आयनिक शीरा बाहर की ओर होता है। इस प्रकार की व्यवस्था को मिसेल कहते हैं। मिसेल के रूप में साबुन (के अणु) सफाई करने में सफल रहता है क्योंकि तेल या धूल-मिट्टी इसके केंद्र में एकत्रित हो जाती है। मिसेल आयन-आयन प्रतिकर्षण के कारण अवशेष नहीं बनाती और ना एक दूसरे के पास आती है और इस प्रकार धूल मिट्टी आसानी से घुल जाती है।
कार्बन और अधिकतर कार्बन के यौगिक जलने पर बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा, उर्जा व प्रकाश उत्पन्न करते हैं। ऐसी अभिक्रियाओ ऊष्माक्षेपी प्रकृति के कारण कार्बन और उसके यौगिक को ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है-
जब हम साबुन को कठोर पानी में उपयोग करते हैं तो अघुलनशी तलछट बनती है। इसका बनने का कारण साबुन की कठोर पानी में उपस्थिति कैल्शियम और मैग्नीशियम लवणों के साथ क्रिया है। साबुन के अणु जो लंबी श्रंखला युक्त वसीय अम्लों के सोडियम लवण होते हैं, वहीं लवणों के साथ क्रिया करके तलछट के रूप में बैठ जाते हैं, (जम जाते हैं)।
अधिकतर साबुन क्षारीय प्रकृति के होते हैं और लाल लिटमस का रंग नीला कर देते हैं। नीले लिटमस पर इनका कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
वह अभिक्रिया जिसमे संतृप्त यौगिक हाइड्रोजन के साथ संयोग करके संतृप्त यौगिक बनाते हैं, हाइड्रोजनीकरण कहलाते हैं।
अभिक्रिया निकेल या पैलेडियम के द्वारा उत्पादित होती है।
जब हम साबुन को पानी में घोलते है, तो साबुन के अणुओं के गुच्छे बनते हैं जिन्हें मिसेल कहते हैं। मिसेल में साबुन के अणुओं की व्यवस्था कुछ इस प्रकार से होती है कि जलविरागी हाइड्रोजन श्रंखला केंद्र की ओर, पानी से दूर होती है। यह श्रृंखलाएं रेत, मिट्टी वसा आदि के साथ चिपक जाती है. अणुओं का आयनिक सिरा (- COONa+) जलरागी होता है जो कपड़ो से धूल, मिट्टी आदि को बाहर निकालता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…