आज इस आर्टिकल में हम आपको चाल समय एवं दुरी से जुड़े तथ्य बताने जा रहे है जो आपको चाल समय एवं दुरी से जुड़े सवालों को निकालने में काफी मदद करेंगे.
चाल समय एवं दुरी से जुड़े तथ्य
दुरी
किसी व्यक्ति\यातायात के साधन द्वारा स्थान परिवर्तन को तय की गई दुरी कहा जाता है.
दुरी = चाल x समय
समय
किसी व्यक्ति यातायात के साधन द्वारा इकाई चाल से चली गई दुरी, उसके समय को निर्धारित करती है.
समय = दुरी\चाल
चाल, समय एवं दुरी अभ्यास के लिए प्रश्न और उत्तर
सापेक्ष चाल
यदु दो वस्तुए क्रमश a किमी\घंटा की चाल से चल रही है, तब-दिनों विपरीत दिशा में हो, सापेक्ष चाल = (a + b ) किमी\घंटा , दोनों समान दिशा में हो तो
सापेक्ष चाल = (a – b ) किमी\घंटा
रेलगाड़ी और प्लेट्फार्म
जब कोई रेलगाड़ी किसी लम्बी वस्तु या स्थान (प्लेट्फार्म, पुल, दूसरी रेलगाड़ी) को पार करती है, तो रेलगाड़ी को अपनी लम्बाई के साथ – साथ उस वस्तु की लम्बाई के बराबर अतिरिक्त दुरी भी तय करनी पड़ती है.
कुछ सवाल और उनके जवाब
Q. एक निश्चित दूरी को 6 किलोमीटर\घंटा की चाल से 1 घंटे 45 मिनट में तय किया जाता है. किसी दूरी को 10 किलोमीटर\घंटा की चाल से तय करने में समय लगेगा?
Ans. 63 मिनट
Q. एक व्यक्ति किसी निश्चित दूरी को 30 किलोमीटर\घंटा की चाल से तय करता है तथा वापस उसी दूरी को 20 किलोमीटर\घंटा की चाल से आता है, तो पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल है?
Ans. 24 किलोमीटर\घंटा
Q. एक व्यक्ति किसी दूरी को 42 मिनट में तय करता है. इस दूरी को दो तिहाई वह 4 किलोमीटर\घंटा की चाल से तथा शेष 5 किलोमीटर है\घंटा की चाल से तय करता है. कुल दूरी है?
Ans. 3 किलोमीटर
Q. अपनी वास्तविक चाल की 3\4 साल से चलकर एक व्यक्ति अपने गंतव्य स्थान पर नियत समय से 20 मिनट देरी से पहुंचता है. इसी दूरी को तय करने में वास्तविक समय लगता है
Ans. 60 मिनट
Q. 45 किमी\घंटा की चाल से जा रही 130 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक पुल को 30 सेकंड में पार कर जाती है. पुल की लंबाई है?
Ans. 245 मीटर
Q. एक रेलगाड़ी 162 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 18 सेकंड में तथा एक-दूसरे 120 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 15 सेकंड में पार कर जाती है. रेलगाड़ी की लंबाई है?
Ans. 90 मीटर
Q. 84 कि.मी\घंटा की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी 6 कि.मी.\घंटा की चाल से विपरीत दिशा में दौड़ रहे व्यक्ति को 4 सेकंड में पार कर जाती है. रेलगाड़ी की लंबाई है?
Ans. 100 मीटर
Q. 2 व्हीलर गाडिया जिनकी लंबाई क्रमश: 120 मीटर तथा 80 मीटर है, एक ही दिशा में क्रमशः 40 किमी\घंटा तथा 50 किमी\घंटा की चाल से गतिमान है. एक दूसरे को पार करने में लगा समय होगा
Ans. 72 सेकंड
Q. 2 रेलगाड़ियां एक-दूसरे की ओर क्रमशः 54 किमी\घंटा तथा 48 किमी\घंटा की चाल से गतिमान है. यदि पहली रेलगाड़ी की लंबाई 250 मीटर हो तो था वह एक-दूसरे को 18 सेकंड में पार कर ले, तो दूसरी रेलगाड़ी की लंबाई होगी
Ans. 260 मीटर
आज इस आर्टिकल में हमने आपको चाल समय एवं दुरी से जुड़े तथ्य, गति, चाल, दूरी, वेग से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य, समय चाल और दूरी-अभ्यास प्रश्नावली, समय और दूरी के प्रश्न के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments