आज इस आर्टिकल में हम आपको चाल, समय एवं दुरी अभ्यास के लिए प्रश्न और उत्तर दे रहे है, जिससे आप SSC, HSSC और दुसरे govt जॉब के एग्जाम को क्लियर कर सकते है.

चाल, समय एवं दुरी अभ्यास के लिए प्रश्न और उत्तर

चाल, समय एवं दुरी अभ्यास के लिए प्रश्न और उत्तर
चाल, समय एवं दुरी अभ्यास के लिए प्रश्न और उत्तर

Q. 25 मी\से. की चाल से जा रही गाड़ी 7 मिनट में कितनी किलोमीटर दूरी तय करेगी?

Ans. 90

Q. एक निश्चित दूरी को 6 किलोमीटर\घंटा की चाल से 1 घंटे 45 मिनट में तय किया जाता है. किसी दूरी को 10 किलोमीटर\घंटा की चाल से तय करने में समय लगेगा?

Ans. 63 मिनट

Q. एक व्यक्ति किसी निश्चित दूरी को 30 किलोमीटर\घंटा की चाल से तय करता है तथा वापस उसी दूरी को 20 किलोमीटर\घंटा की चाल से आता है, तो पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल है?

Ans. 24 किलोमीटर\घंटा

Q. एक व्यक्ति किसी दूरी को 42 मिनट में तय करता है. इस दूरी को दो तिहाई वह 4 किलोमीटर\घंटा की चाल से तथा शेष 5 किलोमीटर है\घंटा की चाल से तय करता है. कुल दूरी है?

Ans. 3 किलोमीटर

ज्यामिति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

Q. अपनी वास्तविक चाल की 3\4 साल से चलकर एक व्यक्ति अपने गंतव्य स्थान पर नियत समय से 20 मिनट देरी से पहुंचता है. इसी दूरी को तय करने में वास्तविक समय लगता है

Ans. 60 मिनट

Q. 45 किमी\घंटा की चाल से जा रही 130 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक पुल को 30 सेकंड में पार कर जाती है. पुल की लंबाई है?

Ans. 245 मीटर

Q. एक रेलगाड़ी 162 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 18 सेकंड में तथा एक-दूसरे 120 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 15 सेकंड में पार कर जाती है. रेलगाड़ी की लंबाई है?

Ans. 90 मीटर

Q. 84 कि.मी\घंटा की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी 6 कि.मी.\घंटा की चाल से विपरीत दिशा में दौड़ रहे व्यक्ति को 4 सेकंड में पार कर जाती है. रेलगाड़ी की लंबाई है?

Ans. 100 मीटर

Q. 2 व्हीलर गाडिया जिनकी लंबाई क्रमश: 120 मीटर तथा 80 मीटर है, एक ही दिशा में क्रमशः 40 किमी\घंटा तथा 50 किमी\घंटा की चाल से गतिमान है. एक दूसरे को पार करने में लगा समय होगा

Ans. 72 सेकंड

Q. 2 रेलगाड़ियां एक-दूसरे की ओर क्रमशः 54 किमी\घंटा तथा 48 किमी\घंटा की चाल से गतिमान है. यदि पहली रेलगाड़ी की लंबाई 250 मीटर हो तो था वह एक-दूसरे को 18 सेकंड में पार कर ले, तो दूसरी रेलगाड़ी की लंबाई होगी

Ans. 260 मीटर

Q. एक नाव धारा के विरुद्ध जाने में 42 मिनट लेती है. धारा का वेग 3 किमी\घंटा हो, तूफान जल में नाव की चाल होगी

Ans. 13 किमी\घंटा

Q. 240 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी किसी तीन की मी\घंटे की ताल से रेलवे लाइन के साथ-साथ विपरीत दिशा में चलने वाले आदमी को 10 सेकंड में पार करती है. रेलगाड़ी की चाल होगी

Ans. 83.4 किमी\घंटा

Q. एक रेलगाड़ी 800 मीटर और 400 मीटर लंबे दो फूलों को क्रमशः 100 सेकंड और 400 सेकंड में पार कर जाती है

Ans. 200 मीटर

Q. 800 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी 78 किमी\घंटे की चाल से चल रही है, यदि वह किसी काम को 1 मिनट में पार कर जाती है, तो उस रूम की लंबाई( मीटर में) है?

Ans. 500

Q. ट्रेन में बैठे 1 आदमी 1 मिनट में 21 टेलीफोन के खंबे गिन सकता है. यदि एक खंभे 50 मीटर दूरी पर है, तो ट्रेन की चाल क्या होगी

Ans. 60 किमी\घंटा

Q. एक 130 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक पुल को 90 किमी\घंटे की गति से चलते हुए 21 सेकंड में पार करती है, तो पुल की लंबाई होगी

Ans. 395 मीटर

Q. एक रेलगाड़ी 45 कि.मी.\घंटे की चाल 500 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 7 सेकंड में पार करती है, रेलगाड़ी एक बिजली के खंभे को पार करने में कितना समय लेगी?

Ans. 52 सेकंड

Q. एक रेलगाड़ी 48 किमी\घंटा की गति से एक यात्रा पूरी करने में 50 मिनट लेती है, यात्रा 40 मिनट में पूरी हो जाए. इसके लिए उसे किस गति से चलना चाहिए?

Ans. 60 किमी\घंटा

Q. रेलगाड़ी की लंबाई 110 मीटर है और 36 किमी\घंटे की गति से चल रही है. 132 मीटर लंबे पुल को पार करने में इसे कितना समय लगेगा?

Ans. 242 सेकंड

Q. 300 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी 100 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 1 मिनट 12 सेकंड में पार कर जाती है. रेलगाड़ी की चाल क्या है?

Ans. 60 किमी\घंटा

Q. स्कूल की लंबाई ज्ञात कीजिए, जिसे 130 मीटर लंबी एक ट्रेन 45 किमी\घंटे की गति से 30 सेकंड में पार कर सकती है.

Ans. 245 मीटर

आज इस आर्टिकल में हमने आपको चाल, समय एवं दुरी अभ्यास के लिए प्रश्न और उत्तर, Question Bank on समय दूरी और चाल, time speed and distance problems tricks tips samay duri ke shortcuts, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *