आज इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी – SSC Computer Related Question Hindi के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी – SSC Computer Related Question Hindi

Q. सीएडी किसका सूचक है?
Ans. कंप्यूटर एडेड डिजाइन
Q. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को आमतौर पर किस रूप में जाना जाता है?
Ans. मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. विशाल मोबाइल कंपनी Nokia का मूल देश कौन सा है?
Ans. फिनलैंड
Q. टेलनेट का तात्पर्य है
Ans. टैली टाइप नेटवर्क
Q. इंटरनेट के क्षेत्र में www का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
Ans. वर्ल्ड वाइड वर्ड स्टार
कृषि एवं पशुपालन – एसएससी CGL सवाल जवाब
आर्थिक जीव विज्ञान – SSC Science Questions Hindi
Q. इंटरनेट सूचना लेने के लिए किस अनुप्रयोग का प्रयोग किया जाता है?
Ans. वेब ब्राउज़र
Q. सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली दूसरे स्थान वाली भाषा है
Ans. इंग्लिश
Q. कंप्यूटर पर क्या पिक्चर फाइल का विस्तार नहीं है?
Ans. mdb
Q. मैमोरी का कौन सा माप सबसे बड़ा है?
Ans. टेराबाइट
Q. कंप्यूटर में द्वितीयक संग्रहण सिस्टम के रूप में किसे प्रयोग किया जाता है ?
Ans. रोम
Q. यूनिकस प्रचालन सिस्टम किस के लिए उपयुक्त होता है?
Ans. बहु प्रयोक्ता
Q. संकेत भाषा का संबंध किससे है?
Ans. अंगुली छाप
Q. 1 किलो वाट कितने बिट के बराबर होता है?
Ans. 1024
Q. लेजर प्रिंटर की तुलना में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कैसे होते हैं?
Ans. धीमें
Q. किसी संकर कंप्यूटर में किन विशेषताओं को समन्वय होता है?
Ans. अनुरूप तथा अंकीय कंप्यूटरों का
Q. जब कोई कंप्यूटर में कोई क्रमादेश लागू करता है तो क्रमादेश कहां पर अटक जाता है?
Ans. रैम
Q. प्रोग्रामिंग में कुछ कथनों की बार-बार पूर्ण आवृत्ति को प्राय क्या कहते हैं?
Ans. लूपींग
Q. अंकीय परिपथों द्वारा किस प्रकार की सूचना पद्धतियों को मान्यता दी जाएगी?
Ans. द्विआधारी पद्धति
Q. एम एस डॉस में प्राइमरी फाइल नेम में कितने करैक्टर रखे जा सकते हैं?
Ans. 8
Q. USB का प्रयोग किसके लिए होता है?
Ans. पोर्ट टाइप
Q. मोबाइल में प्रयोग की जाने वाली बैटरियाँ है?
Ans. द्वितीयक बैटरिया
Q. कौन सा एक प्रारूपी अर्धचालक है?
Ans. जर्मेनियम
Q. जब कई कंप्यूटर को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के परस्पर जोड़ दिया जाता है, तो उसे क्या कहते हैं?
Ans. स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
Q. सीपीयू का निष्पादन प्राय किस में मापा जाता है?
Ans. MHZ
Q. कंप्यूटर मैमोरी में किस रूप में डाटा होता है?
Ans. बिट्स
Q. ऐसे तारों का समूह जिसके द्वारा कंप्यूटर के एक भाग से डाटा उस के दूसरे भाग में प्रेषित किया जाता है
Ans. बस
Q. किन प्रोग्रामों का प्रयोग राशि-आधारित प्रलेख तथा बजट बनाने के लिए किया जाता है?
Ans. स्प्रेडशीट
Q. सिस्टम सॉफ्टवेयर कौन सा है?
Ans. कम्पाइलर
Q. LAN का पूरा रूप है
Ans. लोकल एरिया नेटवर्क
Q. लोकल एरिया नेटवर्क में किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता है?
Ans. मॉडेम
Q. कौन सी सेवा इंटरनेट प्रयोक्ताओं एक समूह को किसी सामान्य विषय पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करने की सुविधा देती है?
Ans. यूज़नेट
Q. यदि आप एक ऐसे फॉण्ट का प्रयोग करते हैं, जो एक ब्राउज़र द्वारा सहायता प्राप्त नहीं होता, तो मूल पाठ
Ans. प्रदर्शित नहीं होगा
Q. रोम में स्टोर किए गए प्रोग्राम क्या कहलाते हैं?
Ans. फर्मवेयर
Q. तर्कसंगत त्रुटियों के विलोपन की प्रक्रिया को कहते हैं
Ans. डीबगिंग
Q. पूर्ण अंतर संयोजित नेटवर्क संस्थिति के लिए एक अन्य नाम है
Ans. मेष
Q. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां है?
Ans. रिंग
Q. कंप्यूटर का मॉनिटर होता है
Ans. आउटपुट डिवाइस
Q. अनुक्रमिक अभिक्षमता मीडिया की पहचान कीजिए
Ans. मैग्नेटिक टेप
Q. अनपेक्षित ई-मेल या जंक मेल होता है
Ans. स्पैम
Q. मशीन कोड में उच्च स्तर के भाषा प्रोग्राम के लिए अनुवादक है?
Ans. कंपाइलर
Q. वह कौन सा प्रोग्राम है, जो प्रोग्रामों को मैमोरी में रखता है और उन्हें निष्पादित करने के लिए तैयार करता है?
Ans. लोडर
Q. किसी कंप्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहां होते हैं?
Ans. सीपीयू चिप
Q. एक बाइट किसके बराबर होता है?
Ans. 8 बिट्स
Q. कंप्यूटर वायरस होता है
Ans. एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम
Q. ग्रुप वेयर होता है
Ans. सॉफ्टवेयर
Q. भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?
Ans. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Q. कोई कंप्यूटर प्रोग्रामर क्या करता है?
Ans. वह कंप्यूटर के लिए सभी प्रकार का चिंतन करता है
Q. डेटाबेस मैनेजर का उदाहरण कौन सा है?
Ans. पैराडॉक्स
Q. डॉस का पूर्ण रूप क्या है?
Ans. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. किसी प्रोग्राम में बग क्या होता है?
Ans. एरर
Q. सारणियों को परिभाषित करने की प्रक्रिया कहलाती है
Ans. सूचक परिभाषा
Q. ऐल्टा विस्टा है एक
Ans. सर्च इंजन
Q. पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर में क्या था?
Ans. वाल्व
Q. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग द्वारा प्रादेशिक, देश के राष्ट्र और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है
Ans. WAN
Q. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस निजी सूचना प्रबंधक है
Ans. आउटलुक
Q. उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें प्रतिक्रिया भी करने लगते हैं?
Ans. आभासी वास्तविकता
Q. Microsoft कॉर्पोरेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज- 7 में भारतीय भाषाओं में कितने फॉण्ट होते हैं?
Ans. 49
Q. 1024 बाइट बराबर है
Ans. 1 KB
Q. डीटीपी का पूरा रूप है
Ans. डेस्कटॉप पब्लिशिंग
Q. कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को किसमें मापा जाता था?
Ans. एमआईपीएस
Q. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का काल था
Ans. वर्ष 1955-1964
Q. सूक्ष्म संधारित्र की महत्वपूर्ण यूनिट है
Ans. ALU, रजिस्टर का व्यूह, नियंत्रण यूनिट
Q. चार्ल्स बैबेज ने कौन सी मशीन बनाई थी?
Ans. वैश्लेषिक इंजन
Q. कंप्यूटरों के लिए आई सी चिप किस पदार्थ की बनी होती है?’
Ans. सिलिकॉन
Q. किस को कंप्यूटर की मुख्य स्मृति कहा जाता है?
Ans. RAM
Q. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
Ans. चार्ल्स बैबेज
Q. कंप्यूटर में आई सी का अर्थ होता है
Ans. एकीकृत परिपथ
Q. एक कॉन्पैक्ट डिस्क किस प्रकार के डाटा भंडार पद्धति होती है?
Ans. प्रकाशिक
Q. वर्ल्ड वाइड वेब संकल्पना किसने बनाई थी?
Ans. टीम बर्नर्स ली
Q. डिस्क पर भंडार हेतु किसी डेटा फ़ाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते हैं?
Ans. संपीडन
Q. किस विकल्प से सूचना प्रौद्योगिकी का संयोजन होता है?
Ans. सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिकी, परिकलन तथा संचार
Q. किसी मानक फ्लॉपी डिस्क में कितना डाटा भरा जा सकता है?
Ans. 1.44 MB
Q. पेंटियम चिप के सृजन से कौन सा व्यक्ति जुड़ा है?
Ans. विनोद धाम
Q. सीडी रोम विषय को पढ़ने में किसकी जरूरत होती है?
Ans. लेसर किरण
Q. पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है?
Ans. निर्वात ट्यूब
Q. सीपीयू का पूरा रूप है
Ans. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
आज इस आर्टिकल में हमने आपको कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी – SSC Computer Related Question Hindi computer se jude swaal, computer ka aavishkar cd ki full form computer kya hai के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments