आज इस आर्टिकल में हम आपको पर्यावरण रसायन – SSC Science Important Question के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
Q. विज्ञापन साइन बोर्डो और सजावटी बतीयों में आमतौर पर प्रयुक्त की जाने वाली गैस है
Ans. निओन
Q. वायु में नाइट्रोजन गैस के लिए प्रतिष्ठापित निष्क्रिय गैस कौन सी है, जिसका प्रयोग गहरे समुंद्र में गोताखोरों द्वारा किया जाता है?
Ans. क्रिपटेन
Q. ओजोन परत के अवक्षय मुख्यतः किस कारण से होता है?
Ans. क्लोरोफ्लोरो कार्बन
Q. सीमापार प्रदूषण या अम्ल वर्षा का कारण है
Ans. नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
Q. क्लोरोफ्लोरो कार्बन अधिकतर कहां इस्तेमाल होते हैं?
Ans. रेफ्रिजरेटर में
Q. 5% जल वाले एथेनॉल को कहते हैं
Ans. परिशुद्ध अल्कोहल
Q. कार्बनिक अपशिष्ट की वायु की मौजूदगी में अपघटित करने की प्रक्रिया को कहते हैं
Ans. भस्मीकरण
Q. हरे कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है?
Ans. एथिलीन
Q. जल की कठोरता को सामान्य रूप से किसके संदर्भ में मापा जाता है?
Ans. कैल्शियम कार्बोनेट तुल्य
Q. किसका प्रयोग करके कठोर जल और मृदु जल की पहचान की जा सकती है?
Ans. साधारण साबुन
Q. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यतः जिम्मेदार वायुमंडलीय गैस कौन सी है?
Ans. कार्बन डाइऑक्साइड
Q. सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ है
Ans. कार्बन मोनोऑक्साइड
Q. किसके द्वारा जल के प्रदूषण को साफ करने में बायो-फिल्टर के रूप में पाइलोग्लोबोस प्रयुक्त किया जाता है
Ans. कैडमियम
Q. भारी जल से अभिप्राय है
Ans. वह जल जिसमें अधिकतम घनत्व होता है
Q. फ्लाई एस वातावरणीय प्रदूषण है जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है
Ans. थर्मल पावर प्लांट (संयंत्र)
Q. अम्ल वर्षा वायु में किसके अधिक के सांद्रण के कारण होती है?
Ans. SO2 और CO2
Q. सूक्ष्मजीवों द्वारा कार्बनिक यौगिक से एल्कोहल के उत्पादन को कहते हैं?
Ans. किण्वन
Q. जल का BOD मान बताता है
Ans. जैव रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
Q. जल के उपचार में ओजोनन की प्रक्रिया को कहते हैं
Ans. विसंक्रमण
Q. जल के उपचार में चारकोल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
Ans. अधिशोषक
Q. नाइट्रोजन और फास्फोरस की अधिक सांद्रता के कारण जल में क्या होता है?
Ans. क्षारकता
Q. प्रदूषकों के रूप में फिनोलेक्स को गंदे पानी में से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है?
Ans. अयन विनियम रेजिन तकनीक
Q. वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा मापी जाती है
Ans. आद्रता के रूप में
Q. जल के उपचार में फिटकरी का प्रयोग किस प्रक्रिया में मदद के लिए किया जाता है?
Ans. स्कंदन
Q. पानी से लोहा तथा मैगनीज किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं?
Ans. क्लोरीनीकरण
Q. गौण प्रदूषक का उदाहरण है
Ans. PAN
Q. समुद्र के जल का शोधन करने के लिए प्रयोग की जाने वाली भौतिक प्रणाली है
Ans. आसवन
Q. पेयजल में अवशिष्ट क्लोरीन की अनुमत सांद्रता मिलीग्राम/लीटर में है
Ans. 0.2
Q. अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योग किस कोटि में आते हैं?
Ans. लाल
Q. कौन सी कृषि रीतियां हमारे जल संसाधनों के प्रदूषण के लिए मूलतः उत्तरदाई रही है?
Ans. रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग, रासायनिक कीटनाशकों का अधिक प्रयोग है
Q. बड़े नगरों में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है
Ans. जीवाशम ईंधन का वहन
Q. पेय जल में ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
Ans. रोगाणुनाशक
Q. पेयजल में रोगाणुनाशक के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
Ans. क्लोरीन
Q. पर्यावरण में पौधा घर प्रभाव किसकी वृद्धि के कारण होता है?
Ans. कार्बन डाइऑक्साइड
Q. रेफ्रिजरेटर में शीतलन किसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है?
Ans. एक वाष्पशील द्रव के वाष्पित होने से
Q. कास्ठ स्प्रिट क्या होती है?
Ans. मेथिल एल्कोहल
Q. जल में कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण आ जाती है?
Ans. कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट
Q. कहां काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?]
Ans. कोयला खान
Q. भोपाल में गैस त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी?
Ans. मेथिल आइसोसाईनेट
Q. प्रशीतक फ्रेओंन है
Ans. डाईक्लोरो डाईफ्लोरो मीथेन
Q. भाप-अंगार गैस किसका मिश्रण होती है?
Ans. कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
Q. तंबाकू का धूआ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि उसमें होता है
Ans. निकोटिन
Q. एल्कोहली समूह की पहचान की जा सकती है
Ans. FeCL3 परीक्षण द्वारा
Q. कठोर जल में कैल्शियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को कहते हैं
Ans. जल मृदूकरण
Q. वायुमंडल में ओजोन ह्रास मुख्यतया किया जाता है
Ans. क्लोरोफ्लोरो कार्बन द्वारा
Q. बैटरी में किस एक अम्ल का प्रयोग किया जाता है?
Ans. सल्फ्यूरिक अमल
Q. सिगरेट के धुएं का मुख्य प्रदूषक क्या है?
Ans. कार्बन मोनोऑक्साइड और निकोटीन
Q. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें
Ans. सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
Q. वायुमंडल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस है
Ans. ऑर्गन
Q. वायु का मुख्य घटक है
Ans. नाइट्रोजन
Q. एथिल एल्कोहल का समावयवी है
Ans. डाईमेथिल ईथर
Q. शर्करा या मंड के किण्वन से प्राप्त होता है?
Ans. एथेनाल
Q. हाइड्रोक्सी समूह वाला कार्बनिक अम्ल है
Ans. कार्बोलिक अम्ल
Q. सुगर से एल्कोहल में रूपांतरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
Ans. किण्वन
Q. प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य किस अपशिष्ट को नदियों में विसर्जन को कम करना है?
Ans. ऑक्सीजन-ह्रासक
Q. प्रकृति में परिस्थितिकी तंत्र किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है?
Ans. नाइट्रोजन
Q. एथेनॉल को विकृत करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans. मेथिल एल्कोहल
Q. तापीय विद्युत केंद्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक है
Ans. SO2
Q. सिरके का मुख्य अंग होता है
Ans. ऐसीटिक अम्ल
आज इस आर्टिकल में हमने आपको पर्यावरण रसायन – SSC Science Important Question, एसएससी क्वेश्चन, ssc cgl paper, ssc practice set, ssc model paper, ssc paper important question के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…