G.KTechnical

कंप्यूटर GK से जुड़े सवाल और उनके जवाब

आज इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर GK से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है.

Contents show

कंप्यूटर GK से जुड़े सवाल और उनके जवाब

अनुप्रयोगों के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार होते हैं-

एनालाग  कंप्यूटर, डिजिटल कंप्यूटर, हाईब्रिड कंप्यूटर।

आकार के आधार पर कंप्यूटरों की श्रेणियां हो सकती है-

माइक्रो कंप्यूटर, वर्कस्टेशन, मिनी कंप्यूटर

आकार के आधार पर कंप्यूटरों की श्रेणियां हो सकती है-

माइक्रो कंप्यूटर, वर्कस्टेशन, मिनी कंप्यूटर।

पर्सनल कंप्यूटर के मुख्य भाग हैं?

माइक्रोप्रोसेसर, मॉनिटर

पर्सनल कंप्यूटर के मुख्य भाग नहीं है-

स्पीकर, प्रिंटर

कौनसी इनपुट इकाई नहीं है?

स्पीकर

कौन सी इनपुट इकाई नहीं है?

मॉनिटर

कौनसे कंप्यूटर के सहायक उपकरण है?

प्रिंटर, मोडम, स्पीकर

कौनसे कंप्यूटर के सहायक उपकरण है?

प्रिंटर, मॉडम, स्पीकर

कौनसे कंप्यूटर के सहायक उपकरण है?

प्रिंटर व मॉडम, स्पीकर व ग्राफिक टेबलेट, लाइच पेन

सी. पी. यू.

निर्देश के अनुसार डाटा पर क्रिया या प्रोसेसिंग का कार्य करता है, परिचय को आउटपुट यूनिट मोनिटर या स्क्रीन पर भेज देता है।

कंप्यूटर का इनपुट यूनिट है-

की-बोर्ड, माउस

कंप्यूटर का आउटपुट यूनिट है

मॉनिटर, प्रिंटर

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट सी.पी.यू. के मुख्य भाग हैं-

कंट्रोल यूनिट, ए.एल.यू.

ए.एल.यू. है-

कंप्यूटर की वह इकाई जहां सभी प्रकार की गणना की जा सकती है, अर्थमैटिक एंड लॉजिकल यूनिट।

कंप्यूटर से स्मृति है-

किसी भी निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को संचित करके रखना

कंप्यूटर स्मृति है-

कंप्यूटर के सी.पी.यू. में होने वाली समस्त क्रियायें सर्वप्रथम स्मृति में जाती है

कंप्यूटर स्मृति है-

महत्वपूर्ण भाग है जहां डाटा सूचना और प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान स्थित रहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध होते हैं।

इनपुट युक्ति

की-बोर्ड एंव माउस

इनपुट युक्ति

जिसके द्वारा आंकड़े एवं निर्देश कंप्यूटर में प्रवेश करते हैं।

आउटपुट युक्ति-

मुख्य रूप से स्क्रीन एवं प्रिंटर इसका उदाहरण है

संचित युक्ति है

यह कंप्यूटर में स्थायी तौर पर बहुत अधिक मात्रा में आंकड़ों को संचित करने की अनुमति प्रदान करता है-

संचित युक्ति है-

डिस्क ड्राइव, टेप ड्राइव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close