ScienceStudy Material

दाब से जुड़े सवाल और उनके जवाब

आज इस आर्टिकल में हम आपको दाब से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

दाब से जुड़े सवाल और उनके जवाब

दाब से जुड़े सवाल और उनके जवाब
दाब से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहते है?

Ans. दाब

Q. दाब का S.I मात्रक क्या है?

Ans. न्यूटन/मीटर^2 या पास्कल

Q. दाब किस प्रकार की राशि है?

Ans. आदिश राशिपर

Q. वह दाब जो पारे के 76 सेमी लंबे कालम द्वारा 0०C पर 45० आक्षांश समुन्द्रततल पर लगाया जाता है क्या कहलाता है?

Ans. वायमंडलीय दाब

Q. वायमंडलीय दाब का S.I मात्रक क्या है?

Ans. बार

Q. 1 बार कितने न्यूटन/मी^2 के तुल्य होता है?

Ans. 10^5 न्यूटन/मीटर^2

Q. पृथ्वी की सतह से उपर जाने पर वायमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans. कम होता जाता है

Q. पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई का क्या कारण है?

Ans. वायुमंडलीय दाब की कमी

Q. वायुयान में बैठे यात्री के फाउंटेन पैन से स्याही रिसने का क्या संकेत देता है?

Ans. वायुमंडलीय दाब की कमी

Q. वायुमंडलीय दाब को किस यंत्र से मापते है?

Ans. बैरोमीटर

Q. यदि आचनक बैरोमीटर का पाठ्यांक गिर जाता है तो यह क्या संकेत देता है?

Ans. आँधी आने की संभावना

Q. यदि बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे-धीरे गिरता है तो संभावना होगी।

Ans. वर्षा होने की संभावना

Q. यदि बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे-धीरे उपर चढ़ता है तो क्या संभावना होगी।

Ans. दिन साफ रहने की संभावना

Q. द्रव के अणुओं द्वारा बर्तन की दीवार अथवा तली के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहते है?

Ans. द्रव का दाब

Q. द्रव के दाब की गन्ना किस सूत्र से की जाती है?

Ans. P=hdg
 h= द्रव की ऊंचाई
d= द्रव का घनत्व
g= गुरुत्वीय त्वरण

Q. स्थिर द्रव में एक ही शक्ति स्थल में स्थित सभी बिंदुओं पर दाब किस प्रकार का होता है?

Ans. सामान

Q. द्रव के भीतर किसी बिंदु पर दाग स्वतंत्रता से किस के अनुक्रमानुपाती होता है?

Ans. बिंदु की गहराई के

Q. किसी बिंदु पर द्रव का दाब किस पर निर्भर करता है?

Ans. द्रव के घनत्व पर

Q. पास्कल का नियम किससे संबंधित है?

Ans. द्रव-दाब से

Q. पास्कल के नियम पर आधारित यंत्र कौन से हैं?

Ans. हाइड्रोलिक लिफ्ट, हाइड्रोलिक प्रेस, हाइड्रोलिक ब्रेक

Q. द्रव का दाब किस पर निर्भर नहीं करता है?

Ans. उस पात्र के आकार या कृति पर जिसमें द्रव रखा जाता है

Q. गर्म करने पर जिन पदार्थों का आयतन बढता है दाब बढ़ाने पर उस उनके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans. गलनांक बढ़ जाता है

Q. गर्म करने पर जिन पदार्थों का आयतन घट जाता है दाब बढ़ाने पर उनके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans. गलनांक कम हो जाता है

Q. सभी द्रवों के क्वथनांक पर बाद का क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans. क्वथनांक बढ़ जाता है

Q. द्रव का घनत्व किस यंत्र में मापा जाता है?

Ans. हाइड्रोमीटर

Q. दूध की शुद्धता की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है?

Ans. लैक्टोमीटर द्वारा

Q. पानी की भरी बोतल में सबसे अधिक दाब कहां होगा?

Ans. बोतल की पिंदी पर

Q. ब्रिटिश थर्मल यूनिट कितने कैलोरी के तुल्य होता है?

Ans. 252 केलोरी

आज इस आर्टिकल में हमने आपको दाब से जुड़े सवाल और उनके जवाब, संभावना, बैरोमीटर, वायुमंडलीय, न्यूटन, पास्कल, पहाड़ों, वर्षा होने की संभावना, गुरूत्वीय त्वरण के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close