आज इस आर्टिकल में हम आपको श्यानता से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

श्यानता से जुड़े सवाल और उनके जवाब

श्यानता से जुड़े सवाल और उनके जवाब
श्यानता से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. किसी द्रव्य गैस की दो क्रमागत परतों के बीच उनकी आपेक्षिक गति का विरोध करने वाले घर्षण बल को क्या कहते हैं?

Ans. श्यान बल

Q. तरल का वह गुण जिसके कारण तरल की विभिन्न परतों के मध्य आपेक्षिक गति का विरोध होता है क्या कहलाता है?

Ans. श्यानता

Q. समानता किस गुण है?

Ans. केवल धर्म तथा गैसों का

Q. अणुओं के मध्य लगने वाले किस बल के कारण धर्मों में समानता होती है?

Ans. संसंजन बल

तरंग से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. गैसों में श्यानता इसकी एक परत से दूसरी परत में किस कारण होती है?

Ans. अणुओं के स्थानांतरण के कारण

Q. गैसों में समानता किस की तुलना में बहुत कम होती है?

Ans. द्रवों की तुलना में

Q. एक आदर्श तरल की श्यानता कितनी होती है?

Ans. शून्य

Q. ताप बढ़ने पर द्रव की श्यानता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans. श्यानता घट जाती है

Q. ताप बढ़ने पर गैसों की श्यानता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans. श्यानता बढ़ जाती है

Q. किसी तरल की समानता को किसके द्वारा मापा जाता है?

Ans. श्यानता गुणांक

Q. किसी तरल की श्यानता का S.I मात्रक क्या है?

Ans. डेकाप्वाइज़ या प्वाजली (PI) या पास्कल सेकेंड (Pas) या (η) इटा

Q. जब कोई वस्तु किसी संयंत्रों में गिरती है तो प्रारंभ में उसका वेग बढ़ता जाता है किंतु कुछ समय के पश्चात वह नियत वेग से गिरती लगती गिरने लगती है इस नियत वेग को ही वस्तु का क्या कहते हैं?

Ans. सीमांत वेग

Q. सीमांत वेग की अवस्था में वस्तु पर कार्य करने वाले सभी वर्गों का योग कितना होता है?

Ans. शून्य

Q. सीमांत वेग किस के अनुक्रमानुपाती होता है?

Ans. वस्तु की त्रिज्या के

Q. धारा रेखीय प्रवाह है के महत्व को क्या कहते हैं?

Ans. क्रांतिक वेग

Q. यदि धर्म प्रवाह का वेग क्रांतिक वेग से कम होता है तो उसका प्रवाह है किस पर निर्भर करता है?

Ans. द्रव की श्यानता पर

Q. यदि धर्म प्रवाह का वेग उसके क्रांतिक वेग से अधिक होता है तो उसका प्रवाह है किस पर निर्भर करता है?

Ans. द्रव के घनत्व पर

Q. नली में द्रव के प्रवाह की दर को किस यंत्र द्वारा ज्ञात किया जाता है?

Ans. वेंटुरीमीटर

Q. जब कोई आदर्श द्रव किसी नदी में धारा रेखीय प्रवाह में बहता है तो उसके मार्ग के प्रत्येक बिंदु पर उसके एकांक आयतन की कुल ऊर्जा दाब ऊर्जा गतिज ऊर्जा एवं स्थितिज ऊर्जा का योग नियत रहता है इस प्रेमी को किस नाम से जाना जाता है

Ans. बरनौली का प्रमेय

आज इस आर्टिकल में हमने आपको श्यानता से जुड़े सवाल और उनके जवाब, श्यानता , अणुओं, तरल, ईटा, शून्य, तरल, श्यान बल, गुणांक, बरनौली का प्रमेय, घनत्व, संसजक बल के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *